LATEST ARTICLES

June 2024 New Rules: 1 जून से बदल गए ये नियम, तुरंत पढ़ लें

0
हर नए महीने में कई बदलाव किए जाते हैं। इसी के तहत जून महीनें में भी कई नियम बदलने वाले हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। आइए जानते हैं एक जून से कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं?

1 गैस सिलेंडर के दाम 72 रुपए तक घटे- Gas cylinder price Changed

1 जून से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 72 रुपए तक घटा दिए गए हैं। दिल्ली में दाम अब 69.50 रुपए घटकर 1676 रुपए हो गए हैं। पहले ये 1,745.50 रुपए में मिल रहा था। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803 रुपए का मिल रहा है।

ड्राइविंग लाइसेंस के नियम में बदलाव- Driving licence new rules

1 जून से नए परिवहन नियम लागू हो रहे हैं। एक जून से आप सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। इससे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने के लिए आरटीओ का चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी।

ट्रैफिक नियम में बदलाव

नए यातायात नियमों के तहत ट्रैफिक नियमों को और कड़ा किया जा रहा है। 18 साल से कम उम्र के लोगों पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने या उनके वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
फ्री में करें आधारा कार्ड अपडेट
अगर आपने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो 14 जून तक आप ऐसा फ्री में कर सकते हैं। यूआईडीएआई पोर्टल पर 14 जून 2024 तक आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया मुफ्त है
पैन-आधार को फौरन करें लिंक
अगर आपने अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है तो आज से ज्यादा TDS कटेगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स से 31 मई से पहले पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने को कहा था। पैन को आधार से लिंक करने पर अभी 1000 रुपए की फीस लग रही है।
तीन साल से लेनदेन न होने वाले खाते होंगे बंद
अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है और आपने 3 साल से ज्यादा समय से उसमें कोई लेनदेन नहीं किया है तो वह अकाउंट बंद हो जाएगा।

मिर्जापुर में हाहाकार, चुनाव ड्यूटी के लिए गए 6 होमगार्ड्स की मौत

यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इस बीच मिर्जापुर से हैरान करने वाली खबर आई है। यहां 1 जून को होने वाले चुनाव की ड्यूटी के लिए आए 6 होमगार्ड्स की मौत हो गई। कहा जा रहा है, भीषण गर्मी और लू की वजह से इन होमगार्डों की मौत हुई। मिर्जापुर का तापमान 47 डिग्री पहुंच गया है।

18 होमगार्ड ट्रामा सेंटर में भर्ती

बताया जा रहा है कि मिर्जापुर में चुनावी ड्यूटी करने आए 25 होमगार्ड पोलिंग पार्टी रवाना होने से पहले पॉलिटेक्निक मैदान पहुंचे। अचानक इनमें से कई की तबीयत खराब होने लगी। सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 6 होमगार्डों सहित 9 लोगों ने दम तोड़ दिया। 18 होमगार्डों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर्स का कहना है, जब इन जवानों को इलाज के लिए लाया गया था उस वक्त सभी को तेज बुखार था। ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ था। अंदेशा है कि इन जवानों की मौत भीषण गर्मी की वजह से हुई है। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने जानकारी देते हुये बताया कि 6 होमगार्डो की दुखद मृत्यु हुई है। इन मृतक होमगार्ड जवानो में दो जनपद गोण्डा के, एक प्रयागराज, एक बस्ती, एक कौशाम्बी और एक जनपद मीरजापुर के रहने वाले हैं। इनकी बाडियों को पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है इनके परिवारजनों को तत्काल सूचना दे दी गई है।

गर्मी-हीटवेव से बचने के लिए क्या करें

  • -गर्मी के संपर्क में आने से बचे
  • -खूब पानी पिएं
  • -प्यास न लगी हो तब भी पानी पिएं
  • -हल्के रंग के पसीना सोखने वाले सूती वस्त्र पहनें
  • -घर से बाहर निकलते समय धूप के चश्मे, छाता, टोप यानी हैट व चप्पल का प्रयोग करें
  • -लू से प्रभावित व्यक्ति/ महिला को छाया में लिटाकर सूती गीले कपडे से पोंछे अथवा नहलायें तथा जल्दी चिकित्सक से सम्पर्क करें
  • –यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखें. कच्ची प्याज खाएं और ऊपरी जेब में भी रखें.
  • -हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट कैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सरदर्द, उबकाई, पसीना आना, बेहोशी आदि को पहचानें. यदि बेहोशी या बीमारी अनुभव करते है तो तुरन्त चिकित्सकीय सलाह लें

गर्मी-लू पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली

यूपी में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गर्मी की वजह से चल रही लू से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। वहीं प्रदेश में भीषण गर्मी-लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम योगी ने हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
  • सीएम योगी साफ कहा है कि गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। ट्रांसफार्मर जलने-तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए।
  • सभी नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं। बाजार में, मुख्य मार्गों पर भी जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो।
  • इस कार्य में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए।

हीटवेव से बचाव के ल‍िए लोगों को करें जागरुक

सीएम योगी ने कहा कि हीटवेव के लक्षणों और उससे बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया जाए। बीमारी की स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाए।

Bhadohi News: भदोही में अंधाधुंध गोलीबारी, भारी बवाल, फोर्स तैनात

Bhadohi News: भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के शुकुलपुर हरिहरपुर गांव में गुरुवार की देर रात रंजिश में दो युवकों को गोली मार दी गई। पुलिस ने दोनों को अस्पताल लेकर गई। जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

क्या है मामला? Bhadohi News

भदोही पुलिस के अनुसार हरिहरपुर शुकुलपुर में पट्टीदारी विवाद व रंजिश को लेकर एक पक्ष के पंकज शुक्ला आदि ने दूसरे पक्ष के शेषधर शुक्ला (48) पुत्र रामअच्छेवर, राकेश शुक्ला (35) पुत्र राममूर्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायलों को तत्काल ईलाज के लिए जिला अस्पताल ज्ञानपुर भेजा गया। जहां चिकित्सकों द्वारा शेषधर को मृत घोषित कर दिया गया। Bhadohi News

घटना की गहनता से जांच जारीं

घटना की खबर मिलते ही एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन फोर्स के साथ गांव में पहुंचीं। पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी, स्वाट व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की गहनता से जांच की जा रही है। Bhadohi News

सात लोग हिरासत में

इस मामले को लेकर पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है। सुरक्षा को लेकर गांव में फोर्स तैनात की गई है। Bhadohi News

ध्यान मुद्रा में बैठे पीएम मोदी, अगले 45 घंटे नहीं खाएंगे अन्न

0
लोकसभा का चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान करने पहुंच गए हैं। पीएम मोदी यहां अगले 45 घंटे, यानी वे 1 जून तक ध्यानमग्न रहेंगे। मोदी उसी जगह ध्यान कर रहे हैं, जहां 1892 में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। PM MODI MEDITATION PHOTOS

45 घंटे मौन रहेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी का ध्यान 30 मई को शाम 6:45 बजे शुरू हो गया है। अब 45 घंटे ध्यान करेंगे। इन 45 घंटों तक उनका आहार केवल नारियल पानी, अंगूर का रस और अन्य तरल पदार्थ होगा। वह ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकलेंगे और मौन रहेंगे।

1892 में यहीं साधना में लीन हुए थे विवेकानंद

कहा जाता है कि ज्ञान की खोज में स्वामी विवेकानंद चार वर्षों तक देश भर में घूमते रहे फिर जाकर कन्याकुमारी में उन्हें एक साधना करने की उपयुक्त जगह मिली। यहीं पर उन्होंने अपने जीवन दर्शन को एक रूप दिया। इस स्थान का पौराणिक महत्व भी है। कहा जाता है कि देवी पार्वती ने इसी स्थान पर एक पैर पर खड़े होकर भगवान शिव का इंतजार किया था

Jammu Kashmir News : जम्मू में भयानक हादसा, यूपी के 21 लोगों की मौत

0
जम्मू के अखनूर में तीर्थयात्रियों (jammu acch) को ले जा रही एक बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। 40 लोग घायल हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। घायलों को जम्मू के अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में यूपी के 90 लोग सवार पुलिस के अनुसार बस में उत्तर प्रदेश के हाथरस के करीब 90 लोग सवार थे। हाथरस से शिव खोरी जा रहे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।

Monsoon Rain : कब आएगा मानसून? जानें

0
Monsoon Rain – देशभर में भीषण गर्मी से हाल बेहाल हो चुका है। वहीं प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल देशभर में सामान्य से अधिक मानसून की बारिश होने की संभावना है।

यूपी में कब होगी बारिश?

उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं, लेकिर बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ ही दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं।

दिल्ली-यूपी में कितनी होगी बारिश – Monsoon Rain

  • IMD के अनुसार जून से सितंबर के बीच बारिश का औसत 106 प्रतिशत होने की संभावना है।
  • दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब औऱ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश होने के आसार हैं।

इन राज्यों में कम बारिश का अनुमान

राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और ओडिशा में इस साल कम बारिश होने का अनुमान है।

कहां पहुंचा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिण और पूर्व मध्य के अधिकतर हिस्सों तक बढ़ गया है। अगले पांच दिनों में मानसून दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में पहुंच सकता है। Monsoon Rain

राजा भैया की पार्टी का अखिलेश को समर्थन का ऐलान

उत्तर प्रदेश के 27 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने बाकी हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल इन सीटों पर जीतने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। इन सबके बीच बीजेपी के लिए एक टेंशन वाली खबर आई है। दरअसल यूपी में राजा भैया की पार्टी ने सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। पार्टी के प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष राम अचल वर्मा ने कहा- कल हजारों कार्यकर्ता अखिलेश यादव की जनसभा में शामिल होंगे।

अनुप्रिया पटेल के बयान से चिढ़ गए राजा भैया

18  मई को बीजेपी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कुंडा में रैली की थी। इसमें उन्होंने कहा था- कोई भी राजा लोकतंत्र में रानी के पेट से पैदा नहीं होता। वह EVM से पैदा होता है। कुंडा किसी की जागीर नहीं। यह कुंडा की जनता ने बता दिया। देश संविधान से चलता है, न कि किसी हुकूमत से।

राजा भैया का पलटवार

अनुप्रिया के बयान पर पलटवार करते हुए राजा भैया ने कहा था- EVM से राजा नहीं, जनप्रतिनिधि पैदा होता है। अगर, EVM से पैदा होने वाले लोग खुद को राजा मान लेंगे  तो लोकतंत्र की मूल भावना ही हार जाएगी।

Bhadohi: इस गांव में DM के समझाने पर भी मतदान करने को तैयार नहीं लोग

Bhadohi News: भदोही में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। इसको लेकर प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार जोरो-शोरों से किया जा रहा है। वहीं इन सबके बीच जिले में एक गांव में अलग माहौल बन गया है। दुर्गागंज अभोली ब्लॉक में पूरे गांव वालों ने तय कर लिया है कि इस बार मतदान नहीं करेंगे। गांव वालों का कहना है कि रेलवे फाटक की मांग कई वर्षों से की जा रही है। लेकिन कोई आश्वासन न होने से इस बार ग्रामीणों ने कड़ा कदम अपनाया है। जिसमें मतदान बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। bhadohi news today

डीएम की भी बात मानने से इनकार

इसको लेकर प्रशासन काफी अलर्ट मोड में दिख रहा है। जिसके क्रम में भदोही जिलाधिकारी विशाल सिंह, एडीएम कुमार वीरेंद्र मौर्य, एसडीम शिव प्रकाश यादव ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। डीएम विशाल सिंह ने कहा कि यह आप लोगों की मांग सही है। लेकिन यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। आप लोग इसके लिए प्रार्थना पत्र दीजिए। जिसको मैं शासन को भेजूंगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल मिश्रा ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि मतदान हो। लेकिन गांव के लोग इतने आक्रोशित हैं।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत!

0
ईरान से बड़ी खबर आ रही है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को एक हादसे का शिकार हो गया। हेलीकॉप्टर का मलबा अजरबैजान की पहाड़ियों में मिल गया है। इसमें सवार राष्ट्रपति रईसी और ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग अब नहीं मिले हैं। ऐसे में इनके जिंदा बचे होने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। हेलिकॉप्टर रविवार शाम 7.30 बजे अजरबैजान के पास लापता हो गया था। रातभर से इसकी तलाश की जा रही थी। सर्च अभियान के दौरान 3 बचावकर्मी गायब हो गए हैं। जिस इलाके में ये हादसा हुआ है वहां भारी बारिश, कोहरा और ठंड है।