गांव में रहते हैं तो तुरंत डाउनलोड कर लें ये एप

Gram Panchayat Budget: एक समय था जब गांव में ठीक से काम नहीं होने पर सरपंच (प्रधान) से आप पूछते थे तो जवाब मिलता था कि बजट नहीं है क्या करें? या काम तो करवा ही देंगे, लेकिन पैसा ही नहीं मिल रहा है। अब ऐसे प्रधानों के लिए चिंताजनक खबर है। क्योंकि अब आप अपने घर पर बैठे अपने मोबाइल फोन से जान सकेंगे कि किस काम के लिए कितना पैसा आया है और कुल कितना बजट ग्राम पंचायत में आया है।

इतना ही नहीं आपकी ग्राम पंचायत में कोई सरकारी काम नहीं हो रहा है या किसी काम में आपको गड़बड़ी दिखती है तो ऐसे में अब आप अपनी ग्राम पंचायत के सारे काम, बजट, ग्राम पंचायत के बैंक खातों का बैलेंस तक चेक कर सकते हैं। यहां तक की इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। वो भी मिनटों में। Gram Panchayat Budget

दरअसल ये सब संभव है ‘मेरी पंचायत ऐप’ से। इसे खास तौर पर पंचायती राज मंत्रालय ने गांव से जुड़े लोगों के लिए तैयार किया है। मेरी पंचायत ऐप के जरिए किसी भी ग्राम पंचायत के काम और बजट की जानकारी ली जा सकती है। प्रधान के बैंक खातों का बैलेंस चेक कर सकते हैं। अपनी या किसी दूसरी ग्राम पंचायत के पहले के कामों की भी जानकारी ले सकते हैं। किसी भी ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के मोबाइल नंबर और ईमेल पूरा पता मालूम कर सकते हैं। इस एप से आप मिनटों में शिकायत भी कर सकते हैं।

कैसे चलाएं एप

  • इस एप को चलाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। वहां ‘मेरी पंचायत ऐप’ सर्च करके डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड के बाद अपना क्षेत्र चुनें। इसके लिए Search By State & District पर क्लिक करें।
  • अब अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करके “Set My Panchayat” पर क्लिक करें
  • अब आपको चार अंको का एक MPIN बनाना होगा। इसके बाद आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा। इसमें शिकायत के लिए Register Complaint और किसी बजट की जानकारी के लिए Punchayat Fund ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

 

यूपी: प्रधान को पद से हटाने का तरीका

गांव प्रधान के पास कितना पैसा आया कैसे चेक करें?

NEET-PG परीक्षा की तारीख में बदलाव

NEET-PG EXAM : लोकसभा चुनाव का असर कई बड़ी परीक्षाओं पर पड़ा है। यही कारण है कि कई परीक्षाओं की तारीख बदल गई है। इस कड़ी में नीट पीजी की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पहले सात जुलाई को होनी थी अब इसे 23 जून को आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है।

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि NEET PG के लिए पात्र बनने के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तारीख अपरिवर्तित रहेगी। यह तारीख 15 अगस्त है। आयोग ने यह भी बताया है कि परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। वहीं शैक्षणिक सत्र 16 सितंबर से शुरू होगा। NEET-PG EXAM 2024 date postponed

NEET PG Exam date 2024 preponed
NEET PG Exam date 2024 preponed

इन परीक्षाओं की भी बदली तारीख

इस बीच, श्रेष्ठा नेट्स-2024 (SHRESHTA (NETS) की परीक्षा अब 11 मई, 2024 को होगी। इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने 12 मार्च, 2024 को सार्वजनिक सूचना जारी कर बताया था कि भारत के कुछ राज्यों में चुनावों के कारण 24 मई, 2024 को परीक्षा होगी। चुनाव के कारण अब श्रेष्ठा 2024 परीक्षा 11 मई, 2024 को ही कराई जाएगी।

सपा की एक और लिस्ट जारी, इस सीट से प्रत्याशी चेंज

लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 6 नाम हैं। संभल से शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, पीलीभीत से पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद और घोसी से राजीव राय को टिकट दिया है।

वहीं गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से सपा ने कैंडिडेट बदल दिया है। यहां से राहुल अवाना को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह नागर को टिकट दिया था। सपा अब तक 46 प्रत्याशी का ऐलान कर चुकी है, जबकि एक सीट भदोही ममता बनर्जी की TMC को दी है। भदोही से ललितेश पति त्रिपाठी चुनावी मैदान में हैं। Loksabha Chunav

 

 

भदोही BREAKING: जिले में इन दवाओं की बिक्री पर लगी रोक

Bhadohi News : ज्ञानपुर आयुर्वेदिक दवाओं में भी जमकर मिलावट की जा रही है। जानी-मानी कंपनी की दवाएं भी प्रयोग लायक नहीं बची हैं। सैंपल फेल होने पर आयुर्वेद की चार दवाओं के बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

इसमें न्यू रिविल, बायना प्लस कैप्सूल, लिव-52 और विश्वास गुड हेल्थ आयुर्वेद दवाएं शामिल हैं। यह चारों दवाएं अधोमानक पाई गई। इसमें स्टेराइड एवं नकली दवाओं की मिलावट मिली।

निदेशक आयुर्वेद का पत्र आने पर क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सरोज शंकर राम ने जिले में इसके बेचने पर रोक लगा दिया।

 

छात्र ने बोर्ड एग्जाम में लिखा- शादी टूट जाएगी, प्लीज सर, पास कर दीजीए

UP Board 10th 12th Result : यूपी बोर्ड की परीक्षा के बाद कांपियों की जांच शुरू हो गई है। अभी तक बिहार बोर्ड के बच्चों की तरफ से दिए गए जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहे थे। लेकिन अब यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के जवाब भी वायरल हो रहे हैं। बोर्ड एग्जाम की कॉपियां चेक करने वाले टीचरों को तरह-तरह के आंसर पढ़ने को मिल रहे हैं।

up board result latest update
up board result latest update

10वीं के एक छात्र ने भावुक संदेश लिखा, उसने लिखा कि मां बीमार रहती है, कड़ी मेहनत करके मुझे पढ़ा रही है, प्लीज सर मुझे पास कर देना, मेरे फेल होने का गम मेरी मां बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। वहीं एक 12 वीं की छात्रा ने लिखा कि मैं फेल नहीं होना चाहती, मेरे दादा बहुत बीमार हैं। अगर फेल हुई तो घर वाले मेरी शादी कर देंगे, मैं पढ़ना चाहती हूं।

कोई स्टूडेंट कॉपी में गाना लिखे हुए है तो कोई चुटकुले। वही कुछ स्टूडेंट्स अपनी सोशल मीडिया की ID लिखकर आये हैं। इसके अलावा तमाम बच्चे अपनी अपनी परेशानियां लिखकर पास करने का मैसेज लिखे हुए हैं। UP Board 10th 12th Result

इतना ही नहीं अलीगढ़ के रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में उत्तर पुस्तिकाओं को जांचते समय 19 मार्च को पन्नों के बीच में 200 से लेकर 500 रुपये के नोट निकले

up board result 2024 latest update
up board result 2024 latest update

मानव भूगोल क्या है? लिखा- मोदी और नीतीश

इससे पहले बिहार की कुछ कॉपियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इसी में से एक प्रश्न में मानव भूगोल के बारे में पूछा गया था। तो इसपर एक छात्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिख दिया था।

bihar board result
bihar board result

इसके अलावा एक केमिस्ट्री का सवाल जिसमें पूछा गया था कि ‘ओमीय और अनओमीय प्रतिरोध क्या होता है?’ जिसके जवाब में लिखा गया है कि प्यार जल्दी नहीं होता है, लेकिन जब होता है तो जबरदस्त होता है, इसे ओमीय कहते हैं। छात्रा ने आगे लिखा कि जो मेरी कॉपी चेक करेगा, प्लीज, आप मुझे बहुत अच्छे मार्क्स देंगे। जिससे मैं और साहसी लड़की बनूंगी। आप नहीं जानते कि मेरे सिर पर चोट लगने के चलते मैं ठीक ढ़ग से पढ़ नहीं पाई हूं।

bihar board result
bihar board result

यूपी में दिल दहला देने वाली घटना!

0

यूपी के बदायूं से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगलवार देर शाम को एक सिरफिरे नाई जावेद ने छत पर खेल रहे बालक आयुष व उसके भाई अहान की हत्या कर दी। दोनों की गर्दन चाकू से काटी, सीने और पेट में ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। चीख सुनकर बालकों का तीसरा भाई पीयूष छत पर आया तो उसे भी घायल कर दिया।

आरोपी का एनकाउंटर

घटना के पूरे इलाके में बवाल मच गया। लोगों ने जावेद के दुकान में आग लगा दी। माहौल बिगड़ता देख पुलिस भी एक्शन में आ गई। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया गया और इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की, जिसमें अपराधी की मौके पर मौत हो गई।

दो बच्‍चों की हत्‍या के बाद बदायूं में तनाव व्‍याप्‍त हो गया और आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए। गुस्‍साए लोगों ने जमकर हंगामा और जगह-जगह आगजनी की। घटना की गंभीरता को देखते हुए बदायूं में भारी संख्‍या में पुलिस बल को तैनात किया गया।

बदांयू के डीएम मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस ने दोनों बच्‍चों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

भदोही DM ने किया राजनीतिक दलों के साथ EVM मशीनों के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

भदोही 19 मार्च 2024: जिलाधिकारी विशाल सिंह (Bhadohi DM) ने लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आज EVM मशीनों के 393- ज्ञानपुर स्ट्रांग रूम को विभिन्न राष्ट्रीय व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा मशीनों का अवलोकन किया गया। इस दौरान स्ट्रांग रूम खोलने से लेकर पुनः सील करने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई। सभी प्रतिनिधियों ने निरीक्षण के उपरांत संतोष व्यक्त किया।
bhadohi loksabha chunav news
Bhadohi DM
इस दौरान जिलाधिकारी ने मशीनों के सुरक्षित परिवहन और उनके रख-रखाव को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित करने हेतु ईवीएम प्रभारी को जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों के संदर्भ में राजनीतिक दलों के साथ संवाद बनाए रखें। उन्होंने राजनीतिक दलों से भी सहयोग का अनुरोध किया। उन्होंने गार्ड रजिस्टर्ड सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देशित संबंधितों को दिए l
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित

UP Election Date: यूपी में किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान

Samachar UP। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों (UP Election Date) के बारे में भी स्पष्ट हो गया है। लोकसभा चुनाव के लिए सात चरण में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में सात चरण में मतदान होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।

UP Election Date

पहला चरण (19 अप्रैल) में आठ सीट पर मतदान: (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत)
दूसरा चरण (26 अप्रैल) में आठ सीट पर मतदान: (अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा)
तीसरा चरण (सात मई) में दस सीट पर मतदान: (संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली)
चौथा चरण (13 मई) में 13 सीट पर मतदान: (शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा,  कन्नौज,  कानपुर,  अकबरपुर,  बहराइच)

पांचवें चरण (20 मई) में 14 सीट पर मतदान (मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा)
छठवें चरण (25 मई) में 14 सीट पर मतदान: (सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डोमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही)

सातवें चरण (एक जून) में 13 सीटों पर मतदान: (महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रोबर्ट्सगंज)

निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा करने के बाद सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए। हालांकि, एनडीए में गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। जबकि इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच बात बन गई है।

भदोही में एनकाउंटर!

औराई कोतवाली के पुरुषोत्तमपुर गांव में LLB छात्र अमित हत्याकांड में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद हत्या में इस्तेमाल पिस्टल की बरामदगी के लिए उसे लेकर उक्त स्थान पर पुलिस पहुंची, जहां आरोपी ने पिस्टल उठाकर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली चलाई। उसे इलाज के लिए औराई सीएचसी में पहुंचाया गया है।

 

एएसपी तेजबीर सिंह ने बताया कि अमित हत्याकांड में फरार चल रहे तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पिस्टल की बरामदगी के लिए लेकर आया गया था। जहां उसने झाड़ी से पिस्टल निकालकर पुलिस पर ही फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। औराई में उसका उपचार चल रहा है।

गौरतलब है कि बीते सोमवार को LLB छात्र अमित की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में पुलिस ने बीते बुधवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सोने की तस्करी को लेकर हत्या करने की बात सामने आई थी।

 

मालदीव vs लक्षद्वीप: एक फोटो ने पूरे देश का सिस्टम हिला दिया

ग्रेजुएशन के दौरान पढ़ाया गया था कि एक फोटो 1000 शब्द के बराबर होते हैं, लेकिन एक फोटो कैसे एक देश का पूरा सिस्टम हिला सकता है आज पता चला। यह फोटो किसी और की नहीं बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी की है।

4 जनवरी को पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही उन्होंने देशवासियों से अपील की विदेशी द्वीप घूमने की जगह एक बार लक्षद्वीप भी आएं। पीएम मोदी के इस पोस्ट से लक्षद्वीप से 750 किमी दूर बसा मालदीव में बवाल मच गया।

मालदीव नेताओं को लगी मिर्ची

मालदीव के नेताओं को पीएम मोदी के इस अपील पर मिर्ची लग गई। उन्होंने मालदीव से भारत का तुलना करने लगे। एक नेता ने लिखा कि मालदीव में जो सुविधा दी जाती है वह लक्षद्वीप में कैसे दे पाएगें। वहीं मालदीव सरकार की मंत्री ने हद पार करते हुए पीएम मोदी पर अपमानजक टिप्पणी कर दी। उन्होंने पीएम मोदी जोकर और कठपुतली करार दिया।

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ वॉर

इसके बाद भारत में सोशल मीडिया पर वॉर छिड़ गया। सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा। लोग मालदीव का टिकट कैंसल करने लगे। जो आने वाले दिनों में मालदीव जाने वाले थे उन्होंने प्लान कैंसिल कर दिया।

धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि भारतीय सेलिब्रिटिज भी साथ आ गए। सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, सलमान खान, जॉन अब्राहम, टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, जैकलीन समेत तमाम सेलिब्रिटी ने मालदीव के नेताओं की आलोचना कर लक्षद्वीप जाने की बात कही। साथ ही लोगों से भी #ExploreIndianIslands की अपील की। इसका असर ये हुआ कि मालदीव सरकार ने तत्काल प्रभाव से माफी मांगते हुए तीन नेताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया।

पीएम मोदी की कूटनीतिक चाल

पूरा मामला अब शुरू से समझिए। दरअसल मामले की शुरुआत हुई मालदीव में नई सरकार बनने के बाद से। मोहम्मद मुइज्जू देश के नए राष्ट्रपति बने। मुइज्जू को चीन समर्थक राजनेता के रूप में देखा जाता है। चुनाव से पहले उन्होंने ‘इंडिया आउट’ का नारा दिया था।

सरकार बनते ही मुइज्जू ने सबसे पहले भारत के साथ हाइड्रोग्राफिक सर्वे समझौता रद्द कर दिया। इस समझौते के तहत भारत को मालदीव के क्षेत्रीय जल का हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने के साथ-साथ चट्टानों, लैगून, समुद्र तट और ज्वार के स्तर का अध्ययन और चार्ट बनाने की इजाजत मिली थी। साथ ही मालदीव सरकार भारत का विरोध करने लगी।

पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक

कुछ दिन तक मामला चलने के बाद 4 जनवरी को पीएम मोदी अचानक से लक्षद्वीप पहुंचे। वहां से उन्होंने समुद्र के बीच से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दिया और लोगों से लक्षद्वीप आने की अपील की। पहले तो लोगों को मामला कुछ समझ नहीं आया, लेकिन एक दिन के बाद अचानक से भूचाल मच गया।

लक्षद्वीप सर्च

पीएम मोदी की अपील से लोगों ने लक्षद्वीप सर्च करना शुरू कर दिया। गूगल पर अगले दो दिन तक सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला कीवर्ड लक्षद्वीप बन गया। धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ लिया। मालदीव में इसका विरोध होने लगा। भारतीय पर्यटक मालदीव से ज्यादा लक्षद्वीप को सर्च करने लगे।

लक्षद्वीप से मालदीव केवल 750 किमी की दूरी है। भारतीय पर्यटक ज्यादातर छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव का रुख करते हैं। मालदीव की GDP 30 प्रतिशत पर्यटन पर निर्भर है, जिसमें सबसे ज्यादा पर्यटक भारतीय होते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल करीब 2 लाख भारतीय पर्यटक मालदीव जाते हैं। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा लक्षद्वीप आने की अपील से मालदीव का टूरिजम सेक्टर डाउन होने लगा।

भारत बिना मालदीव कुछ नहीं

एक ही दिन में मालदीव से करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों ने होटल्स और फ्लाइट्स बुकिंग कैंसिल कर दी। मामला बिगड़ते देख वहां की विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने यहां तक कह दिया कि भारत हमारा सबसे अच्छा दोस्त है। जब कभी भी हमपर परेशानी आई है सबसे पहले भारत का साथ मिला है। कोरोना के दौरान भारत द्वारा मदद को भुलाया नहीं जा सकता।

मालदीव के विपक्षी नेताओं ने अपनी सरकार से साफ कह दिया कि यह देश भारत की मदद से बना और बिना उसकी मदद से नहीं चल सकता है। यहां तक कि इब्राहिम मोहम्मद सोलिह सरकार में विदेश मंत्री रहे अब्दुल्ला ने तो यह भी कह दिया कि भारत आजमाया हुआ मित्र है। हम अपना ही नुकसान कर रहे हैं।