Jammu Kashmir News : जम्मू में भयानक हादसा, यूपी के 21 लोगों की मौत

0

जम्मू के अखनूर में तीर्थयात्रियों (jammu acch) को ले जा रही एक बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई। 40 लोग घायल हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

घायलों को जम्मू के अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में यूपी के 90 लोग सवार

पुलिस के अनुसार बस में उत्तर प्रदेश के हाथरस के करीब 90 लोग सवार थे। हाथरस से शिव खोरी जा रहे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।

Monsoon Rain : कब आएगा मानसून? जानें

0

Monsoon Rain – देशभर में भीषण गर्मी से हाल बेहाल हो चुका है। वहीं प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल देशभर में सामान्य से अधिक मानसून की बारिश होने की संभावना है।

यूपी में कब होगी बारिश?

उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं, लेकिर बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ ही दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं।

दिल्ली-यूपी में कितनी होगी बारिश – Monsoon Rain

  • IMD के अनुसार जून से सितंबर के बीच बारिश का औसत 106 प्रतिशत होने की संभावना है।
  • दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब औऱ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश होने के आसार हैं।

इन राज्यों में कम बारिश का अनुमान

राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और ओडिशा में इस साल कम बारिश होने का अनुमान है।

कहां पहुंचा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिण और पूर्व मध्य के अधिकतर हिस्सों तक बढ़ गया है। अगले पांच दिनों में मानसून दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में पहुंच सकता है। Monsoon Rain

राजा भैया की पार्टी का अखिलेश को समर्थन का ऐलान

उत्तर प्रदेश के 27 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने बाकी हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल इन सीटों पर जीतने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

इन सबके बीच बीजेपी के लिए एक टेंशन वाली खबर आई है। दरअसल यूपी में राजा भैया की पार्टी ने सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। पार्टी के प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष राम अचल वर्मा ने कहा- कल हजारों कार्यकर्ता अखिलेश यादव की जनसभा में शामिल होंगे।

अनुप्रिया पटेल के बयान से चिढ़ गए राजा भैया

18  मई को बीजेपी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कुंडा में रैली की थी। इसमें उन्होंने कहा था- कोई भी राजा लोकतंत्र में रानी के पेट से पैदा नहीं होता। वह EVM से पैदा होता है। कुंडा किसी की जागीर नहीं। यह कुंडा की जनता ने बता दिया। देश संविधान से चलता है, न कि किसी हुकूमत से।

राजा भैया का पलटवार

अनुप्रिया के बयान पर पलटवार करते हुए राजा भैया ने कहा था- EVM से राजा नहीं, जनप्रतिनिधि पैदा होता है। अगर, EVM से पैदा होने वाले लोग खुद को राजा मान लेंगे  तो लोकतंत्र की मूल भावना ही हार जाएगी।

Bhadohi: इस गांव में DM के समझाने पर भी मतदान करने को तैयार नहीं लोग

Bhadohi News: भदोही में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। इसको लेकर प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार जोरो-शोरों से किया जा रहा है। वहीं इन सबके बीच जिले में एक गांव में अलग माहौल बन गया है। दुर्गागंज अभोली ब्लॉक में पूरे गांव वालों ने तय कर लिया है कि इस बार मतदान नहीं करेंगे।

गांव वालों का कहना है कि रेलवे फाटक की मांग कई वर्षों से की जा रही है। लेकिन कोई आश्वासन न होने से इस बार ग्रामीणों ने कड़ा कदम अपनाया है। जिसमें मतदान बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

bhadohi news today

डीएम की भी बात मानने से इनकार

इसको लेकर प्रशासन काफी अलर्ट मोड में दिख रहा है। जिसके क्रम में भदोही जिलाधिकारी विशाल सिंह, एडीएम कुमार वीरेंद्र मौर्य, एसडीम शिव प्रकाश यादव ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। डीएम विशाल सिंह ने कहा कि यह आप लोगों की मांग सही है। लेकिन यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। आप लोग इसके लिए प्रार्थना पत्र दीजिए। जिसको मैं शासन को भेजूंगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल मिश्रा ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि मतदान हो। लेकिन गांव के लोग इतने आक्रोशित हैं।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत!

0

ईरान से बड़ी खबर आ रही है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को एक हादसे का शिकार हो गया। हेलीकॉप्टर का मलबा अजरबैजान की पहाड़ियों में मिल गया है।

इसमें सवार राष्ट्रपति रईसी और ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग अब नहीं मिले हैं। ऐसे में इनके जिंदा बचे होने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं।

हेलिकॉप्टर रविवार शाम 7.30 बजे अजरबैजान के पास लापता हो गया था। रातभर से इसकी तलाश की जा रही थी। सर्च अभियान के दौरान 3 बचावकर्मी गायब हो गए हैं। जिस इलाके में ये हादसा हुआ है वहां भारी बारिश, कोहरा और ठंड है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का एलान? जानें सच

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा (UP POLICE RE EXAM DATE) को लेकर एक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एव प्रोन्नति बोर्ड (UP POLICE RE EXAM DATE) की ओर से ये परीक्षा अब 29 और 30 जून को कराई जाएगी। हालांकि ये डेट फर्जी है।

वायरल नोटिस निकला फर्जी

UPPRB ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर जानकारी देते हु बताया कि सोशल मीडिया में परीक्षा संबंधित वायरल हो रही ये खबर पूरी तरह से फर्जी है। अभी तक परीक्षा को लेकर कोई नई डेट नहीं आई है। इसलिए सोशल मीडिया पर जारी हो रहा नोटिस फर्जी है।

Up police re exam date latest news

पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द

गौरतलब है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा इस साल 17 और 18 फरवरी के महीने में कराई गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन इसका पेपर लीक हो गया था। इसके बाद देश भर में अभ्यार्थियों का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला था। अभ्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यूपी सरकार ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था और 6 महीने में दोबारा परीक्षा कराने की बात कही थी।

Bhadohi: आरक्षी पति ने ही करंट लगा पत्नी को उतारा था मौत के घाट

Bhadohi News : भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के नारायण कालोनी में बीते 7 मई को पुलिस कॉन्स्टेबल रत्नेश कुमार की पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया था। अब एक हफ्ते बाद इस मामले सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

मृतका के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों द्वारा मृत्यु का कारण बिजली से करंट लगाकर हत्या करने और फंदे पर लटका दिया जाना अंकित किया गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद आरोपी पुलिसवाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसे सेवा से भी बर्खास्त कर दिया गया है. फिलहाल, आरोपी पति और उसकी मां को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

मृतका के पिता द्वारा आरोपी पति और ससुरालियों के विरुद्ध दहेज हत्या और प्रताड़ना के संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिए गए थे।

PM मोदी ने भरा नामांकन का पर्चा, आज का दिन है बेहद खास, जानें

पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल हुए।

 

पीएम मोदी आज सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने 20 मिनट गंगा पूजन किया। इसके बाद आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर पहुंचे। वहां पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी नामांकन स्थल पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने आज ही क्यों किया नामांकन

बता दें, आज गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य का संयोग है। इसके साथ रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन किया है।

भदोही BREAKING: सांसद रमेश बिंद सपा से लड़ेंगे चुनाव

भदोही से सांसद रमेश चंद्र बिंद ने बीजेपी का साथ छोड़कर सपा का दामन थाम लिया है। अब वह मिर्जापुर से सांसदी का चुनाव लड़ेंगे। सपा ने राजेंद्र एस. बिंद का टिकट काटकर रमेश बिंद को टिकट देने का एलान किया है।

बता दें, बीजेपी ने इस बार भदोही से रमेश बिंद का टिकट काट दिया था। उनकी जगह डॉ. विनोद बिंद को भदोही से चुनावी मैदान में उतारा है। टिकट कटने के बाद से ही रमेश बिंद पार्टी से नाराज चल रहे थे। पिछले कई दिनों से वह सपा के नेताओं के साथ संपर्क में थे।

1 जून को मिर्जापुर में होंगे मतदान

मिर्जापुर में 14 मई तक नामांकन फाइल करने की अंतिम तिथि है। वहीं 15 मई को नामांकन की जांच की जाएगी। इसके अलावा 17 मई तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि की घोषणा की गई है। इसके बाद एक जून को चुनाव होगा। चुनाव के बाद 4 जून को मतों की गिनती की जाएगी।

चुनाव के समय रोने लगते हैं पीएम मोदी: प्रियंका गांधी

महाराष्ट्र के नांदुरबार में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि मोदी खोखली बातें करते हैं और उनकी बातों में कोई वजन नहीं है।

चुनाव के समय रोने लगते हैं पीएम मोदी

प्रियंका ने आगे कहा कि पीएम मंच पर आते हैं चुनाव के समय और रोने लगते हैं बच्चे की तरह। कहते हैं मुझे गाली दी। अरे हिम्मत करिए मोदी जी, सार्वजनिक जीवन है। हिम्मत करिए। इंदिरा जी से सीखिये, उस दुर्गा रूपी महिला से सीखिए जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। उनसे सीखिए क्या होती है हिम्मत।

प्रियंका गांधी ने कहा- मोदी जी का सम्मान खोखला है, सिर्फ बोलने की बातें हैं, सिर्फ वोट लेने के लिए बातें हैं, कोई वजन नहीं है उनकी बातों में, कहते हैं मैं अकेला लड़ रहा हूं भ्रष्टाचार के खिलाफ। आप और अकेले, कैसे? सारी सत्ता आपके पास है, सारे साधन आपके पास हैं।