Saturday, September 7, 2024

PM मोदी ने भरा नामांकन का पर्चा, आज का दिन है बेहद खास, जानें

पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल हुए।

 

पीएम मोदी आज सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने 20 मिनट गंगा पूजन किया। इसके बाद आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से काल भैरव मंदिर पहुंचे। वहां पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी नामांकन स्थल पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने आज ही क्यों किया नामांकन

बता दें, आज गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य का संयोग है। इसके साथ रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन किया है।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News