Saturday, September 14, 2024

राजा भैया की पार्टी का अखिलेश को समर्थन का ऐलान

उत्तर प्रदेश के 27 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने बाकी हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल इन सीटों पर जीतने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

इन सबके बीच बीजेपी के लिए एक टेंशन वाली खबर आई है। दरअसल यूपी में राजा भैया की पार्टी ने सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। पार्टी के प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष राम अचल वर्मा ने कहा- कल हजारों कार्यकर्ता अखिलेश यादव की जनसभा में शामिल होंगे।

अनुप्रिया पटेल के बयान से चिढ़ गए राजा भैया

18  मई को बीजेपी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कुंडा में रैली की थी। इसमें उन्होंने कहा था- कोई भी राजा लोकतंत्र में रानी के पेट से पैदा नहीं होता। वह EVM से पैदा होता है। कुंडा किसी की जागीर नहीं। यह कुंडा की जनता ने बता दिया। देश संविधान से चलता है, न कि किसी हुकूमत से।

राजा भैया का पलटवार

अनुप्रिया के बयान पर पलटवार करते हुए राजा भैया ने कहा था- EVM से राजा नहीं, जनप्रतिनिधि पैदा होता है। अगर, EVM से पैदा होने वाले लोग खुद को राजा मान लेंगे  तो लोकतंत्र की मूल भावना ही हार जाएगी।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News