Friday, July 26, 2024

Bihar Lekhpal Bharti : लेखपाल के 6 हजार पदों पर वैकेंसी

Bihar Lekhpal Bharti : बिहार के ग्राम पंचायतों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यहां की पंचायतों में लेखपाल सह आईटी सहायकों की 6570 पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। एप्लिकेशन फॉर्म की प्रोसेस 15 अप्रैल से शुरू होगी। ‌इन पदों में से 4270 पद पुरुष उम्मीदवार और 2300 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

कैसे होगा होगा सेलेक्शन

बिहार सरकार में होने वाली भर्तियों में सेलेक्‍शन आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्‍यम से किया जाएगा। अभ्‍यर्थियों का चयन कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा में पाए गए अंकों के आधार पर होगा। ये नियुक्तियां संविदा के आधार पर होगी।

किसके लिए कितने पद

कुल 6570 पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 1643, ईबीसी के लिए 1643, एससी के लिए 1313, ओबीसी के 1183, ईडब्‍ल्‍यूएस के 657, एसटी के 131 पद हैं। इनमें भी अलग अलग वर्ग में महिलाओं के लिए भी पद आरक्षित हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम या एमकॉम या सीए इंटर पास होना जरूरी है। जिन लोगों ने सीए इंटर किया हो, उन्हें वरीयता मिलेगी।

बिहार लेखपाल भर्ती (Bihar Lekhpal Bharti ) 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

1: आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जाएं

2: बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती 2024 पंजीकरण लिंक पर जाएं

3: क्लिक करने पर, आपको नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी जैसी बुनियादी जानकारी प्रदान करके खुद को पंजीकृत करना होगा।

4: एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरना शुरू करें।

5: आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें।

6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और बिहार लेखपाल आईटी सहक 2024 फॉर्म जमा करें।

7: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करें।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News