Saturday, September 14, 2024

ध्यान मुद्रा में बैठे पीएम मोदी, अगले 45 घंटे नहीं खाएंगे अन्न

लोकसभा का चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान करने पहुंच गए हैं।

पीएम मोदी यहां अगले 45 घंटे, यानी वे 1 जून तक ध्यानमग्न रहेंगे। मोदी उसी जगह ध्यान कर रहे हैं, जहां 1892 में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।

PM MODI MEDITATION PHOTOS

45 घंटे मौन रहेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी का ध्यान 30 मई को शाम 6:45 बजे शुरू हो गया है। अब 45 घंटे ध्यान करेंगे। इन 45 घंटों तक उनका आहार केवल नारियल पानी, अंगूर का रस और अन्य तरल पदार्थ होगा। वह ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकलेंगे और मौन रहेंगे।

1892 में यहीं साधना में लीन हुए थे विवेकानंद

कहा जाता है कि ज्ञान की खोज में स्वामी विवेकानंद चार वर्षों तक देश भर में घूमते रहे फिर जाकर कन्याकुमारी में उन्हें एक साधना करने की उपयुक्त जगह मिली। यहीं पर उन्होंने अपने जीवन दर्शन को एक रूप दिया। इस स्थान का पौराणिक महत्व भी है। कहा जाता है कि देवी पार्वती ने इसी स्थान पर एक पैर पर खड़े होकर भगवान शिव का इंतजार किया था

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News