क्या है आयुष्मान भारत योजना? जानें विस्तार से…

0
224
ayushman bharat yojana in hindi

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों खासकर बीपीएल धारक को हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम मुहैया कराना है। इस योजना के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है।

कौन ले सकता है आयुष्मान योजना का लाभ

आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभ, गरीब, वंचित ग्रामीण, शहरी श्रमिक और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर शहरी परिवार इस योजना के पात्र हैं। दरअसल, 2011 में की गई सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (SECC-2011) के डेटाबेस में जिन व्यक्तियों के नाम मौजूद हैं, वे खुद-ब-खुद आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र हैं। उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा।

PM-JAY का लाभ लेने के लिए परिवार के आकार या उम्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है. योजना के लाभ पूरे देश में कहीं भी लागू करे जा सकते है, और इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को देश भर के किसी भी सार्वजनिक या निजी अन्तर्गत अस्पताल से कैशलेस (बिना पैसे दिये) लाभ लेने की अनुमति होगी।

कितनों को लाभ –
सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 के हिसाब से ग्रामीण इलाके के 8.03 करोड़ परिवार और शहरी इलाके के 2.33 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना (ABY) के दायरे में आएंगे। इस तरह (पीएम जय) के दायरे में 50 करोड़ लोग आएंगे, जिनको सालाना पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिल रहा है। शुरू में गरीब परिवारों को इस स्कीम का लाभ दिया जा रहा है। बाद में PM-JAY के दायरे में निम्न मध्य वर्ग, मध्य वर्ग और ऊपरी मध्य वर्ग के लोगों को भी लाया जाएगा। हालांकि,  आरोग्य योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार में सदस्यों की संख्या और उम्र की सीमा तय नहीं की गई है।

अस्पताल में लाभ लेने की प्रक्रिया –

इसकी खास बात ये है कि इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकेगा।
PM-JAY से निजी अस्पतालों को जोड़ने का काम जोरो शोरो से चल रहा है
इस योजना का लाभ लेने के लिए मरीज को अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने बीमा दस्तावेज देने होंगे।
इसके आधार पर अस्पताल इलाज के खर्च के बारे में बीमा कंपनी को सूचित कर देगा और बीमित व्यक्ति के दस्तावेजों की पुष्टि होते ही इलाज बिना पैसे देय हो सकेगा।
और सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना या किसी भी सरकारी योजना के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।

कैसे करें आवेदन –

>>सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा।
>> वेबसाइट खुलने के बाद दाहिने उपर की ओर AM I ELIGIBLE के आप्शन पर क्लिक करना होगा
>> नई विंडो खुलने के बाद मोबाइल नंबर डालना होगा फिर OTP से सुनिश्चित करना होगा
>> लॉगिन करने के पश्चात् प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में अपने परिवार की पात्रता की जांच करके दिखाए गए दो विकल्प में पहले में राज्य चुने
फिर अगले विकल्प में तीन कटैगरी मिलेंगी नाम से अपने राशन कार्ड से तथा मोबाइल नंबर से खोजे दी गई श्रेणियों में से एक को चुन सकते है| इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
>> आप इस योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 14255 पर कॉल कर सकते है