फोन को Lock करके भूल गए पासवर्ड? इस तरह कर पाएंगे अनलॉक

0
752
how to unlock phone password in hindi, how to unlock pattern lock,

Samachar up -आज स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। इसमें हमारी ढेर सारी पर्सनल डीटेल्स, तस्वीरें, चैट और निजी जानकारी मौजूद होती है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग इसमें पासवर्ड या पैटर्न ( phone lock kaise khole ) लगा कर रखते हैं। ऐसे में कई बार होता है कि हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं। इस स्थिति में व्यक्ति समझ नहीं पाता कि अब क्या करना है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कुछ आसान तरीका, जिससे पासवर्ड या पैटर्न खोला जा सकता है। – how to unlock phone password in hindi

Google device manager आ सकता है काम

इसके लिए जरूरी है कि फोन में इंटरनेट चल रहा हो, गूगल अकाउंट लॉगिन हो और GPS भी ओपन हो। साथ ही हो सकता है यह तरीका आपके फोन के लिए काम न करे। ( how to unlock phone password in hindi )

स्टेप 1: किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर से google.com/android/devicemanager पर जाएं।

स्टेप 2: अपने Google अकाउंट में साइन इन करें।

स्टेप 3: उस फ़ोन को सिलेक्ट करें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं।

स्टेप 4: ‘लॉक’ ऑप्शन चुनें। अपना नया पासवर्ड टाइप करें।

स्टेप 5: अब आपके फोन की स्क्रीन पर पासवर्ड पूछा जाएगा। नया पासवर्ड डालने से फोन अनलॉक हो जाएगा।

Android यूजर्स ऐसे करें factory resetting

जब कोई भी तरीका काम न करे तो आखिरी तरीका फोन को रिसेट करने का रह जाता है। आप फोन को लॉक रहते हुए भी इसे फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं। ( how to unlock phone password in hindi )

स्टेप 1: अपना फ़ोन स्विच ऑफ करें और कम से कम एक मिनट इंतजार करें।

स्टेप 2: अब पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाकर रखें।

स्टेप 3: इससे यह फोन रिकवरी मोड में आ जाएगा। अब factory reset ऑप्शन को चुनें।

स्टेप 4: फोन की पूरी तरह क्लीन करने के लिए Wipe Cache का ऑप्शन चुनें।

स्टेप 5: एक मिनट इंतजार करें और अपने फोन को चालू करें

स्टेप 6: अब आप पासवर्ड डाले बिना ही अपने डिवाइस को एक्सेस कर पाएंगे। ( phone lock kaise khole )