क्या आपको भी मिला WhatsApp का ये वायरल मैसेज? जानें 3 टिक और सरकारी कार्रवाई का पूरा सच

0
598
WhatsApp fake message three tick

WhatsApp पर एक मैसेज फॉर्वर्ड हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि अब सरकार आप पर पूरी तरह से निगरानी रखेगी। आप अगर वाट्सएप पर कुछ गलत मैसेज भेजते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। हाल ही में सोशल मीडिया को लेकर देश में काफी बहस शुरू हो गई है। फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम के बंद होने की बात भी सामने आई थी। अब वाट्सएप पर वायरल इस मैसेज ने लोगों के सर में दर्द पैदा कर दिया है। आइए जानते हैं कि इस वायरल मैसेज में क्या बात है और उसमें कितनी सच्चाई है।

WhatsApp पर वायरल मैसेज में क्या बात कही गई है?

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि अब देश में एक आईटी कानून लागू हो गया है। इस कानून के बाद सभी के वाट्सएप मैसेज और कॉल पर सरकार की नजर होगी। आगे कहा गया है कि ये सारे नियम वाट्सएप पर लागू कर दिए गए हैं। इसमें बताया गया है कि अगर मैसेज पर ब्लू टिक व एक रेड टिक है तो सरकार कार्रवाई कर सकती है। वहीं तीन रेड टिक होने पर आप पर हुई कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। अगर आप को भी इस तरह का कोई मैसेज मिला है तो बिलकुल न घबराएं। यह मैसेज फर्जी है।

क्या है इस मैसेज की सच्चाई?

इस वायरल मैसेज में सच्चाई जैसा कुछ नहीं है। वाट्सएप ने अभी तक ऐसा कोई नया नियम नहीं लागू किया है। फिलहाल WhatsApp पर दो ही टिक नजर आते हैं। आपको बता दें, अगर आप किसी को मैसेज सेंड करते हैं तो एक टिक, वह मैसेज उसके फोन में पहुंच जाए तो दो टिक हो जाता है। इसके बाद जब आपका मैसेज सामने वाले ने देख लिया तो दो ब्लू टिक आपको दिखने लगते हैं।