यूपी में बढ़ रही है ये बीमारी, सावधान रहें

0
142
diarrhea symptoms, diarrhea se kaise bache

प्रदेश में गर्मी लगभग अपने पीक पर है। यही कारण है कि की बीमारियों का भी आगमन हो गया है। बीते कुछ दिनों में की जिलों में डायरिया ( Diarrhea ) से ग्रस्त मरीजों की शिकायत मिली है। ताजा मामला मुरादाबाद और बरेली से सामने आया है। यहां दर्जनों मरीज डिहाईड्रेशन डायरिया के पाए जा रहे हैं।

बरेली में रोजाना बढ़ रहे हैं केस

बरेली जिला अस्पताल की डॉ अलका शर्मा ने बताया, “गर्मी और बाहर का खाना खाने की वजह से डायरिया के मरीज आजकल ज्यादा आ रहे हैं। मेरा माता-पिता से अनुरोध है कि बच्चों को बाहर का कोई भी खाना न खिलाए बल्कि घर की सभी तरल चीज़ें और खाना खिलाए। यहां पर जो बच्चे आ रहे हैं उनके लिए पूरी व्यवस्था की गई है,सभी बच्चे ठीक होकर जा रहे हैं।”

 

मुरादाबाद में रोजाना 8-10 मरीज

मुरादाबाद में डिहाईड्रेशन डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। मरीजों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। CMO डॉ एम सी गर्ग ने बताया, “रोजाना 8-10 मरीज भर्ती हो रहे हैं। PHC पर भी डिहाईड्रेशन डायरिया के मरीज आना शुरू हो गए हैं। गर्मी को देखते हुए हमे इसकी संभावना पहले से थी सभी व्यवस्थाएं कर रखी हैं। जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

 

डायरिया से कैसे बचें

  1. शुद्ध पानी पीएं
  2. अच्छी तरह पका हुआ खाना खाएं
  3. ताजा पके हुए गर्म खाने का सेवन करें
  4. कच्चे भोजन का सेवन करने से बचें
  5. बाहर का खाना खाने से बचें
  6. चाय, कॉफी, सोडा, चॉकलेट आदि के सेवन से बचें
  7. बार-बार हाथ धोएं और साफ-सफाई का खास ध्यान रखें
  8. बचे हुए खाने को तुरंत फ्रिज में रख दें