Up News: उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों को योगी सरकार का सख्त निर्देश

Up News : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश के सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया था। सरकार के सख्ती और लॉकडाउन से प्रदेश में कोरोना के मामले में कमी आई है। इसी बीच प्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 शुरू करने की योजना बनायीं जा रही है। जिसमे राज्य सरकार ने सभी बोर्ड के संचालित होने वाले विद्यालयों को लेकर नियम लागू कर दिए हैं। जिसके तहत कोई भी विद्यालय न तो माता पिता के ऊपर तीन माह की अग्रिम फीस के लिए दबाव बना सकता है और न ही फीस में बढ़ोतरी बता कर अधिक शुल्क वसूल सकता है

गुरुवार को योगी सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक-

यूपी में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों से फीस में बढ़ोतरी बताकर किसी प्रकार की अधिक फीस वसूली नहीं की जाएगी। दरअसल, लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू के बीच ठप हुए लोगों के कारोबार के बीच लोगों को हुई दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से जारी यह आदेश राज्य के सभी बोर्ड से संचालित स्कूलों पर लागू होगा।

राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए जारी हुए आदेश में यह भी कहा गया है कि कोरोना काल के बीच बंद रहने की अवधि में किसी भी शिक्षार्थी या उसके माता-पिता से परिवहन का शुल्क नहीं वसूला जाएगा। इतना ही नहीं, कोई भी स्कूल प्रशासन अब तीन माह की एक साथ फीस जमा करने को लेकर दबाव नहीं बना सकता है। सरकारी आदेश के मुताबिक, बच्चों के माता-पिता को तीन माह की एक साथ फीस देने में कठिनाई होने पर प्रति माह फीस जमा करने की छूट दी गयी है।

खेल, लाइब्रेरी और वार्षिक फंक्शन के साथ परीक्षा शुल्क की वसूली पर भी लगी रोक

यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, यूपी के स्कूल नए सत्र में फीस न बढ़ाने के साथ परीक्षा शुल्क भी नहीं वसूल सकेंगे।’ उन्होंने कहा कि विद्यालय में जब ऑफलाइन नहीं हुई हैं तो छात्रों से परीक्षा का शुल्क भी नहीं वसूला जाएगा।
इसी के साथ प्रति वर्ष लिया जाने वाला खेल, लैब, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर और वार्षिक फंक्शन जैसी गतिविधियों का शुल्क भी इस बार विद्यालय प्रशासन की ओर से नहीं लिया जा सकेगा।

Black Fungus (म्युकोर मईकोसिस ) का कहर जारी मरीजो की संख्या बढ़ी

देश में ब्लैक फंगस (म्युकोर मईकोसिस ) से संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है इसी बीच बुधवार को मेरठ जिले में 24 और मरीजों का पता चला है। वहीं फलावदा थाना क्षेत्र के रहने वाले ब्लैक फंगस के एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गयी| Black Fungus की चपेट में आये आठ मरीजो का इलाज मेडिकल कॉलेज ,पाच का आनंद अस्पताल, चार का निजी अस्पतालों मे और अन्य अस्पतालों में चल रहा है।

यह मरीज मेरठ के अलावा , हापुड़ , बुलंदशहर , अमरोहा , गाजियाबाद , शामली और मुरादाबाद आदि के रहने वाले है
लगातार मिल रहे मरीजों के बाद ब्लैक फंगस के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज को 66 इंजेक्शन (एंफोटेरिसन-बी 50 एमजी) मिले हैं। सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के वजन के हिसाब से इसकी डोज दी जाती है।

बाजार में Black Fungus की दवाएं भी उपलब्ध नहीं
बाजार में ब्लैक फंगस की दवाइयां भी कम हैं। महंगी होने के कारण कुछ ही दवा व्यापारियों के पास ही यह मिल रही हैं।
संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता और ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल ने एडिशनल ड्रग कंट्रोलर वीरेंद्र कुमार और औषधि निरीक्षक से दवाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

ब्लैक फंगस की चपेट में आए मरीजों के तीमारदारों की परेशानी के मद्देनजर मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इसके इंजेक्शन की बिक्री का नियंत्रण प्रशासन अपने हाथ में ले। एसोसिएशन महामंत्री घनश्याम मित्तल ने बताया कि जो इंजेक्शन बाजार में है ही नहीं, तीमारदार उसके लिए मिन्नतें कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी से जो स्टॉक आए, प्रशासन उसकी पूरी निगरानी करें।

Coviself kit: कोरोना के लक्ष्ण दिख रहे हैं तो इस किट से घर बैठे करें जांच, जानें हर एक स्टेप्स

कोरोना महामारी इस समय पूरे देश में लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है। लोगों में इसका भय साफ देखा जा सकता है। किसी में कोविड 19 के लक्षण दिखते भी हैं तो वह अस्पतालों में भीड़ देखकर जांच करवाने से कतराता है। अब इस समस्या का समाधान बाजार में आ गया है। आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बुधवार को घर बैठे कोविड टेस्ट करने के लिए कोविसेल्फ किट (Coviself kit) को मंजूरी दी है। आइए इस किट के बारे में जानते हैं।

क्या है कोविसेल्फ किट Coviself kit –

पुणे की मायलैब कंपनी ने लोगों के लिए घर बैठे कोविड 19 का टेस्ट करने के लिए एक किट बनाई है। इस किट से कोई भी अपना रेपिड एंटीजेन टेस्ट कर पाएगा। आईसीएमआर ने कहा है कि अगर कोई इस किट के जरिए खुद को कोरोना पॉजिटिव पाता है तो उसे आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है। किट में दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़कर कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। बता दें, इस किट की फिलहाल 250 रुपए कीमत बताई जा रही है।

कहां मिलेगी मायलैब की कोविसेल्फ किट Coviself kit –

मायलैब कंपनी के अनुसार अगले एक हफ्ते में यह किट देश के 7 लाख से ज्यादा मेडिकल दुकानों पर मिलने लगेगी। इसके अलावा कोई यह किट ऑनलाइन खरीदना चाहे तो कंपनी इसकी व्यवस्था भी करने जा रही है। कंपनी ने इसे देश के 90 फीसदी जगहों पर पहुंचाना चाहती है।

इस किट से कौन, कब और कैसे कर सकता है जांच?

आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं उन्हें घर में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। इस किट को लेकर कहा गया है कि इसे उपयोग करने से पहले आईसीएमआर द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ें, उसके बाद ही जांच करें। कंपनी के अनुसार इस किट से मात्र दो मिनट में टेस्ट किया जा सकेगा। नतीजे आपको 15 मिनट के बाद मिलेंगे।

UP Aganwadi Recruitment 2021: कुशीनगर आंगनबाड़ी में विभिन्न पदों पर भर्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून

UP Aganwadi Recruitment 2021: कोरोनाकाल में किसी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे लोगों के लिए काम की खबर है। उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के 15 ब्लॉक में स्थित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहता है वो ऑफिशियल वेबसाइट balvikasup.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। लोगों ने 17 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि आप भी इच्छुक हैं तो 6 जून तक अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन सब्मिट कर सकते हैं।

इन पदों पर कौन कर सकता है आवेदन?

उत्तरप्रदेश के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्कर पदों के लिए आवेदक को कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। उम्र की बात करें तो वो 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं हेल्पर के पद के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास है और अधिकतम आयु 50 वर्ष रखी गई है।

वेबसाइट पर जाकर कैसे करें आवेदन- ( anganwadi jobs apply online )

कुशीनगर के आंगनबाड़ियों में निकली वैकेंसी में आवेदन करने के लिए आपको यूपी बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की वेबसाइट (balvikasup.gov.in) पर जाना पड़ेगा। वहां जाने के बाद आप भर्ती सेक्शन में दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आवेदन संबंधी निर्देशों को पढ़ने के बाद उस पर सहमती देनी होगी। अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें अपने ब्लॉक और फिर उसके अंतर्गत ग्राम सभा ग्रामीण और वार्ड शहरी और फिर जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसे चुनना होगा। इसके बाद अगले पेज पर मांगे गए विवरण को भर कर आप अपना एप्लीकेशन सब्मिट कर पाएंगे।

Bhadohi News :भदोही में ऑक्सिजन प्‍लांट लगाने के लिए आगे आए कालीन निर्यातक

UP samachar – भदोही में ऑक्सिजन की किल्लत को देखते हुए कालीन ऊद्योग ने एक अच्छी पहल की है। ऑक्सिजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कालीन निर्यातकों ने 35 लाख रुपये से अधिक की सहयोग राशि जिलाधिकारी को सौंपी है। इस धनराशि से जिले में ऑक्सिजन प्लांट लगाए जाने की योजना है। bhadohi latest news

इन निर्यातकों ने दी सहयोग धनराशि- Samachar up

सूर्या कार्पेट, ओबीटी भदोही, काका ओवरसीज, रूपेश कार्पेट, चंपो कार्पेट की तरफ से पांच-पांच लाख, तुलसीराम गया प्रसाद प्रा. ली. की तरफ से चार लाख, भदोही कार्पेट तीन लाख,अग्नि कार्पेट और खन्ना कार्पेट दो-दो लाख, रवि पाटोदिया की तरफ से डेढ़ लाख की धनराशि दी गई है। bhadohi latest news

पिछले दिनों जब अचानक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोत्तरी दर्ज की गई तो गम्भीर मरीजों के सामने ऑक्सिजन का संकट देखने को मिला। हालांकि जैसे-जैसे समय बीता वैसे-वैसे व्यवस्थाओं में बदलाव भी देखने को मिला। लेकिन जिस तरह से ऑक्सिजन की किल्लत देखने को मिली उससे सीख लेते हुए भदोही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और जिला उद्योग उपायुक्त ने कालीन निर्यातकों के साथ बैठक कर उनसे ऑक्सीजन प्लांट लगाने में सहयोग की अपील की। bhadohi latest news

UP NEWS: शादी-विवाह के संबंध में CM Yogi का नया आदेश

UP News: कोरोना के खतरे के बीच योगी सरकार ने शादी समारोह के लिए नया आदेश जारी कर दिया है। सरकार के निर्देश के मुताबिक अब बंद अथवा खुले स्थानों पर समारोहों में एक समय में अधिकतम 25 व्यक्तियों की ही अनुमति होगी। कार्यक्रम के दौरान सारे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से करना होगाय़ नियमों का पालन कराने की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों पर होगी।

CM Yogi के सखत आदेश, कार्यक्रम आयोजक की होगी यह जिम्मेदारी-

सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, समारोह में बैठक की समूचित व्यवस्था होनी चाहिएष बैठक व्यवस्था में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा। समारोह स्थल पर सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी आयोजकों की ही होगी।

आज आए कोरोना के इतने मामले

यूपी में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार को प्रदेश में 24 घंटे में 8737 नए संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 255 लोगों की मौत हो गई है।

यूपी सरकार मंगवाएगी DRDO की एंटी कोविड दवा 2DG

SAMACHAR UP: डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन (DRDO) द्वारा तैयार एंटी कोविड दवा 2डीजी (Anti Covid Drug 2DG) को यूपी सरकार ने मंगवाने के लिए अधिकारियों से केंद्र को मांग पत्र भेजने को कहा है। सोमवार को टीम-9 संग कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिया कि DRDO की ओर से लॉन्च की गई नई दवा के लिए आवश्यक मांग पत्र केंद्र को तत्काल भेजकर इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जाए।

गौरतलब है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सोमवार को डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई नई दवा 2डीजी को लॉन्च किया। इस दौरान 10 दवाओं की 10 हजार खेप अस्पतालों में प्रयोग के लिए जारी कर दिया गया। 2डीजी को कोविड मरीजों के लिए रामबाण माना जा रहा है।

दवा कैसे करेगी काम, और कितनी होगी कीमत, यहां जानें

दवा काफी असरदार

DRDO के अधिकारियों ने बताया कि ये दवा मरीजों की जल्द रिकवरी में मदद करती है और उनकी ऑक्सीजन पर निर्भरता को भी काफी कम कर देती है। दवा निर्माता भविष्य में इसके उपयोग के लिए दवा के उत्पादन में तेजी लाने पर काम कर रहे हैं। दवा डॉक्टर अनंत नारायण भट्ट के साथ वैज्ञानिकों की एक टीम ने बनाई है।

दवा कैसे करेगी काम, और कितनी होगी कीमत, यहां जानें

ऐसे काम करती है दवा

विशेषज्ञों का कहना है कि ये दवा एक तरह का सूडो ग्लूकोज मोलेकल है, जो कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकता है। ये दवा दुनिया की उन चंद दवाओं में शुमार हो गई है, जो खास तौर पर कोविड को रोकने के लिए बनाई गई हैं।

दवा कैसे करेगी काम, और कितनी होगी कीमत, यहां जानें

UP BOARD: हाईस्कूल की परीक्षा रद्द करने की तैयारी ?

Samachar up:  CBSE और CISCE की तरह ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) भी हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त करने की तैयारी में है। कोरोना की वजह से बढ़ रहे लॉकडाउन को देखते हुए बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से हाईस्कूल के छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम मंगलवार तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। ( up 10th board exam update )

बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड के सचिव ने सभी जिलों के डीआईओएस से कहा है कि वे सभी प्रधानाचार्यों से मांगी गई जानकारी को मंगलवार तक बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड करवा दें, जिस जिले की जानकारी अपलोड नहीं होगी, उसकी जिम्मेदारी संबंधित जिले के डीआईओएस की होगी। up 10th board exam update

10वीं के 2994312 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है

मिल रही जानकारी के मुताबिक छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर छात्रों को 11वीं में प्रोन्नति दे दी जाएगी। हालांकि, अब तक शासन या बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा निरस्त करने संबंधी कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन जिस प्रकार कोरोना कर्फ्यू बढ़ रहा है उसमें परीक्षा कराना संभव नहीं दिख रहा। बता दें कि 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं के 2994312 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। up 10th board exam update

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के इलाज से हटाई गई प्लाज्मा थेरेपी

कोरोना संकट के बीच प्लाजमा थेरेपी को लेकर ICMR और AIIMS ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के इलाज से प्लाज्मा थेरेपी हटाई दी गई है। इस संबंध में AIIMS और ICMR की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है। (plasma icmr guidelines)

इससे पहले कोविड-19 संबंधी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) , नेशनल टास्क फोर्स की बैठक में सभी सदस्य इस पक्ष में थे कि प्लाजमा थेरेपी को कोरोना इलाज पद्धति से हटाया जाना चाहिए। उनका कहना था कि कोरोना थेरेपी प्रभावी नहीं है और कई मामलों में इसका अनुचित रूप से इस्तेमाल किया गया है।

वाह विधायक जी वाह! कोरोना काल में बना लिए अपने 71 प्रतिनिधि

भारत देश इस वक्त कोरोना महामारी के प्रकोप को झेल रहा है। केंद्र हो या राज्य सरकार सभी अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं। ये एक ऐसा समय है जब जनता के प्रतिनिधियों को लोगों के साथ कंधा से कंधा मिला कर चलना चाहिए। अपने क्षेत्र में कोरोना के इलाज में लगने वाली चीजों की आपूर्ति पर ध्यान देना चाहिए। वहीं इस भयंकर समय में मध्यप्रदेश से एक विधायक जी की अजब-गजब खबर सामने आई है। दमोह जिले के हटा से विधायक पीएल तंतुवाय ने अपने 71 प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए हैं।

हटा विधायक पी एल तंतुवाय ( PL Tantuway ) ने नियुक्त किए अपने 71 प्रतिनिधि-

हाल ही में हुए उपचुनावों के समय मध्यप्रदेश का दमोह जिला काफी सुर्खियों में रहा। अब दमोह के हटा से विधायक पी एल तंतुवाय ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरने वाला काम कर दिया है। भाजपा विधायक ने कोरोना काल में अपने प्रतिनिधियों की लंबी सूची तैयार कर दी है। दो दिन के अंदर शहर से 71 प्रतिनिधि बना दिए गए हैं। इस काम पर विधायक का कहना है कि ऐसे करने से वो भाजपा के नेटवर्क को बढ़ा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हो रही विधायक पी एल तंतुवाय की चर्चा-

एक साथ 71 प्रतिनिधि बनाने के बाद MLA PL Tantuway की सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। कई सारे सोशल मीडिया पोस्ट में लोग उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। एक फेसबुक यूज़र ने कहा – हटा विधायक जी को तत्काल कार्य करने में असमर्थता जता कर इस्तीफा दे देना चाहिए। 71 प्रतिनिधि तो मध्यप्रदेश के इतिहास में शायद ही किसी विधायक ने बनाए हों, विधायक छोड़िए सांसद तक ने नहीं बनाए होंगे।

पूर्व कांग्रेस मंत्री राजा पटेरिया ने नियुक्तियों को बताया अवैध-

कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने विधायक द्वारा की गई नियुक्तियों को अवैध बताया है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में इस तरीके से इतने प्रतिनिधि बनाने का कोई प्रावधान नहीं है। पूर्व में म.प्र शासन द्वारा यह व्यवस्था जरूर दी गई थी कि यदि कोई विधायक किसी मीटिंग में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं तो वह एक या दो प्रतिनिधि चुन सकते हैं। पी एल तंतुवाय ने जो नियुक्तियां की हैं वो अवैध हैं, उन्हें तत्काल रद्द करना चाहिए।