IPL को दुबारा कराने को लेकर आई बड़ी खबर

IPL 2021 को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि IPL के बचे मैचों को कराये जाने की बात कही जा रही है। रिपोर्ट्स कि मानें तो बचे मैचों का आगाज 19 या 20 सितंबर से हो सकता है जो कि भारत में नहीं बल्कि यूएई में आयोजित होगा और टूर्नामेंट का फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2021 को 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। खिलाड़ियो में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए जिसके बाद बीसीसीआई को यह फैसला करना पड़ा।

सूत्रों के हवाले कहा गया है कि हम कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं और चार मुख्य खेलों (दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और फाइनल) के साथ 10 डबल हेडर और सात शाम के मैच होंगे, जो 31 मैचों की सूची को पूरा करते हैं।

बीसीसीआई ने इस पर से अब तक पर्दा नहीं हटाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 29 मई को बीसीसीआई की होने वाली विशेष आम बैठक (SGM) में आईपीएल-14 को तारीख की
ऑफिसियल घोसडा कर सकती है।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी। दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त को लीड्स में होगा। चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर को होगा भारत का इंग्लैंड दौरा 14 सितंबर को खत्म होगा। 15 सितंबर को टीम इंडिया UAE पहुंच सकती है और तीन दिन क्वारनटीन रहेगी। इसके अगले दिन यानी 19 सितंबर से आईपीएल खेले जाने की तैयारी है।

UP BOARD EXAM पर बोले अखिलेश यादव, कहा- पहले टीका, फिर परीक्षा

Samachar up :कोरोना संक्रमण के बीच यूपी बोर्ड ( UP BOARD PAPER ) की परीक्षाएं कराए जाने का मामला एक बार फिर चर्चा पर है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर कोविड टीकाकरण होने के बाद परीक्षाएं कराने की मांग दोहराई है। UP BREAKING NEWS

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, पहले टीका, फिर परीक्षा। बता दें कि,अखिलेश यादव इससे पहले भी सूबे की योगी सरकार से मांग कर चुके हैं कि, पहले यूपी बोर्ड के सभी परीक्षार्थियों को टीका लगाया जाए, उसके बाद ही परीक्षा की बात की जाए। UP BREAKING NEWS

अब 18 से 44 साल के लोग बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीन लगा सकेंगे

उदयवीर सिंह का ट्वीट UP BOARD PAPER

इस बीच, सपा के विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह ने भी परीक्षाओं के सिलसिले में किसी का नाम लिए बगैर एक ट्वीट में कहा बच्चे नहीं हैं आपके तो क्या हुआ, दूसरों की चिंता समझो। पहले टीका फिर परीक्षा।

जानें, क्या हैं कोरोना वैक्सीन लगवाने के फायदे

उन्होंने कहा कि, छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ न करे भारत सरकार। ”नो एग्जामिनेशन विदाउट वैक्सीनेश’’ हैशटैग से किए गए एक अन्य ट्वीट में उदयवीर ने कहा, समाजवादी पार्टी के लिए आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा सर्वोपरि है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि, सपा सरकार आते ही सबसे पहले छात्रों और युवाओं का पूर्ण टीकाकरण करा कर ही बोर्ड एवं विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। UP BREAKING NEWS

यूपी पुलिस भर्ती : सब इंस्पेक्टर के 9027 पदों पर 15 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

UP पुलिस भर्ती बोर्ड (UP POLICE VACCANCY) ने नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर व फायर सर्विस में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 9534 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा कर 15 जून कर दी है। इसमें सब-इंस्पेक्टर के 9027 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 30 मई थी। up police vacancy 2021 in hindi

कारोना कर्फ्यू लागू होने से वांछित प्रमाणपत्र बनवाने और साइबर कैफे बंद होने से आनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों को खासी दिक्कतें आ रही हैं। इन समस्याओं को देखते हुए बोर्ड ने आवेदन की तिथि 16 दिन बढ़ाने का फैसला किया गया है। up police vacancy 2021 in hindi

महिलाएं भी कर सकती हैं आवेदन- up police vacancy 2021 in hindi

सब-इंस्पेक्टर के 9027 पदों पर महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। प्लाटून कमांडर पीएसी के 484 और अग्निशमन विभाग में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 23 पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के संबंध में 25 फरवरी 2021 को जारी विज्ञप्ति में टंकण त्रुटि के कारण आयु अर्हता को लेकर भी गलती हो गई थी, जिसे सात अप्रैल 2021 को नई विज्ञप्ति जारी कर संशोधित किया गया था। कुल 391 अभ्यर्थियों ने पुरानी विज्ञप्ति के आधार पर आवेदन कर दिया था, जिनका आवेदन परीक्षण के बाद निरस्त किया गया। बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क वापस लौटाने का फैसला किया है। up police vacancy 2021 in hindi

अब 18 से 44 साल के लोग बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीन लगा सकेंगे

samacharup– स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर एक बड़ा फैसला किया है, जिसके मुताबिक अब 18 से 44 साल के लोग बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीन लगा सकेंगे।

बता दें, भारत सरकार ने 1 मई से 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था। सरकार ने पहले वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया था, लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कई तरह की परेशानी आ रही थी जैसे कि गांव के लोग जिनके पास स्मार्टफोन नहीं थे उन्हें स्लॉट बुक करने में दिक्कतें आ रही थीं।

जानें, क्या हैं कोरोना वैक्सीन लगवाने के फायदे

इसके अलावा कई राज्यों से ऐसी खबरें भी आ रही थी कि लोग स्लॉट बुक कराने के बाद भी वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर नहीं पहुंच रहे हैं। लिहाजा ऐसे हालात में वैक्सीन की बर्बादी हो रही थी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि वे जल्द से जल्द जिला प्रशासन से ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा को लागू करने का काम करें, जिसमे अब बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचने वाले लोगों को बची हुई वैक्सीन लगाई जाएगी।

फोन को LOCK करके भूल गए पासवर्ड? इस तरह कर पाएंगे अनलॉक

हालांकि ये सुविधा फिलहाल सिर्फ सरकारी सेंटर पर ही उपलब्ध होगी. प्राइवेट अस्पतालों के सेंटर्स पर अब भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कराना होगा, जिसमे भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में तैयार कोविशील्ड और भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कुछ राज्यों में रूस की स्पूतनिक-5 भी उपलब्ध है।

गर्मियों में इन चीजों का सेवन आपको कर सकता है हैरान और परेशान

कोरोना संक्रमण में जहां एक ओर आंकड़ों के हिसाब से कमी आ रही है। वहीं दूसरी ओर नई बीमारियों से लोगों को सामना करना पड़ रहा है। कोविड 19 तो था ही अब ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस के मामले सामने आने लगे हैं। ऐसी बीमारियों से बचने के लिए लोग आयुर्वेद या देशी नुस्खों का सहारा ले रहे हैं। health samachar

फिलहाल वैक्सीन, दवाओं की कमी होने से लोग देशी दवाओं को आजमा कर अपने आप को बचाना चाह रहे हैं। कोरोना की शुरुआत से लोगों को अदरक, लहसुन, गुड़ आदि गरम चीजों के सेवन की सलह दी जा रही है। कुछ विशेषज्ञ बताते हैं कि अनावश्यक गरम करने वाली चीजों का सेवन करने से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। summer health tips

फोन को LOCK करके भूल गए पासवर्ड? इस तरह कर पाएंगे अनलॉक

गर्मी में अदरक का ज्यादा उपयोग कर सकता है परेशान- health samachar

अदरक के ऐसे तो बहुत फायदे हैं। सर्दी-खांसी में अदरक वाली चाय पीना आम बात है। लेकिन अगर आप इसका बार-बार और अधिक मात्रा में उपयोग कर रहे हैं तो इससे ब्लड शुगर कम होने की संभावनाएं हैं। रात में अदरक का काढ़ा पीने से बचना चाहिए। गर्मी में इसके अधिक सेवन से आपको डायरिया और पेट खराब होने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा ये आपको गैस व सीने में जलन की समस्या भी बना सकता है।

फोन को LOCK करके भूल गए पासवर्ड? इस तरह कर पाएंगे अनलॉक

गुड़ भी गर्मियों में बन सकता है आपका दुश्मन- summer health tips

चीनी या शक्कर से ज्यादा गुड़ फायदेमंद होता है। इसमें कोई दोराय नहीं है। लेकिन गुड़ की तासीर गर्म होती है, ऐसे में गर्मियों में इसका ज्यादा उपयोग फायदेमेंद नहीं है। चाय और काढ़े आदि में इसके उपयोग से नाक में से खून निकल सकता है। इससे आपको कब्ज की समस्या भी हो सकती है।

म्यूजिक सुनना सेहत के लिए बेहद लाभदायक, जानिए क्या हैं फायदें

गरम मसालों से भी है अधिक खतरा-

बाजार में मिलने वाले पैक्ड मसालों से ज्यादा कुछ लोग गरम मसाले का उपयोग करते हैं। सब्जी हो, बिरयानी हो, गरम मसाला सबका स्वाद दोगुना कर देता है। सर्दियों में इसके सेवन से तो इम्यूनिटी भी मजबूत होती है। लेकिन सावधान, अगर गर्मियों में इसका ज्यादा प्रयोग किया तो आपको बहुत नुकसान हो सकता है। इसलिए दालचीनी, कालीमिर्च, जायफल, लौंग, लहसुन आदि का बहुत कम और स्वादानुसार उपयोग करें।

UP CORONA: पहली बार एक दिन में पांच हजार से नीचे आए कोरोना केस, जानें कितने मामले

UP में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों के मिलने का ग्राफ अब 5000 से भी नीचे आ गया है। प्रदेश का अब एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां 500 या इससे अधिक मामले मिले हों। राज्य में रविवार को कोरोना के 4844 नए मामले मिले। वहीं 14086 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। up corona cases today

इस अवधि में 234 लोगों की मौत संक्रमण से हुई। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 84880 रह गई है। इस दौरान कुल 317684 सैम्पल टेस्ट किए गए।

अब तक यूपी में एक करोड़ 62 लाख 75 हजार लोगों का हुआ टीकाकरण

प्रदेश में अब तक एक करोड़ 29 लाख 28 हज़ार 280 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है जबकि 33 लाख 47 हज़ार 533 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। कुल 1 करोड़ 62 लाख 75 हज़ार 813 वैक्सीन दी गई है। यह जानकारी रविवार को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया कि 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 23 ज़िलों में वैक्सीन दी जा रही है। कल 1 लाख 5 हज़ार 846 लोगों को पहली डोज़ दी गई। इस उम्र समूह में के 10 लाख 67 हज़ार 368 लोग पहली डोज़ ले चुके है। एक जून से सभी 75 ज़िलों में 18 से 45 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 84 हज़ार 880 केस है, इनमें से 54 हज़ार 646 होम आइसोलेशन में हैं।

कोरोना संक्रमण के टाप टेन जिले ( up corona cases today )

up corona cases today

 

फोन को Lock करके भूल गए पासवर्ड? इस तरह कर पाएंगे अनलॉक

Samachar up -आज स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। इसमें हमारी ढेर सारी पर्सनल डीटेल्स, तस्वीरें, चैट और निजी जानकारी मौजूद होती है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग इसमें पासवर्ड या पैटर्न ( phone lock kaise khole ) लगा कर रखते हैं। ऐसे में कई बार होता है कि हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं। इस स्थिति में व्यक्ति समझ नहीं पाता कि अब क्या करना है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कुछ आसान तरीका, जिससे पासवर्ड या पैटर्न खोला जा सकता है। – how to unlock phone password in hindi

Google device manager आ सकता है काम

इसके लिए जरूरी है कि फोन में इंटरनेट चल रहा हो, गूगल अकाउंट लॉगिन हो और GPS भी ओपन हो। साथ ही हो सकता है यह तरीका आपके फोन के लिए काम न करे। ( how to unlock phone password in hindi )

स्टेप 1: किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर से google.com/android/devicemanager पर जाएं।

स्टेप 2: अपने Google अकाउंट में साइन इन करें।

स्टेप 3: उस फ़ोन को सिलेक्ट करें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं।

स्टेप 4: ‘लॉक’ ऑप्शन चुनें। अपना नया पासवर्ड टाइप करें।

स्टेप 5: अब आपके फोन की स्क्रीन पर पासवर्ड पूछा जाएगा। नया पासवर्ड डालने से फोन अनलॉक हो जाएगा।

Android यूजर्स ऐसे करें factory resetting

जब कोई भी तरीका काम न करे तो आखिरी तरीका फोन को रिसेट करने का रह जाता है। आप फोन को लॉक रहते हुए भी इसे फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं। ( how to unlock phone password in hindi )

स्टेप 1: अपना फ़ोन स्विच ऑफ करें और कम से कम एक मिनट इंतजार करें।

स्टेप 2: अब पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाकर रखें।

स्टेप 3: इससे यह फोन रिकवरी मोड में आ जाएगा। अब factory reset ऑप्शन को चुनें।

स्टेप 4: फोन की पूरी तरह क्लीन करने के लिए Wipe Cache का ऑप्शन चुनें।

स्टेप 5: एक मिनट इंतजार करें और अपने फोन को चालू करें

स्टेप 6: अब आप पासवर्ड डाले बिना ही अपने डिवाइस को एक्सेस कर पाएंगे। ( phone lock kaise khole )

Sushil Kumar : दिल्ली में हत्या के आरोप में पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, जानें पूरी कहानी

लंबे समय से हत्या के आरोप में फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार को आज दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे और उसके दोस्त को राजधानी के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है। ऐसा बताया गया है कि दोनों कार छोड़कर स्कूटी से किसी से मिलने जा रहे थे। बता दें, हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने पंजाब के कई शहरों, दिल्ली में भी तमाम ठिकानों पर बंपर छापेमारी की थी। आइए इस बारे में पूरी कहानी जानते हैं।

किस मामले में धराए हैं सुशील कुमार ( Sushil Kumar ) ? 

सुशील कुमार पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के पहलवान सागर राणा की हत्या करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि लॉकडाउन के बाद सुशील, लारेंस विश्नोई और काला जखेड़ी गैंग के लोगों के साथ स्टेडियम में घुसा था। वहीं इन सभी की पहलवानों के दूसरे गुट से मारपीट हुई और इसी में सागर राणा की मौत हो गई।

आज सुबह-सुबह तक नहीं थी सुशील कुमार की कोई जानकारी- ( Sushil Kumar news )

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार सुबह कहा था कि अब तक पहलवान सुशील कुमार ( Sushil kumar ) की कोई जानकारी नहीं लग पाई है। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग अब भी पंजाब में मौजूद हैं। इसके अलावा पहलवान की तलाश में पुलिस दिल्ली के अलावा यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब में छापेमारी कर रही थी। पुलिस को ऐसा हिंट मिला था कि वो उत्तराखंड भाग रहा है जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आकर लगातार 5 राज्यों में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।

BIG BREAKING: यूपी में फिर बढ़ा लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कोरोना कर्फ्यू 31 मई सुबह 07 बजे लागू रहेगा. इस दौरान वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल संबंधी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी.

ब्लैक फंगस से भी खतरनाक आया वाइट फंगस, जानें क्या हैं इसके लक्षण

भारत में बढ़ते कोरोना मामलो के साथ साथ कई अन्य बिमारियां भी साथ आ रही हैं, जिसमे ब्लैक फंगस के बारे में तो आपने सुना ही होगा पर इसी बीच बिहार से वाइट फंगस की खबर सामने आई है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये ब्लैक फंगस से भी ज़्यादा ख़तरनाक साबित हो सकता है, जिसकी मृत्यु दर बहुत अधीर मानी जा रही है। बता दें कि बिहार में सफेद फंगल संक्रमण से संबंधित 4 मामले देखे गए हैं, जो इस वक्त कोरोना के बढ़ते मामलों से जूझ रहा है।

इन मामलों में एक डॉक्टर भी शामिल है, जो बिहार के प्रख्यात डॉक्टर है। हालांकि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि सफेद फंगस संक्रमण अन्य राज्यों में भी फैल रहा है।

वाइट फंगस के लक्षण क्या हैं?

जिस तरह इस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, इससे जुड़े लक्षण और जोखिम के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है।
अभी तक ज्ञात खबर ये है कि वाइट फंगस संक्रमण शरीर के महत्वपूर्ण कामकाज को प्रभावित कर सकता है,
वहीं ब्लैक फंगस सिर्फ साइनस और फेफड़ों को प्रभावित करता है।

यह भी देखा गया कि जिन चारों मरीज़ों को वाइट फंगस का संक्रमण था, उनमें कोविड जैसे लक्षण दिखाई दिए, लेकिन वे सभी नेगेटिव पाए गए।

मेडिकल एक्सपर्ट्स ने यह भी सुझाव दिया है कि जिस तरह कोविड​​​​-19 के गंभीर मामलों में अतिरिक्त स्कैन की आवश्यकता होती है,
उसी तरह वाइट फंगल संक्रमण का पता लगाने के लिए HRCT स्कैन के समान परीक्षण की आवश्यकता हो सकती है।

ब्लैक फंगल इंफेक्शन से वे लोग संक्रमित हो रहे हैं, जिनकी इम्यूनिटी कमज़ोर है या तो जो पहले से किसी गंभीर बीमारी जैसे डायबिटीज़ या फिर स्टेरॉयड्स का इस्तेमाल किया है।
जिन लोगों को उच्च ऑक्सीजन सपोर्ट की ज़रूरत पड़ी, इनमें भी इस बीमारी का जोखिम बढ़ जाता है।