Friday, October 4, 2024

UP NEWS: शादी-विवाह के संबंध में CM Yogi का नया आदेश

UP News: कोरोना के खतरे के बीच योगी सरकार ने शादी समारोह के लिए नया आदेश जारी कर दिया है। सरकार के निर्देश के मुताबिक अब बंद अथवा खुले स्थानों पर समारोहों में एक समय में अधिकतम 25 व्यक्तियों की ही अनुमति होगी। कार्यक्रम के दौरान सारे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से करना होगाय़ नियमों का पालन कराने की पूरी जिम्मेदारी आयोजकों पर होगी।

CM Yogi के सखत आदेश, कार्यक्रम आयोजक की होगी यह जिम्मेदारी-

सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, समारोह में बैठक की समूचित व्यवस्था होनी चाहिएष बैठक व्यवस्था में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा। समारोह स्थल पर सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी आयोजकों की ही होगी।

आज आए कोरोना के इतने मामले

यूपी में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार को प्रदेश में 24 घंटे में 8737 नए संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 255 लोगों की मौत हो गई है।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News