bhadohi news hindi, bhadohi latest news, bhadohi breaking, up samachar, samachar up

UP samachar – भदोही में ऑक्सिजन की किल्लत को देखते हुए कालीन ऊद्योग ने एक अच्छी पहल की है। ऑक्सिजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कालीन निर्यातकों ने 35 लाख रुपये से अधिक की सहयोग राशि जिलाधिकारी को सौंपी है। इस धनराशि से जिले में ऑक्सिजन प्लांट लगाए जाने की योजना है। bhadohi latest news

इन निर्यातकों ने दी सहयोग धनराशि- Samachar up

सूर्या कार्पेट, ओबीटी भदोही, काका ओवरसीज, रूपेश कार्पेट, चंपो कार्पेट की तरफ से पांच-पांच लाख, तुलसीराम गया प्रसाद प्रा. ली. की तरफ से चार लाख, भदोही कार्पेट तीन लाख,अग्नि कार्पेट और खन्ना कार्पेट दो-दो लाख, रवि पाटोदिया की तरफ से डेढ़ लाख की धनराशि दी गई है। bhadohi latest news

पिछले दिनों जब अचानक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोत्तरी दर्ज की गई तो गम्भीर मरीजों के सामने ऑक्सिजन का संकट देखने को मिला। हालांकि जैसे-जैसे समय बीता वैसे-वैसे व्यवस्थाओं में बदलाव भी देखने को मिला। लेकिन जिस तरह से ऑक्सिजन की किल्लत देखने को मिली उससे सीख लेते हुए भदोही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और जिला उद्योग उपायुक्त ने कालीन निर्यातकों के साथ बैठक कर उनसे ऑक्सीजन प्लांट लगाने में सहयोग की अपील की। bhadohi latest news