यूपी सरकार मंगवाएगी DRDO की एंटी कोविड दवा 2DG

0
339
DRDO CORONA MEDICINE

SAMACHAR UP: डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन (DRDO) द्वारा तैयार एंटी कोविड दवा 2डीजी (Anti Covid Drug 2DG) को यूपी सरकार ने मंगवाने के लिए अधिकारियों से केंद्र को मांग पत्र भेजने को कहा है। सोमवार को टीम-9 संग कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिया कि DRDO की ओर से लॉन्च की गई नई दवा के लिए आवश्यक मांग पत्र केंद्र को तत्काल भेजकर इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जाए।

गौरतलब है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सोमवार को डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई नई दवा 2डीजी को लॉन्च किया। इस दौरान 10 दवाओं की 10 हजार खेप अस्पतालों में प्रयोग के लिए जारी कर दिया गया। 2डीजी को कोविड मरीजों के लिए रामबाण माना जा रहा है।

दवा कैसे करेगी काम, और कितनी होगी कीमत, यहां जानें

दवा काफी असरदार

DRDO के अधिकारियों ने बताया कि ये दवा मरीजों की जल्द रिकवरी में मदद करती है और उनकी ऑक्सीजन पर निर्भरता को भी काफी कम कर देती है। दवा निर्माता भविष्य में इसके उपयोग के लिए दवा के उत्पादन में तेजी लाने पर काम कर रहे हैं। दवा डॉक्टर अनंत नारायण भट्ट के साथ वैज्ञानिकों की एक टीम ने बनाई है।

दवा कैसे करेगी काम, और कितनी होगी कीमत, यहां जानें

ऐसे काम करती है दवा

विशेषज्ञों का कहना है कि ये दवा एक तरह का सूडो ग्लूकोज मोलेकल है, जो कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकता है। ये दवा दुनिया की उन चंद दवाओं में शुमार हो गई है, जो खास तौर पर कोविड को रोकने के लिए बनाई गई हैं।

दवा कैसे करेगी काम, और कितनी होगी कीमत, यहां जानें