केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के इलाज से हटाई गई प्लाज्मा थेरेपी

0
378
plasma icmr guidelines

कोरोना संकट के बीच प्लाजमा थेरेपी को लेकर ICMR और AIIMS ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के इलाज से प्लाज्मा थेरेपी हटाई दी गई है। इस संबंध में AIIMS और ICMR की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है। (plasma icmr guidelines)

इससे पहले कोविड-19 संबंधी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) , नेशनल टास्क फोर्स की बैठक में सभी सदस्य इस पक्ष में थे कि प्लाजमा थेरेपी को कोरोना इलाज पद्धति से हटाया जाना चाहिए। उनका कहना था कि कोरोना थेरेपी प्रभावी नहीं है और कई मामलों में इसका अनुचित रूप से इस्तेमाल किया गया है।