कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए सांसद रितेश पाण्डेय, यूपी के सभी विधायकों से की ये अपील

Ambedkar Nagar के सांसद रितेश पाण्डेय कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्रवासियों की मदद के लिए आगे आए हैं। 15 मई को जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने सांसद से जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन पाइप लाइन लगवाने में मदद मांगी थी। जिसके बाद अगले ही दिन यानी 16 मई को पाइप लाइन के लिए सांसद निधि से 22 लाख की राशि दे दी गई है।

Mp Ritesh Pandey की निधि से जलालपुर CHC में लगेगी ऑक्सीजन पाइप लाइन-

अंबेडकर नगर के मुख्य विकास अधिकारी के अनुरोध पर सांसद रितेश पाण्डेय ( Mp Ritesh Pandey ) ने जनहित में कोविड 19 में सहायता के लिए सांसद निधि से 22 लाख रूपए दिए हैं। इन पैसों से जलालपुर विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। एक ओर जहां कोरोना महामारी के समय जन प्रतिनिधि छुपते नजर आ रहे हैं, ऐसे में सांसद रितेश पाण्डेय ने अच्छा उदाहरण पेश किया है।


मार्च के महीने में जिला अस्पताल में वेंटिलेटर आदि के लिए की थी सहायता-

सांसद ने अपने ट्विटर हैंडल में बताया है कि उन्होंने मार्च के महीने में जिला अस्पताल में वेंटिलेटर और अन्य स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों के लिए 50 लाख रूपए दिए थे। इसके बाद सवाल करते हुए उन्होंने कहा, ”पिछले मार्च जिला अस्पातल में वेंटिलेटर और अन्य स्वास्थ्य संबंधित उपकरण लगवाने के लिए मैंने ज़िला प्रशासन को 50 लाख रूपये दिए थे। पर आज यहां ऑक्सीजन की कमी है, कई वेंटीलेटर नहीं चल रहे, अनेस्थिस्ट और टेक्नीशियन नहीं हैं — तो आखिर जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया गया पैसा कहाँ गया?”

विधायकों से अपने क्षेत्र में मदद करने की अपील की-

( Mp Ritesh Pandey ) ने कहा है कि सांसद निधि 2 साल के लिए निलंबित है। जबकि प्रदेश के विधायकों की निधि को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। उन्होंने सभी विधायकों से निवेदन किया है कि वे अपने क्षेत्र के PHC और CHC में ऑक्सीजन की सप्लाई और बेड की व्यवस्था के लिए अपने फंड जरूर उपलब्ध करवाएं।

भदोही: कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले दो युवक गिरफ्तार

भदोही ( Bhadohi News) जनपद की क्राइम ब्रांच और शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने ऐसे ही ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें L-2 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाला एक व्यक्ति भी गिरफ्तार हुआ है। bhadohi news today

भदोही जिले के शहर कोतवाली इलाके में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बंद पड़े वर्कशॉप में छापा मारकर 9 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किये हैं। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। bhadohi news today

मुखबिर से सूचना मिलने पर भदोही क्राइम ब्रांच व शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की जहां 9 सिलेंडर बरामद हुआ है, जिसमें 6 सिलेंडर खाली तथा 3 सिलेंडर में ऑक्सीजन भरा हुआ था। वहीं आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने 10,920 रुपया बरामद किया है। bhadohi news today

उन्होंने बताया कि कालाबाजारी करने वाले सुग्रीव कुमार मोदनवाल व श्याम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। इनके ऊपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 269, 270, 420, 120 बी व धारा 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

20 मई से प्रदेश में फिर से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, निर्देश हुए जारी

SAMACHAR UP -उत्तरप्रदेश में जारी लॉकडाउन को शनिवार को 24 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ की मंत्रीमंडल के साथ हुई बैठक में बहुत से अहम फैसले लिए गए। इसी बैठक में स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाओं के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है। इससे पहले दिए गए निर्देशों में सरकार ने स्कूलों, कोचिंग संस्थानों को ऑनलाइन क्लास बंद करने के निर्देश दिए थे।

इस दिन से शुरू होंगी प्रदेश में ऑनलाइन कक्षाएं- UP NEWS

योगी सरकार द्वारा कहा गया है कि 20 मई से बेसिक शिक्षा को छोड़कर अन्य सभी शिक्षा संस्थानों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। पूर्व में लिए गए फैसलों में शिक्षा संस्थानों की ऑनलाइन क्लासेस पर रोक लगा दी गई थी। बता दें, फिलहाल ऑफलाइन क्लास पर रोक पहले की तरह जारी रहेगी।

जरूरतमंदों को कम्युनिटी किचन से भोजन की व्यवस्था- UP NEWS

सीएम योगी ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए कम्युनिटी किचन की सहायता से भोजन की व्यवस्था पहले की तरह जारी रखी जाए। जहां पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है वहीं अति आवश्यक सेवाओं को इसमें छूट प्रदान की गई है।

10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओँ पर कोई फैसला ?

बैठक में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसा संभावनाएं हैं कि 20 मई के बाद UP Board 10th, 12th Board Exam 2021 के लिए कोई फैसला लिया जा सकता है। अभी तक बोर्ड ने परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा नहीं की है। इसलिए अनुमान है कि जून-जुलाई में परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है।

UP NEWS: 15 मई की बड़ी खबरें

फुटकर दुकानदार, रेहड़ी- पटरी वालों को एक हजार रुपये महीना

UP NEWS -यूपी में वीकेंड कोरोना कर्फ्यू को 24 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। इसके अलावा भी यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब फुटकर दुकानदार, रेहड़ी- पटरी वालों को एक हजार रुपये महीना भत्ता और 3 महीने का राशन भी दिया जाएगा। शनिवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया। ( UP BREAKING NEWS )

प्रदेश के सभी 75 जिलों में तैनात किए गए नोडल अफसर

UP NEWS – कोरोना संक्रमण का प्रसार गांवों की ओर अधिक होते देख सीएम योगी ने सीनियर IAS अफसरों को जिलों का नोडल अधिकारी बनाया है। प्रदेश में 59 अफसरों को 75 जिलों का नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। यह अफसर एक सप्ताह तक जिले में प्रवास करेंगे। नोडल अधिकारी रोज जिलाधिकारी तथा सेक्टर प्रभारी के रूप में तैनात जिला प्रशासन के अधिकारी से रोज रिपोर्ट लेंगे। ( UP BREAKING NEWS )

चित्रकूट जेल: शूटआउट में मारे गए कैदियों की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

UP NEWS- चित्रकूट जेल गैंगवार के बाद मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इसके मुताबिक अंशु दीक्षित ने पहले मुख्तार के खास मेराज उर्फ मेराजुद्दीन पर 3 फायर किए थे। फिर मुकीम के शरीर में 13 गोलियां दाग दीं। वहीं खुद अंशु पुलिस की 20 गोलियों से मारा गया। यानी कि जेल में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं थीं। इस मामले में जेलर समेत कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है तो वहीं कई अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ। ( UP BREAKING NEWS )

12 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट ( UP BREAKING NEWS )

SAMACHAR UP -मौसम विभाग ने प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, हाथरस, एटा, अलीगढ़, कासगंज समेत 12 जिलों में तेज बूंदाबांदी के साथ बरसात होने की संभावना जताई है। विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि अगले एक सप्ताह तक इसी तरीके से मौसम बना रहेगा। उनके अनुसार 40 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यह मौसम लगातार बदलेगा। ( UP BREAKING NEWS )

UP NEWS -बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,547 नए मामले

SAMACHAR UP – यूपी में कोरोना के मामले अब रोजाना कम होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 12,547 नए मामले सामने आए। इस दौरान 281 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 28,404 मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें यूपी में अब तक कोरोना से कुल 17,238 लोगों की मौत हो चुकी है। आज मेरठ में सबसे ज्यादा नए केस आए हैं। यहां 879 मरीजों की पुष्टि हुई है, जबिक 19 लोगों की मौत। ( UP BREAKING NEWS )

सीएम योगी का आदेश: सभी डीएम शवों को नदियों में प्रवाहित करने से रोकें

योगी सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने जिलों में शवों के अंतिम संस्कार उचित तरीके से कराएं। शवों को नदियों व जल में प्रवाहित करने पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। इसके साथ ही सरकार ने शवों के अंतिम संस्कार में 5000 रुपए खर्च करने का आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखे हैं।

UP BREAKING: यूपी में फिर बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया गया है। कर्फ्यू को इस बार 24 मई तक कर दिया गया है। इससे पहले यह 17 मई तक लागू था। ( UP LOCKDOWN NEWS )

इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। बता दें लॉकडाउन लगने से प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। शुक्रवार को 15,774 केस सामने आए थे। ( UP LOCKDOWN NEWS )

गौरतलब है कि प्रदेश में 30 अप्रैल से कर्फ्यू लागू है। शुरू में इसे 3 मई तक लागू रहना था, लेकिन बाद में इसकी अवधि 6 मई तक बढ़ा दी गई थी। बाद में इसे और विस्तार देते हुए 10 मई तक कर दिया गया था और जिसे अब बढ़ाकर 17 मई किया गया है। बता दें कि यूपी में 30 अप्रैल के बाद से ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू है। इसका असर यह हुआ कि कोरोना के सक्रिय मामलों में 60 हजार की कमी आ गई है।

 

प्रयागराज: संन्यास लेने के बाद भी महंत आनंद गिरी परिवार से रखते थे संबंध, निष्कासित हुए

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर के छोटे महंत स्वामी आनन्द गिरी को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से निष्कासित कर दिया है। महंत नरेंद्र गिरि ने स्वामी आनंद गिरि को संन्यास धारण करने के बावजूद अपने परिवार से संबंध रखने के कारण उन्हें निष्कासित किया है। (swami anand giri expelled from niranjani akhara)

श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर से भी निष्कासित

इतना ही नहीं महंत नरेंद्र गिरि ने स्वामी आनन्द गिरी को तत्काल प्रभाव से श्री मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर से भी निष्कासित कर दिया है। स्वामी आनंद गिरि पर आरोप है कि बाघम्बरी गद्दी और मंदिर से अर्जित धन वे घर भेजते थे। उन्होंने पूरे मामले में अखाड़े के पंच परमेश्वरों से जांच करायी थी। पंच परमेश्वरों की जांच में दोनों आरोप सही पाए थे। इसके बाद ये सख्त कार्रवाई की गई है। ( pryagraj news )

महंत नरेंद्र गिरि की ओर से भेजे गए पत्र पर पंच परमेश्वर कार्यकारिणी की हरिद्वार में हुई बैठक में स्वामी आनन्द गिरी के निष्कासन पर बड़ा फैसला लिया गया है। इस कार्रवाई को लेकर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के पंच परमेश्वरों की ओर से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है। ( pryagraj news )

आनन्द गिरी को 2019 में हुई थी जेल

बता दें कि स्वामी आनन्द गिरी आस्ट्रेलिया में 2016 और 2018 के पुराने मामले में अपनी दो महिला शिष्याओं के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले में वर्ष 2019 में सुर्खियों में आये थे। इस मामले में उन्हें मई 2019 में जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि सितम्बर माह में सिडनी कोर्ट ने उन्हें बाइज्जत बरी करते हुए पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया था, जिसके बाद ही स्वामी आनन्द गिरी की स्वदेश वापसी हुई थी। ( pryagraj news )

देश में अब ब्लैक फंगस का कहर, जानें क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव

भारत में फैली कोरोना महामारी के बीच एक और भयानक रहस्यमयी बीमारी सामने आई है। इसे ब्लैक फंगस बताया जा रहा है। देश के कई हिस्सों में करीब 200 लोगों को ब्लैक फंगस होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसका वैज्ञानिक नाम Mucormycosis है। चलिए आपको इसके बारे में आसानी से समझाते हैं कि ये क्या चीज है, इससे कैसे बचा जा सकता है। ( black fungus symptoms and treatment )

ये ब्लैक फंगस (Mucormycosis) क्या बला है? ( what is black fungus )

विशेषज्ञों की बात मानी जाए तो यह किसी बीमार व्यक्ति के सांस लेते समय Mucormycosis को अंदर लेने से हो सकता है। हवा में मौजूद यह फंगस सांस के माध्यम से आपके शरीर के अंदर चला जाता है। शरीद में प्रवेश करने के बाद यह लंग्स, साइनस और आपके चेस्ट को खराब करना शुरू कर देता है। ऐसा कहा जा रहा है जब कोई मरीज ठीक होने के लिए पूरी तरह से दवाइयों पर निर्भर हो जाता है तब उसमें इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। वहीं शुगर या अन्य बीमारियों के मरीजों में इसका खतरा अधिक है। ( black fungus symptoms and treatment )

इसके लक्षण जान लीजिए- ( black fungus symptoms )

ब्लैक फंगस होने के बाद किसी व्यक्ति में शुरुआती लक्षण के रूप में गाल की हड्डी में दर्द होना शुरू हो जाता है। आगे बढ़कर यह फंगस संक्रमित व्यक्ति के चेहरे पर घाव बनाना शुरू कर देता है। चेहरे के अलावा आंखों में सूजन और कम दिखाई देना, उनका लाल होने इसके लक्षणों में शामिल हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि फंगल इंफेक्शन हो जाने पर यह आपके दिमाग को प्रभावित करना शुरू कर देता है। जिसके कारण भूलने की समस्या, न्यूरोलॉजिकल परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ( black fungus symptoms and treatment )

ब्लैक फंगस से बचने के लिए क्या किया जा सकता है? ( black fungus treatment )

इससे बचने के लिए कोरोना की तरह मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करते रहें। काई, खाद, मिट्टी जैसी चीजों के पास जाएं तो ध्यान रखें आपका शरीर कहीं से खुला हुआ न हो। अगर आपको शुगर की बीमारी है तो उसके लेवल को कंट्रोल में रखें। नशे का सेवन करते हैं तो उसमें कमी ले आएं। अपने और अपने आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखें। ( black fungus symptoms and treatment )

यूपी में फिर बढ़ा लॉकडाउन, अब 24 मई सुबह 7 बजे तक रहेंगी पाबंदियां

कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया गया है। कर्फ्यू को इस बार 24 मई तक कर दिया गया है। इससे पहले यह 17 मई तक लागू था। ( up lockdown news )

10 मई से यूपी के इन शहरों में होगा वैक्सीनेशन

जानें, क्या हैं कोरोना वैक्सीन लगवाने के फायदे

इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। बता दें लॉकडाउन लगने से प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। शुक्रवार को 15,774 केस सामने आए थे। ( UP LOCKDOWN NEWS )

कोरोना से बचने के लिए खाने में क्‍या करें शामिल, किससे बनाएं दूरी? WHO ने बताया

गौरतलब है कि प्रदेश में 30 अप्रैल से कर्फ्यू लागू है। शुरू में इसे 3 मई तक लागू रहना था, लेकिन बाद में इसकी अवधि 6 मई तक बढ़ा दी गई थी। बाद में इसे और विस्तार देते हुए 10 मई तक कर दिया गया था और जिसे अब बढ़ाकर 17 मई किया गया है। बता दें कि यूपी में 30 अप्रैल के बाद से ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू है। इसका असर यह हुआ कि कोरोना के सक्रिय मामलों में 60 हजार की कमी आ गई है।

10  प्वाइंट में जानिए क्या रहेगा खुला और क्या बंद…. ( up lockdown news )

  • लॉकडाउन 17 मई सोमवार सुबह तक के लिए बढ़ाया गया
  • इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल, किराना आदि छोड़कर सभी दुकानें व सेवाएं स्थगित रहेंगी।
  • पहली बार मास्क न लगाने पर एक हजार रुपये जुर्माना और दूसरी बार भी यही गलती की तो 10 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।
  • आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को जारी किए जाएंगे पास।
  • मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम रहेंगे बंद। रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन केवल होम डिलीवरी की अनुमति।
  • दूसरे राज्यों से आने जाने पर रोक नहीं।
  • यूपी में शादी समारोह में आयोजन के दौरान सिर्फ 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति। अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग शामिल हो सकेंगे।
  • साप्ताहिक बंदी के अलावा पहले से चल रहा रात्रि कर्फ्यू भी यूपी में जारी रहेगा।
  • अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे, बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द।
  • सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक उत्सव से संबंधित और अन्य भीड़ तथा सभाएं आयोजित नहीं की जाएगी। ( up lockdown news )

Sputnik V Vaccine Dose Price : स्पूतनिक वी की कीमत का ऐलान, इतने रुपए में एक डोज

रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी को अगले हफ्ते से भारत में लगाया जाएगा। वहीं अब इसकी कीमतों के बारे में ऐलान कर दिया गया है। भारत में स्पूतनिक V की कीमत 948 रुपये प्लस 5% जीएसटी होगी। यानी कि 948 रुपये के अलावा इस पर 5% के साथ एक डोज 995.40 रुपये की पड़ेगी। ( Sputnik V Vaccine Dose Price )

कोविशील्ड, कोवैक्सीन के बाद स्पूतनिक

बता दें स्पूतनिक तीसरी ऐसी कोरोना वैक्‍सीन होगी, जो भारत में इस्‍तेमाल की जाएगी। स्‍पूतनिक वी वैक्‍सीन की पहली खेप 1 मई को ही भारत पहुंच चुकी है। मगर इसकी एक वजह है ताकि जब वैक्‍सीन आपके लिए उपलब्‍ध हो तो यह सुनिश्चित हो सके कि वह पूरी तरह सुरक्षित है। ( Sputnik V Vaccine Dose Price )

sp, sputnik vaccine news, Sputnik V Vaccine Dose Price

90 फीसदी है कारगर ( Sputnik V Vaccine Dose Price )

इस वैक्सीन के बारे में तमाम सवालों के बीत अमेरिकी एक्सपर्ट डॉ एंटोनी फौसी ने कहा था कि उनकी समझ से यह वैक्सीन करीब 90 फीसद कारगर होगी। ( Sputnik V Vaccine Dose Price )

Ambedkar Nagar में आज कोरोना संक्रमण के कितने मामले?

प्रदेश के जिला अम्बेडकर नगर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। रोजाना पुराने रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं। अब तक 4071 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। ( ambedkar nagar corona cases )

इन आंकड़ो के बाद ऐसा लगता है कि इस महामारी में ना जनता जागरुक है ना प्रशासन सख्त। एक ओर कोरोना की बीमारी परेशानी का सबब बनी हुई है वहीं दूसरी ओर जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर के तेजी से फैलने के पीछे लोगों में जागरुकता की कमी एक बड़ा कारण है।

अम्बेडकर नगर में शुक्रवार को कोरोना के कितने मामले ?

जिले में 14 मई को कोरोना संक्रमण के 154 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 5 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई है। नए मामलों के सामने आने के बाद एक्टिव केस बढ़कर 588 हो गए हैं। बता दें, अब तक यहां 4,071 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 102 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। ध्यान दें, ये सारे सरकारी आंकडे हैं। ( ambedkar nagar corona cases )

जलालपुर में 49 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं-

अम्बेडकर नगर की जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के 49 नए संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने संबंधित गांवों को सील कर दिया है। तहसीलदार बृजेश वर्मा ने प्रभावित दोनों गांव बिलारी और मद्धुपुर को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। प्रभारी डॉक्टर बृजेश ने बताया कि सभी मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। वहीं सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ( ambedkar nagar corona cases)