रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी को अगले हफ्ते से भारत में लगाया जाएगा। वहीं अब इसकी कीमतों के बारे में ऐलान कर दिया गया है। भारत में स्पूतनिक V की कीमत 948 रुपये प्लस 5% जीएसटी होगी। यानी कि 948 रुपये के अलावा इस पर 5% के साथ एक डोज 995.40 रुपये की पड़ेगी। ( Sputnik V Vaccine Dose Price )

कोविशील्ड, कोवैक्सीन के बाद स्पूतनिक

बता दें स्पूतनिक तीसरी ऐसी कोरोना वैक्‍सीन होगी, जो भारत में इस्‍तेमाल की जाएगी। स्‍पूतनिक वी वैक्‍सीन की पहली खेप 1 मई को ही भारत पहुंच चुकी है। मगर इसकी एक वजह है ताकि जब वैक्‍सीन आपके लिए उपलब्‍ध हो तो यह सुनिश्चित हो सके कि वह पूरी तरह सुरक्षित है। ( Sputnik V Vaccine Dose Price )

sp, sputnik vaccine news, Sputnik V Vaccine Dose Price

90 फीसदी है कारगर ( Sputnik V Vaccine Dose Price )

इस वैक्सीन के बारे में तमाम सवालों के बीत अमेरिकी एक्सपर्ट डॉ एंटोनी फौसी ने कहा था कि उनकी समझ से यह वैक्सीन करीब 90 फीसद कारगर होगी। ( Sputnik V Vaccine Dose Price )