चंदौली, वाराणसी और भदोही में गंगा में मिले 17 शव, फैली दहशत

UP NEWS: यूपी में गंगा में तैरते शव का मामला बढ़ता ही जा रहा है। बिहार के बक्सर, यूपी के बलिया, गाजीपुर में गंगा से शव मिलने के बाद अब चंदौली, बनारस और भदोही में भी 17 शव मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक शवों को निकालकर गंगा किनारे ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया है। शवों के मिलने से आसपास के लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका में दहशत का माहौल है।

चंदौली, वाराणसी और भदोही में गंगा में मिले शव

चंदौली ( chandauli news ) के धानापुर ब्लॉक अंतर्गत बड़ौरा गांव के सामने गुरुवार सुबह गंगा नदी में आठ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सभी शवों के लगभग एक सप्ताह पुराना होने की संभावना जताई गई है।

वाराणसी में दोपहर बाद गंगा उस पार सूजाबाद क्षेत्र में सात शव दिखाई दिए। पड़ोसी जिले गाजीपुर और चंदौली में शव मिलने के बाद यहां पहले से ही गंगा किनारे लेखपालों की एक टीम लगाई गई थी। गुरुवार दोपहर राजघाट पुल के नीचे पहला शव दिखा। इसके बाद गंगा किनारे खोज करने पर एक के बाद एक सात शव मिले। इसमें पांच शव पुरुष और दो शव महिलाओं के निकले।

भदोही के गोपीगंज ( Bhadohi Gopiganj ) रामपुर गंगा घाट पर गुरुवार को दो शव बहते देखे गए। जब तक प्रशासन उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करता, शव बहकर दूर चले गए। यहां दो दिन पहले भी चार शव बहते देखे गए थे।

म्यूजिक सुनना सेहत के लिए बेहद लाभदायक, जानिए क्या हैं फायदें

म्यूजिक सुनने के हैं कई फायदें, बढ़ती है पॉजिटिविटी

गीत-संगीत से लोगों का एक अलग जुड़ाव है। भले ही इसे मनोरंजन का एक साधन कहा जाता हो, लेकिन शख्स के मानसिक संतुलन में इसका बहुत गहरा प्रभाव होता है। इन दिनों ज्यादातर युवाओं को कानों में हैडफोन लगाए गानें सुनते देखा जा सकता है। लेकिन हम में से कई लोग अब तक गीत-संगीत सुनने से होने वाले तमाम फायदों से अनजान हैं। आइए जानते हैं म्यूजिक सुनने के फायदे-

1. रहेंगे खुश-मिजाज

एक रिसर्च के मुताबिक म्यूजिक सुनने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। अगर कोई शख्स अपने पसंद का म्यूजित सुनता है, तो वो खुश-मिजाज रहता है और सोचने-समझने की शक्ति भी बढ़ती है।

2. अकेलापन और तनाव होता है दूर

अगर कोई शख्स रोजाना 20-30 मिनट तक म्यूजिक सुनता है तो उसका अकेलापन और तनाव दूर होता है।

3. बढ़ती है याददाश्त

स्लो म्यूजिक सुनने से एकाग्रता बढ़ती है। अगर कोई स्लो म्यूजिक सुनते हुए कुछ पढ़ता है तो वो ज्यादा बेहतर तरीके से याद रहता है।

4. अच्छी नींद आती है

रात में सोने से पहले म्यूजिक सुनने से नींद अच्छी आती है। ऐसेा माना जाता है कि सोने से पहले शास्त्रीय संगीत सुनने चिंता कम हो जाती है। मांसपेशियों को आराम मिलता है, जिससे नींद अच्छी आती है।

5. कई बीमारियों में है कारगर साबित

म्यूजिक सुनने से सिरदर्द की शिकायत दूर होती है। साथ ही हाई ब्लड-प्रेशर और स्ट्रोक की परेशानी भी दूर होती है।

6. सेल्फ एक्सप्रेशन और कम्युनिकेशन स्किल होती है इंप्रूव

जो लोग कुछ समय के लिए रोजाना अपना फेवरेट म्यूजिक सुनते हैं वो दूसरों की अपेक्षा अपनी बात को बेहतर तरीके से लिख और बोल पाते हैं। क्योंकि म्यूजिक सुनने से मूड रिफ्रेश होता है, जिससे अपनी बात लोग आसान शब्दों में और कई तरीकों से कह पाते हैं।

7. दर्द से मिलती है राहत

म्यूजिक में दर्द कम करने की क्षमता है। इस वजह से इन दिनों म्यूजिक थेरेपी ट्रेंड में है। कई अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए इस थेरेपी का उपयोग किया जा रहा है

योगी सरकार ने बदला फैसला: UP में अब कोई भी ले सकता है Corona Vaccine

UP NEWS IN HINDI : उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने वैक्सीन से जुड़ा विवादित फैसला वापस ले लिया है। अब सरकार द्वारा कहा गया है कि प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के सभी को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसका मतलब है कि वैक्सीन लगवाने वाला यूपी का मूल निवासी हो या ना हो, इस बात से फर्क नहीं पड़ेगा। अगर आप यूपी में स्थायी रूप से निवास कर रहे हैं तो निवास के किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट की सहायता से आप वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। ( up corona news )

वैक्सीनेशन के लिए जरूरी दस्तावेजों को जान लें-

up news in hindi : प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की डायरेक्टर अपर्णा उपाध्याय ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि यूपी में रह रहे परिवार अपने निवास के प्रमाण के रूप में किराए या लीज एग्रीमेंट, बैंक पासबुक, बिजली का बिल आदि दिखा कर कोविड का टीका लगवा सकते हैं।

पहले वाले फैसले को विवादित क्यों माना जा रहा था?

up news in hindi : योगी सरकार के पहले लिए फैसले के अनुसार राज्य में आधार कार्ड दिखाने पर ही वैक्सीन लगाई जाती। टीकाकरण की शुरुआत होने पर ऐसा कहा गया था कि प्रदेश में दूसरे राज्यों के भी लोग हैं। उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लेने के बाद राज्य के मूल निवासी ही वैक्सीन से वंचित रह जा रहे हैं। इस बात को वजह बताते हुए यूपी में टीकाकरण के लिए लोगों का मूल निवासी होना अनिवार्य कर दिया गया था। ( up corona news )

प्रदेश के इन जिलों में शुरू हो चुका है टीककरण-

up news in hindi : प्रदेश सरकार ने 1 मई से 9000 से अधिक मामलों वाले जिलों से टीकाकरण का अभियान शुरू किया था। वो जिले थे लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज और बरेली। इन जिलों के बाद अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, शाहजहांपुर और नोएडा को शमिल किया गया था। यूपी के बाकी जिलों के लोगों को भी अपनी बारी का इंतजार है। ( up corona news )

Power Bank App Scam: देश का सबसे बड़ा डिजिटल स्कैम?

Power bank app scam news – उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने पंद्रह दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर मोबाइल एप (power bank app) के जरिये लगभग 250 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चीन की स्टार्ट अप योजना में निवेश का झांसा देकर यह ठगी की गई।

गिरोह के तार चीन और थाईलैंड के साथ ही कुछ अन्य देशों से जुड़े होने का पता चला है। एसटीएफ ने इस सिलसिले में नोएडा से पवन कुमार पांडे नामक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 19 लैपटाप, 592 सिमकार्ड, पांच मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड और एक पासपोर्ट बरामद हुआ है। एडीजी के अनुसार गिरोह के छह सदस्यों को बेंगलुरु पुलिस के स्तर से गिरफ्तार किए जाने की भी सूचना है। वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।

क्या है मामला-

हाल ही में आई वेब सीरीज scam 1992 तो सबने देखी ही होगी। ये शेयर मार्केट घोटालों पर बनी ये वेब सीरीज शेयर दलाल हर्षद मेहता की कहानी को बया करती है। हर्षद मेहता, जो कभी स्टॉक मार्केट का बेताज बादशाह कहा जाता था। उसने 1990 के दशक में देश का वित्तीय बाजार हिला कर रख दिया था। यह घोटाला करीब 4,000 करोड़ रुपये का था। ( power bank scam news )

वहीं अब ऐसा ही एक सबसे बड़े डिजीटल स्कैम की खबर सामने आई है। power bank app पर आरोप है कि इसने कई भारतीयों का करोड़ों रुपयों की चपत लगाई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, टेलिग्राम, व्हाट्सएप पर हर जगह इसको लेकर लोग पोस्ट कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है ये एप और क्यों लग रहे हैं घोटाले का आरोप। ( power bank scam news )

UP-TET की परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित

क्या है पावर बैंक एप ? ( what is power bank app )

पावर बैंक प्ले स्टोर में उपलब्ध एक ऐप है जो दावा करता है कि आप वहां पैसे लगाकर बहुत सारा मुनाफा कमा सकते हैं। इस ऐप में सबसे पहले आपको रिचार्ज करना होता है, जिसकी शुरुआत 300 रुपयों से होती है। रिचार्ज करने के बाद आपको ऐप में उपलब्ध असेट खरीदने होते हैं।
ऐसे समझिए कि आपने 300 रुपए के रिचार्ज से एक असेट खरीदा तो उससे आपको 40 पैसे प्रति घंटे मिलने का दावा किया जाता था। बता दें इस ऐप पर आप 3 लाख तक के असेट खरीद सकते थे। रिचार्ज करने के लिए जाने-माने गेट वे पे यू और रेजर पे का उपयोग किया जाता था। एक बार असेट खरीद लेने के बाद जब आप के पैसे आने लगते तब आपको वहां अपनी बैंक डिटेल्स जोड़ कर उन्हें निकाल लेना होता था। ( power bank app real or fake )

सोशल मीडिया पर लोगों का आरोप

सोशल मीडिया पर हजारों लोग इस स्कैम को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कंपनी ने लोगों का झांसा देकर अब जवाब नहीं दे रही है और पैसा वापस नहीं कर रही है। यहां तक की कई लोगों ने अपना इन्वेस्ट किए हुए पैसे का स्क्रीनशाट भी लगाकर दिखा रहे हैं कि उनका पैसा फंस गया है और निकालने का कोई ऑप्शन नहीं है।

यूजर्स की अपील ( power bank app real or fake )

power bank scam

गूगल प्ले स्टोर पर भी सवाल ( power bank app real or fake )

इस स्कैम को लेकर कई सारे यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर जगह है कैसे मिल गया?

power bank scam, power bank ghotala news,

इस मसले को लेकर samachar up ने धोखाधड़ी का शिकार हुए कुछ लोगों से बात की। इसी में से एक राघव उपाध्याय ने बताया कि मैंने 9 मई को पे यू मनी के माध्यम से पावर बैंक ऐप में 6000 का रिचार्ज किया था, जिसके बाद मैंने वहां 2 असेट खरीदे और एक असेट मुझे फ्री मिला। कंपनी के अनुसार उन असेट्स से मुझे हर घंटे कुछ रुपए मिलने थे, जिसे मैं 24 घंटे के बाद निकाल सकता था। 10 तारीख को जब मैंने अपने पैसे निकालने चाहे तो ऐप ने बैंकों की समस्या का हवाला देकर ऐसा करने से मना कर दिया। वहीं फिर आज यानी 12 मई को ऐप बंद होने की खबर दी गई है।

POWER BANK APP SCAM, POWER BANK SCAM NEWS, WHAT IS POWER BANK APP
POWER BANK APP SCAM

यूपी: आज की पांच बड़ी खबरें

हर मंडल मुख्यालय में बच्चों के इलाज के लिए 100 बेड का पीडियाट्रिक ICU बनाया जाए : सीएम योगी

सीएम योगी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि विशेषज्ञों के आकलन के मद्देनजर सभी जिलों में बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने की जरूरत है। इस उद्देश्य से सभी जिला अस्पतालों में आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण, मेडिसिन आदि की उपलब्धता करा ली जाए। हर जिला अस्पताल में न्यूनतम 10-15 बेड और मेडिकल कॉलेज में 25-30 बेड की क्षमता वाले पीडियाट्रिक आईसीयू को तैयार कराया जाए। मंडल मुख्यालय पर न्यूनतम 100 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू होना चाहिए। हर लक्षणयुक्त व संदिग्ध व्यक्ति की एंटीजन जांच की जाए। आरआरटी टीम की संख्या बढ़ाई जाए। ( up today latest news in hindi )

योगी सरकार के कोविड प्रबंधन का कायल हुआ WHO

UP सरकार के कोविड प्रबंधन पर एक बार फिर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने मुहर लगा दी है। WHO ने अपनी वेबसाइट पर यूपी सरकार के कोविड प्रबंधन की खुलकर तारीफ की है। WHO ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि UP सरकार ने किस तरह से 75 जिलों के 97,941 गांवों में घर-घर संपर्क कर कोरोना की जांच करने के साथ आइसोलेशन और मेडिकल किट की सुविधा उपलब्‍ध कराई। बता दें इस तरह का अभियान चलाने वाला UP देश का पहला राज्‍य है।

( up today latest news in hindi )

आजम खान से जुड़ी खबर पूरी तरह से अफवाह: मेदांता

सपा नेता आजम खान की तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाह को मेदांता लखनऊ के निदेशक राकेश कपूर ने पूरी तरह अफवाह बताया है। राकेश कपूर ने कहा कि आजम खान से जुड़ी खबर पूरी तरह से अफवाह है। उनका कोविड वार्ड के ICU में इलाज चल रहा है। निमोनिया के चलते ऑक्सीजन लेवल कम हुआ। अगले 72 घंटे इलाज के लिहाज से काफी अहम हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है।

( up today latest news in hindi )

लखनऊ में शुरू हुई ऑटो एंबुलेंस सेवा, 24 घंटे Corona मरीजों को मिलेगी फ्री में सुविधा

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को थ्री व्हीलर्स ऑटो एंबुलेंस की सेवा की शुरुआत हो गई है। यह सेवा कोरोना मरीजों को मुफ्त दी जाएगी। इस सेवा को स्प्रेड इस्माइल संस्था की पहल पर थ्री व्हीलर ऑटो यूनियन के सहयोग से शुरू किया गया है। सेवा के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे मदद मिलेगी। हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं: 7307574739, 9956899866 व 9415756308 हैं।

कोरोना मरीजों के लिए जानलेवा ब्लैक फंगस की UP में दस्तक

लखनऊ में कोरोना संक्रमित 3 मरीज घातक ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस की चपेट में आ गए हैं। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में इन तीनों मरीजों में म्यूकरमाइकोसिस होने की पुष्टि की गई है। KGMU के मेडिसिन डिपार्टमेंट में इनका इलाज चल रहा है। बता दें कोरोना के मरीजों में ब्लैक फंगस के होने की शिकायत मिल रही थी। अब KGMU ने आधिकारिक तौर से मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि की है।

 

BREAKING: UP-TET की परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित

1

UP-TET की परीक्षा (UP-TET Exam) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस के बीच परीक्षा को फिलहाल अग्रिम आदेशों तक टाल दिया गया है। बाद में परीक्षा की नई डेट जारी की जाएगी।

पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी होना था और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होनी थी।

 

UP TET EXAM CANCEL

गोरखपुर में हो रही ‘कोरोना माई’ की पूजा

देशभर में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए सरकार लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है। लोगों को फीजिकल डिस्टेंस मेनटेन करने के लिए कहा जा रहा है। महामारी से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने जा रहा है। ( corona mai ki pooja )

इस बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से अंधविश्वास की तस्वीरें सामने आई हैं। यहां क्या शहर, क्या गांव! गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में महामारी को दैवीय आपदा मानकर सुबह-शाम ‘कोरोना माई’ को महिलाएं जल चढ़ा रही हैं। और तर्क दिया जा रहा है कि देवी की पूजा करने से इस बीमारी से निजात पाया जा सकता है।

9 दिन तक महिलाएं करेंगी पूजा

चाहे शहर का कोई काली मंदिर हो गांवो का, अब यहां रोजाना बड़ी संख्या में महिलाएं नजर आ रही हैं। कोरोना महामारी को भगाने के लिए महिलाएं सुबह करीब 5 बजे पानी में नीम के पत्ते डालकर देवी को चढ़ा रहीं हैं। महिलाओं के मुताबिक, रविवार को इस पूजा का 5वां दिन था। उन्हें 9 दिन तक पूजा करना है, यानि गुरुवार तक महिलाएं रोजाना ऐसा ही करेंगी। ( corona mai ki pooja )

अचानक कैसे शुरू हो गई पूजा

इस पूजा में शामिल होने वाली महिलाओं ने बताया कि गोरखनाथ इलाके के शास्त्रीपुरम में प्रसिद्ध काली मंदिर है। लक्ष्छीपुर गांव स्थित इस मंदिर के पुजारी सूरजभान के ऊपर देवी आती हैं और उन्हें भविष्य में होने वाली घटनाएं और उसे कैसे टाला जा सके, इसके उपाय भी बताती हैं।

कुछ दिनों पहले पुजारी को देवी काली ने संकेत दिया कि अगर शहर से लेकर गांव तक महिलाएं 7 से 9 दिनों तक धार और 9वें दिन उन्हें कढ़ाही चढ़ाएं, तो देवी इस महामारी को खुद में समाहित कर लेंगी। समाज कोरोना महामारी से मुक्त हो जाएगा।

7वें दिन धार और 9वें दिन चढ़ेगी कढ़ाई

पूजा करने वाली महिलाओं के मुताबिक 7वें दिन यानी आज को माता को पक्की धार (हल्दी, नारियल और गुड़) चढ़ाया गया। इसके बाद देवी को 9वें दिन कढ़ाही (हलवा-पूड़ी) चढ़ाई जाएगी। मानना है कि 7वें दिन धार चढ़ाने से देवी खुश हो जाएंगी और सातवें दिन वे सभी की प्रार्थना स्वीकार कर इस महामारी को खुद में समाहित कर दुनिया को इससे मुक्त कर देंगी।

‘वैक्सीन नहीं कर रही काम’

गांव में शुरू हुई महिलाओं की बात शहर में ऐसी फैली कि कौन कम पढ़ा-लिखा और कौन हाइली ग्रेजुएटेड। पूजा को शुरू हुए 5 दिन नहीं हुए कि खबर फैलती गई है, और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहर में भी महिलाएं इसमें शामिल हो गईं।

शहर की महिलाओं का मानना है कि दवा या वैक्सीन से इस बीमारी से लोग ठीक नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में अब सिर्फ यही विकल्प है। सब कुछ ईश्वर के हाथों में है। हमें सनातन धर्म पर विश्वास है कि अब यह महामारी जल्द ही खत्म हो जाएगी।

आस्था या अंधविश्वास

अक्षय ज्योतिष संस्थान के पंडित रविशंकर पांडेय के मुताबिक आस्था वह होती है, जिसमें विश्वास हो। जहां पर आस्था अज्ञानता का आवरण लेती है वह अंधविश्वास होता है। कभी-कभी अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए व्यक्ति वह सबकुछ करने लगता है, जो अज्ञानता का पर्याय हो जाता है और वह अंधविश्वास हो जाता है। जब ईश्वर तक अपनी प्रार्थना पहुंचाने के लिए ऐसे रास्तों को अपनाया जाए, जिसमें लाभ कम और नुकसान होने की आशंका ज्यादा हो तो वह आस्था नहीं बल्कि अंधविश्वास का रूप धारण कर लेती है।

ईश्वर पर आस्था होनी चाहिए। इस महामारी के दौर में जरूरी है कि हम पॉजिटिव रहने के लिए ईश्वर का स्मरण करें। कई मंत्रों का जाप करें लेकिन लोगों से दूरी बनाकर। ( corona mai ki pooja )

नोट: समाचार UP अपने सभी पाठकों से अपील करता है कि वो अंधविश्वास से ऊपर उठकर इसे एक महामारी के रूप में लें और बचाव के लिए बताए जा रहे नियमों-उपायों का पालन करें।

कंटेट सोर्स – भास्कर

Ugc Guideline: फाइनल ईयर के छात्रों की होंगी परीक्षाएं, बाकी होंगे प्रमोट

UGC यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी यूनिवर्सिटी के लिए गाइडलाइन (ugc guideline) जारी की है। परीक्षा करवाने और बिना परीक्षा छात्रों को प्रमोट करने का फैसला विश्वविद्यालयों पर छोड़ा गया है। ( ugc exam news hindi )

कोरोना महामारी के कारण देश की बड़ी-बड़ी परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। यूपीएससी (upsc) से लेकर एसएससी की परीक्षाएं या तो स्थगित हैं या रद्द कर दी गई हैं। मौजूदा स्थिति में कई राज्यों में लॉकडाउन या आंशिक कर्फ्यू जारी है। ऐसे में स्कूल-कॉलेज में पढ़ रहे बच्चे को परेशानी हो इसलिए तमाम बोर्ड इनके पक्ष में फैसला ले रहे हैं। (ugc exam news hindi)

UGC Guideline में क्या है?

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत तेजी से लोगों को प्रभावित कर रही है। कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में तमाम विश्वविद्यालयों ने यह फैसला किया है कि पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट कर दिया जाएगा। ugc exam news hindi

कोरोना को चारों खाने चित्त कर देगी DRDO की ‘रामबाण’ दवाई, मिली मंजूरी

वहीं फाइनल ईयर में पढ़ रहे बच्चों की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। बता दें, यूजीसी ने यह फैसला विश्वविद्यालयों पर छोड़ा है कि वो परीक्षाएं लेना चाहते हैं या बिना परीक्षा सबको प्रमोट करना चाहते हैं। यूजीसी की पिछले साल जारी हुई गाइडलाइन को इस बार भी आधारा बनाया गया है।

ऑफलाइन परीक्षाओं को रद्द करने के निर्देश दे चुका है आयोग-

यूजीसी कुछ दिन पहले नोटिस जारी कर के तमाम विश्वविद्यालयों को मी महीने में होने वाली ऑफलाइन परीक्षाओं को रद्द करने के निर्देश दे चुका है। Covid 19 की विकट समस्या को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने के निर्देश दिए गए थे। यूजीसी का नोटिस ugc.ac.in वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

यूपी: आगरा में आज से खुलेंगी शराब की दुकानें, बार और मॉडल शॉप बंद रहेंगी

आगरा में पिछले आठ दिनों से लगातार और उससे पहले शनिवार, रविवार को बंद रहने वाली शराब की दुकानें मंगलवार से खुल जाएंगी।

आबकारी निरीक्षकों द्वारा सभी अनुज्ञापियों को व्हाट्सएप कर संदेश भेजा गया है कि मंगलवार से समस्त थोक व फुटकर आबकारी अनुज्ञापन (बार को छोड़कर) सुबह 10 से सायं 7 बजे तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोले जा सकेंगे।

सभी दुकानों पर विक्रेताओं द्वारा मास्क अनिवार्य रूप से पहना जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए मदिरा विक्रय की जाएगी। प्रत्येक अनुज्ञापन पर सैनिटाइजर की उपलब्धता अनिवार्य होगी।

लाइसेंसधारकों को भेजे गए संदेश में साप किया गया है कि मॉडल शॉप और देशी मदिरा दुकानों की कैंटीन फिलहाल संचालित नहीं की जाएंगी।

अम्बेडकर नगर की सिझोली सब्जी मंडी में टूटे कोरोना के नियम, बिना मास्क इधर-उधर घूमते दिखे लोग

उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में 10 मई को कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 428 हैं। वहीं अब तक 3807 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देश की बात करें तो इस समय 37,41,368 एक्टिव मामले हैं। रोज बढ़ते मामलों के बावजूद जिले के लोगों में इस बीमारी का भय नजर नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी आंख मूंदे हुए है। ज़रा सी छूट मिलने पर लोग सामाजिक दूरी का पालन करना भूल जाते हैं। वहीं मास्क का उपयोग मात्र पुलिस के जुर्माने से बचने के लिए किया जाता है। कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाता एक ऐसा ही दृश्य नवीन सब्जी मंडी सिझोली में दिखाई पड़ा है। जहां बिना मास्क, बिना सोशल डिस्टेंस की भीड़ नजर आई है।

नवीन सब्जी मंडी सिझोली में कोरोना से बेखौफ भीड़-

अम्बेडकर नगर की चर्चित सब्जी मंडी सिझोली में इस महामारी के दौरान भी लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। सोमवार सुबह मंडी में लोग बिना मास्क इधर-उधर घूमते नजर आए। इसके अलावा भीड़ में लोग एक-दूसरे से ऐसे टकरा रहे हैं जैसे उन्होंने कोरोना से लड़ने वाला सुरक्षा कवच पहन लिया है। जिले में एक जगह लोगों का ऐसे इकट्ठा होना कोरोना के आंकड़ों में एकतरफा बढ़ोत्तरी कर सकता है। अगर इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो लोग सब्जी के साथ कोरोना को भी अपने घर ले जाएंगे।

बेसुध है अम्बेडकर नगर प्रशासन-

पूरे प्रदेश में 17 मई तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में प्रदेश सरकार भी सख्ती से नियमों का पालन करवाना चाहती है। काफी जिलों में कोविड नियमों का पालन हो भी रहा है। वहीं अम्बेडकर नगर के प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। सब्जी मंडी में जहां कोविड नियमों का पालन होना चाहिए था वहां लोग मानने को तैयार नहीं है कि कोरोना होता क्या है। वहां की स्थिति देख कर लगता है कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए न तो मंडी के कर्मचारी और न ही स्थानीय पुलिस अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। अगर समय रहते इसको रोका नहीं गया तो आगामी समय में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकना जिले के उच्चाधिकारियों के लिए काफी मुश्किल साबित होगा।