मुंबई:- क्या आपने कभी सोचा है कि कोई फ़ोन हीरे,सोना जैसे कीमती रत्नों से बना होगा और इस फ़ोन की क्या कीमत होगी? तो हम आपको बता दें कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति यानी मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी के पास कुछ ऐसा ही फ़ोन है, और इस फ़ोन की कीमत आपके सोच से भी परे है.
जानिए इस फ़ोन की असल कीमत और फीचर्स-
- नीता अम्बानी का सेल फ़ोन दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन है.
- इस फ़ोन में कई कीमती हीरे-जेवहरात जड़े हुए हैं.
- इस फ़ोन का नाम आई फोन 6 फाल्कन सुपरनोवा है.
- आई फ़ोन का यह मॉडल अमीरों की ख़ासा पसंद है.
- यह कीमती फ़ोन बाजार में नहीं मिलता बल्कि इसे कम्पनी में स्पेशल आर्डर दे कर बनवाया जाता है. इस फ़ोन की कीमत फरारी जैसी महँगी गाड़ियों से भी कई गुना ज्यादा है.
- अब सारे रहस्य को हटाते हुए हम आपको इस फ़ोन कि असल कीमत बताते हैं.
- अमेरिकन डॉलर में इसकी कीमत 48.4 मिलियन डॉलर है. अगर इस कीमत को भारतीय रूपए में बदला जाए तो यह फ़ोन करीब 315 करोड़ रूपए का होगा. (ये भी पढ़ें- यह तेल आपके त्वचा और बालों के लिए है रामबाण, जानें इसके दस फायदे)
आखिर क्यों इतना महंगा है यह फ़ोन
- इस फोन के फीचर्स इसे इतना महंगा बनाते है.
- इस फ़ोन की सबसे ख़ास बात यह है कि इसके पीछे एक महंगा गुलाबी रंग का हीरा लगा है.यही हीरा इस फ़ोन की असल कीमत को बढ़ता है.
- खैर, इस पिंक डायमंड की सबसे ख़ास बात यह है कि यह इस फोन को हैक होने से बचाता है.
- अगर कोई हैकर फोन को हैक करने की कोशिश करता है तो फोन के मालिक को यह खबर सबसे पहले मिलती है.
- इसकी बॉडी 24 कैरेट सोने से बनी है और बॉडी को ज्यादा मजबूती देने के लिए फ़ोन के उपर प्लैटिनम की परत भी लगायी गयी है. ( ये भी पढ़ें- क्या आपने देखी है हनुमान जी असली तस्वीर? पढ़िये इस रहस्यमय घटना को)