Saturday, September 7, 2024

Bhadohi News : भदोही के रहने वाले बीडी मिश्रा बने अरुणाचल के राज्यपाल

भदोही न्यूज़- शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पांच राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है। इनमे से प्रोफेसर जगदीश मुखी को असम का राज्यपाल बनाया गया है। सत्यपाल मलिक को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है। गंगा प्रसाद को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले बीडी मिश्रा को बनाया गया है। ( Bhadohi News )

Also Read- JOBS -इलाहबाद विश्वविद्यालय में 522 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

आइये जानते हैं कौन हैं बीडी मिश्रा

 

  • बीडी मिश्रा मिश्रा उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कठौता गांव के रहने वाले हैं। नका पूरा नाम बालदत्त मिश्र  है।
  • इन्होने 1993 में अमृतसर से हाईजैक हुए विमान से बिना किसी हानि के 124 यात्रियों को सकुशल बचाया था।
  • बीडी मिश्रा का जन्म 20 जुलाई 1939 में उनके पैतृक गांव कठौता में हुआ था।
  • इन्होने अपने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई भदोही से ही की।
  • इसके बाद इन्होने एमए इलाहबाद यूनिवर्सिटी से , एमएससी मद्रास यूनिवर्सिटी से और पीएचडी  जीवाजी यूनिवर्सिटी से की है।
  • पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होने सेना में अपनी सेवाएं दी।
  • वे चीन-भारत युद्व व पाकिस्तान से हुए युद्व के दौरान भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Also Read- इलाहबाद हाइकोर्ट को मिले 19 नए जज, पढ़िए कौन-कौन है लिस्ट में

 बता दें कि जैसे ये खबर आई कि बीडी मिश्रा को अरूणाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है वैसे ही कठौता समेत पुरे जिले में ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। बीडी मिश्र के पुरे गांव वाले एक दुसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं। Bhadohi News

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News