up bed news, up bed college, ugc news, ugc Guideline, ugc exam date, ugc exam news hindi
PC- theindiaexpress

Shiksha/naukari– अगर आपके पास मास्टर डिग्री के साथ 8 से 10 साल का अनुभव है और फिर भी आपको JOBS के लिए इधर-उधर घूमना पड़ता है. तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है.

दरअसल इलाहाबाद विश्वद्यिालय ने 522 प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। सबसे अच्छी बात कि आप इस आवेदन को ऑनलाइन कर सकते हैं.

Also Read  JOBS Post- इलाहबाद हाइकोर्ट को मिले 19 नए जज, पढ़िए कौन-कौन है लिस्ट में

पढ़िए पूरा ब्यौरा

पदो की संख्या: 522
शिक्षा – मास्टर डिग्री के साथ 8 से 10 साल का अनुभव / नेट / स्लीट/ सेट का स्कोर कार्ड/ पीएच.डी. डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।
पदों का नाम – प्रोफेसर , एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर
अंतिम तिथि: 29-सितंबर 2017
आयु सीमा– 21 से 65 वर्ष
चयन प्रक्रिया : इसके लिए शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार को चयन किया जाएगा।

Also Read- Naukari -10वीं पास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी जल्द करें आवेदन

सैलरी-

प्रोफेसर : 37,400-67,000 रुपये एवं 10,000 रुपये ग्रेड पे
एसोसिएट प्रोफेसर : 37,400-67,000रुपये के साथ 9,000 रुपये ग्रेड पे
असिस्टेंट प्रोफेसर : 15,600-39,100 रुपये के साथ 6,000 रुपये ग्रेड पे
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के लिए 1,000 रुपये, 400 रुपये एससी और एसटी वर्ग के लिए होगी। दिव्यांग के लिए आवेदन निःशुल्क होगा।
आवेदन प्रक्रिया : आवेदन के लिए सबसे पहले आप वेबसाइट पर जाइए और ‘Faculty Recuirement Application’ पर क्लिक करें.
इसके आप कैटिगरी कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। क्लीक करते ही फाइल सामने खुल अब बस आपको ध्यानपूर्वक भरना है.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here