corona up news
pic soruce- ani

UP corona News- देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। यूपी में भी इसका प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सोमवार को सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंत्रियों की कमेटी और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान 15 अप्रैल के बाद से क्या क्या काम शुरू करना है उसपर चर्चा की।

बैठक में तय किया गया कि कंस्ट्रक्शन साइट शुरू किए जाएंगे। फिलहाल, इन साइट पर 40 फीसदी मजदूर मौजूद हैं। इस दौरान लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया जाएगा।

वहीं, इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला केंद्र सरकार पर छोड़ दिया है, लेकिन अपनी तरफ से 15 अप्रैल से कुछ रियायतों का ऐलान कर दिया था।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 550 पहुंच गई है। राजधानी लखनऊ के केजीएमयू द्वारा जारी नए आंकड़े के मुताबिक 47 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।