बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, देखें आपके विधानसभा सीट से किसे मिला टिकट

0

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहले व दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कांफ्रेंस कर सूची जारी की है। सीएम योगी गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे।

 

देखें अपने विधानसभा की सूची

पहले चरण के 57 नाम

बरौली से ठाकुर जयवीर सिंह

अतरौली से संदीप सिंह

छर्रा से रविंदर पाल सिंह

कोल से अनिल पारासर

इगलास से श्री राजकुमार सहयोगी

छाता से चौधरी लक्ष्मी नारायण

मांट से राजेश चौधरी

गोवर्दधन ठाकुर मेघ श्याम सिंह

मथुरा से श्रीकांत शर्मा

बलदेव से श्री पूरन प्रकाश जाटव

एत्मादपुर डॉक्टर धरमपाल सिंह बदलाव

आगरा कैंट से डॉक्टर जीएस धर्मेश

आगरा दक्षिण से श्री योगेंद्र उपाध्याय

आगरा नॉर्थ से श्री पुरुषोत्तम

आगरा रूरल बेबी रानी मौर्या

फतेहपुर सीकरी से चौधरी बाबू लाल

खेरागढ़ से भगवान सिंह कुशवाहा

फतेहाबाद से छोटै लाल वर्मा

बाह श्रीमती रानी पचरौलिया

दूसरे चरण के 48 नाम

बेहट से नरेश सैनी

नकुट मुकेश चौधरी

सहारनपुर नगर से राजीव गुंबद

सहारनपुर से जगपाल सिंह

देव बंद बृजेश सिंह रावत

रामपुर मनिहारन देवेंद्र निम्न

गंगोह से कीरत सिंह गूजर

कुंवर भारतेंदु सिंह

नगीना से डॉक्टर यशवंत

बरहापुर से शुशांत सिंह

धामपुर अशोक कुमार राणा

नारहोट श्री ओम कुमार

बिजनौर से सुचि मौसम चौधरी

चांदपुर कमलेश सैनी

कांठ से राजेश कुमार चुन्नू

मुरादाबाद देहात – कृष्ण कांत मिश्र

मुरादाबाद नगर- श्री रितेश गुप्ता

कुंदरकी से कमल प्रजापति

बेलारी से परमेश्वर लाल सैनी

चंदौसी से गुलाबो देवी

असमौली से हरेंद्र सिंह

संभल से राजेश सिंघल

चमरोहा से मोहन कुमार लोधी

बिलासपुर बलदेव सिंह औल्ख

रामपुर आकश सक्सेना

मिलख से राजबाला

धनौरा से राजीव तरारा

नौगांव से देवेंद्र नागपाल

अमरोहा से राम सिंह सैनी

हसनपुर से महेंद्र सिंह कड़क वंशी

गुन्नौर से अजीत कुमार उर्राफ जू यादव

बुसौली से कुशाग्र सागर

सहसवान से बीके भारद्वाज

बिल्सी से हरीश शाक्य

बदायूं से महेश गुप्ता

शेखूपुर से धर्मेंद्र शाक्य

दाता गंजा- राजीव सिंह बब्बू भेया

मीरगंज से डा. डीसी वर्मा

नवाब गंज डा एमपी आर्य गंगवार

फरीदपुर से डॉ श्यम बिहारी लाल

बिथरी चैनपुर से डा. राघवेंद्र शर्मा

बरेली से डा. अरुण सक्सेना

कैंट से संजीव अग्रवाल

आंवला से धर्मपाल सिंह

कटरा से वीर विक्रम सिंह

पुवाया से चेतराम पासी

शाहजहांपुर से सुरेश खन्ना

पिक्चर अभी बाकि है! ‘इत्र की सुगंध’ के पीछे आयकर विभाग, अब सपा MLC के यहां छापा

0

कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां मिले भारी कैश के बाद अब सपा एमएलसी इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन निवासी चिपट्टी और अयूब मियां के आवास और कारखानों में आईटी की टीमों ने छापा मारा है।  बता दें, पुष्पराज जैन अखिलेश यादव के करीबी हैं और हाल ही में उन्होंने समाजवादी इत्र लांच किया था। पुष्पराज जैन के घर और ठिकानों पर यह छापेमारी ऐसे वक्त हुई है, जब अखिलेश यादव खुद कन्नौज में मौजूद हैं।

35 जगहों पर चल रही छापेमारी

पुष्पराज उर्फ पंपी जैन के कानपुर, कन्नौज, हाथरस, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के 35 ठिकानों पर आयकर की जांच जारी। कर चोरी की आशंका पर यह कार्रवाई की जा रही है।

यूपी में जारी हुई कोरोना की नई गाइडलाइन, शादी से लेकर मॉल में एंट्री के लिए ये होगी शर्त

अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कन्नौज में प्रेसवार्ता की और आयकर विभाग की छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अखिलेश ने कहा कि मैं पहले ही कह रहा था कि पीयूष जैन के यहां छापा गलती से पड़ गया। आज उन्होंने इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहां छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है।

भारतीय जनता पार्टी विकास की बात तो करती नहीं और कन्नौज में जो भी विकास कार्य हुए हैं वह भी इनके कारण अधूरे हैं।  कन्नौज का इत्र के साथ बहुत पुराना इतिहास रहा है, यहां के व्यापारियों ने देश और  दुनिया नाम कमाया लेकिन अब इस छवि को धूमिल किया जा रहा है।

UP की चुनावी कथा: जब पूर्वांचल की राजनीति में हुई बाहुबलियों की एंट्री

kannauj news breaking, pushpraj jain it raid

अखिलेश बोले- जनता जवाब देगी

अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बदले की कार्रवाई की जरिए दुर्गंध फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने यहां कोई विकास का काम तो किया नहीं, न कोई अस्पताल बनवाया, न स्कूल बनवाए। मुझे पहले ही सूचना मिली थी कि समाजवादी लोगों पर छापे पड़ेंगे। जनता सब देख रही है वही जवाब देगी।

Happy New Year Shayari: शायरी भरे अंदाज में दोस्तों और प्रियजनों को दें नए साल की बधाईं

0

Happy New Year 2022

खुश‍ियों की बहार आए

जीवन में खूब रोशनी लाए

जी मिला न हो आज तक

वो आपको आने वाले साल में मिल जाए

नए साल 2020 की एडवांस में शुभकामनाएं

—————————-

इस नए साल खुशियों की बरसातें हों

प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों

रंजिशे, नफरतें मिट जाएं सदा के लिए

सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों

————————————

Happy New Year 2022

आने वाले खास लम्हे मुबारक,

आंखों में सजने वाले नए ख्वाब मुबारक,

नया साल जो लेकर आएगा,

खुशियां हजार मुबारक.

हैप्पी न्यू ईयर 2022

————————

जो बीतना था वो बीत गया

अब नए साल का इंतजार है

हमने तो कर दिया एडवांस में विश

क्या आपको भी हमारा ख्याल है

 

समाचार यूपी की तरफ से आफ सभी को नए साल पर हार्दिक शुभकानाएं और बधाई।

यूपी में जारी हुई कोरोना की नई गाइडलाइन, शादी से लेकर मॉल में एंट्री के लिए ये होगी शर्त

यूपी में एक बार फिर कोरोना के मामले में बढ़ोतरी को देखते यूपी सरकार ने प्रदेश को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा 3 के तहत राज्यपाल ने इस बाबत पत्र जारी कर दिया है। यह घोषणा 31 मार्च तक लागू रहेगी। इससे पहले मार्च, 2019 में प्रदेश को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित किया गया था।

नई गाइडलाइन जारी ( new corona Guidelines in up)

योगी सरकार ने महामारी एक्ट लागू करने के साथ ही पाबन्दिशों की नई गाइडलाइन (New Guidelines in up) जारी कर दी है।
> इसके मुताबिक नाईट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं एवं मालवाहक वाहनों समेत एंबुलेंस आदि को आने-जाने की इजाजत है।
> कोविड-19 से जुड़े पुलिसकर्मी और रात्रि उद्योगों से संबंधित कर्मियों को उनके आईडी के आधार पर आने-जाने की अनुमति होगी।
> मास्क लगाने और सॉशल डिस्टेंसिंग को भी सख्ती से लागू करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश किया गया है।

UP की चुनावी कथा: जब पूर्वांचल की राजनीति में हुई बाहुबलियों की एंट्री

> गाइडलाइन के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क जरुर लगाएंगे।
> बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान नहीं देगा। मास्क नहीं तो सामान नहीं इस संदेश के साथ व्यापारियों को जिला प्रशासन लगातार जागरुक कर रहा है।
> शॉपिंग मॉल और मार्केट में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित। शॉपिंग मॉल और बड़े मार्केट को यह आदेश दिया गया है कि हर कोई 2 गज की दूरी बनाए रखेगा साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए।

पिछले 6 महीने में अर्श से फर्श पर आ गई बसपा, अपना दल से भी बनी छोटी पार्टी

शादी में 200 से अधिक लोग नहीं होंगे शामिल

इसके अलावा बंद स्थानों पर शादी समारोह और दूसरे कार्यक्रम में एक साथ 200 से अधिक लोगों को इकट्ठा या आमंत्रित नहीं किया जा सकता है और सभी लोगों को मास्क लगाना, 2 गज की दूरी रखना जरूरी है। खुले स्थानों पर कैपेसिटी का 50 फ़ीसदी तक अतिथियों को इनवाइट किया जा सकता है। यहां भी सैनिटाइजर, 2 गज की दूरी और मास्क के नियमों का पालन करना है।

69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला

लखनऊ में विधानसभा के बाहर नई शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। हजारों की संख्या में पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार की तरफ से निकाली गई 17000 शिक्षक भर्ती की संख्या को बढ़ाकर 97000 की जाए। ( 69000 shikshak bharti protest in lucknow )

क्या है पूरा मामला

अभ्यर्थियों का कहना है कि अनारक्षित की कट आफ 67.11 के नीचे 27% आरक्षण दिया जाए। ओबीसी वर्ग को भर्ती में 18598 में से केवल 2637 सीट ही मिली। उनके मुताबिक भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी की जगह मात्र 3.86% ही आरक्षण मिला। वहीं एससी वर्ग को इस भर्ती में 21% की जगह महज 16.6% ही आरक्षण दिया गया, जो पूरी तरह गलत है। ( 69000 shikshak bharti protest in lucknow )

69000 shikshak bharti protest in lucknow

19 हजार सीटों का हुआ है घोटाला- ( 69000 shikshak bharti protest in lucknow )

लंबे समय से चल रहे इन आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद सरकार ने 17000 पदों पर भर्ती का आदेश दिया है जिसमें आरक्षित वर्ग की 6000 सीटों पर भर्ती होनी है लेकिन यह छात्र इससे खुश नहीं है उनका कहना है कि जब घोटाला 19000 सीटों पर हुआ है तो 6000 सीटें लेकर वहां क्या करेंगे इसी के विरोध में युवा मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अड़े हैं और उनसे मिलने की जिद पर डटे हैं।

69000 shikshak bharti protest in lucknow

 

 

PM मोदी का बड़ा एलान, 3 जनवरी से लगेगी बच्चों को वैक्सीन

0

देश में कोरोना के साथ ओमिक्रॉन के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। इसको देखते हुए मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, भारत बायोटेक को 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अपने टीके के आपातकालीन उपयोग के लिए DCGI से मंजूरी मिल गई है।

PM मोदी का एलान

PM ने कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा। अगले साल 3 जनवरी से इसकी शुरुआत की जाएगी। वहीं, एहतियात की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की Precaution Dose भी शुरू की जाएगी। इसकी शुरुआत अगले साल 10 जनवरी से की जाएगी। 3 January se abccho ko vaccine

इसके अलावा PM ने कहा कि 60 साल से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की Precaution Dose का विकल्प भी उपलब्ध होगा. ये भी 10 जनवरी से शुरू होगा।

सही टाइम पर बड़ा फैसला

बता दें, ये फैसला उस समय लिया गया है जब देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जब तमाम एक्सपर्ट बच्चों के टीकाकरण पर जोर दे रहे हैं। अब कब से बच्चों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी, ये स्पष्ट नहीं है लेकिन जल्द ही इसको लेकर भी फैसला हो जाएगा।

UP ELECTION: चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से नाराज निषाद पार्टी, जानें समीकरण

दल का नाम- निषाद पार्टी

स्थापना- 2016

संस्थापक- डॉ. संजय निषाद

उद्देश्य- एससी आरक्षण

जनाधार- प्रदेश की 160 सीटें

प्रमुख नेता- डॉ. संजय निषाद, प्रवीण निषाद

 

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सभी दलों मे कश्मकश जारी है। इन्हीं में से एक है निषाद पार्टी। वैसे तो निषाद पार्टी के अध्यक्ष संदय निषाद ने 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव लड़ने का एलान तो कर दिया है, लेकिन उनके कार्यकर्ता हैं कि इसे मानने को तैयार नहीं हैं। लिहाजा, इसी कड़ी में सोमवार को पार्टी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता ने पार्टी का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। Nishad party politics history

चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से नाराज निषाद पार्टी, जानें समीकरण

क्या है निषाद पार्टी की मांग

निषाद पार्टी की प्रमुख मांग है निषादों को अनुसूचित जाति (sc) का आरक्षण मिले। इसी को लेकर 7 जून 2015 को गोरखपुर से सटे सहजनवां के कसरावल में निषादों का बड़ा आंदोलन हुआ। डॉ. संजय निषाद निषादों के बड़े नेता बनकर उभरे। 2016 में पार्टी का गठन हुआ। 2017 में पार्टी ने पहला चुनाव यूपी विधानसभा और 2018 गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव और 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा।  UP election

पिछले 6 महीने में अर्श से फर्श पर आ गई बसपा, अपना दल से भी बनी छोटी पार्टी

160 सीटों पर महत्वपूर्ण भूमिका

उत्तर प्रदेश में निषाद समाज 5 फीसदी के करीब है, जो मल्लाह, मांझी, निषाद, धीवर, बिंद, कहार, कश्यप के नाम से जानी जाती है। यूपी के गोरखपुर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, संतकबीर नगर, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, इलाहाबाद, जौनपुर, फतेहपुर, सहारनपुर और हमीरपुर जिलों में निषाद वोटर अहम भूमिका में है। यानी कि पूर्वांचल की 60 सीटों पर, जबकि सूबे की 160 सीटों पर निषाद समाज के वोटरों की संख्या चुनाव को प्रभावित करने वाली है। ऐसे में बीजेपी राजभर समाज के बाद निषादों का साथ नहीं छूटने देना चाहती है। Nishad party politics history

nishad party politics history
nishad party politics history

UP की चुनावी कथा: जब पूर्वांचल की राजनीति में हुई बाहुबलियों की एंट्री

2017 का चुनावी समीकरण

2016 मे आस्तित्व में आई निषाद पार्टी अपना पहला विधानसभा चुनाव 2017 में पीस पार्टी के साथ गठबंधन कर 72 सीटों पर लड़ी। हालांकि, जीत सिर्फ भदोही की ज्ञानपुर सीट पर मिली। बाहुबली नेता विजय मिश्रा ने ये चुनाव जीता था। वहीं, जौनपुर की मल्हानी सीट पर पार्टी तो 48,141 वोट मिले। यहां धनंजय सिंह चुनाव लड़े थे। वह दूसरे स्थान पर रहे। पार्टी को चुनावों में कुल 5,40,539 वोट मिले। पनियरा, कैम्पियरगंज, सहजनवां, खजनी, तमकुहींराज, भदोही और चंदौली में 10 हजार से अधिक वोट पाए।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ‘महासंग्राम’, अब दिनेश लाल यादव ने दिया बयान

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक अलग ही युद्ध देखने को मिल रहा है। इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच इन दिनों जुबानी जंग जारी है। करीब एक हफ्ते से चल रहे इस कोल्ड वार में अब एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी कूद गए हैं।

पवन-खेसारी पर निरहुआ का बयान

ZEE मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में निरहुआ ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हम सभी आपस में काफी प्रेम करते हैं। हम लोग अक्सर अवॉर्ड फंक्शन, बर्थडे या फिर कोई इवेंट में मिलते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि खेसारी की आदत है कि वह जब भी पवन भैया से मिलते हैं तो अपनी प्रॉपर्टी के बारे में बात करते हैं। pawan aur khesari ki ladai

Dinesh Lal Yadav (Nirahua) Biography in Hindi | दिनेश लाल यादव (निरहुआ)  जीवन परिचय | StarsUnfolded - हिंदी

उन्होंने यह भी बताया कि जब मैंने पवन से बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि मैंने इतना काम करने के बाद 3 बीएचके फ्लैट लिया है और वह रोज इतनी बिल्डिंग खरीदता है। यही सोच कर मेरा दिमाग खराब हो जाता है। pawan aur khesari ki ladai

क्या है पूरा मामला

हाल ही में एक प्रोग्राम में पहुंचे पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर जमकर निशाना साधा। स्टेज पर पवन सिंह से कुछ आपत्तिजनक इशारे भी किए। इतना ही नहीं उन्होंने खेसारी को 5 हजार रुपए लेकर नाचने वाला करार दे दिया। pavan singh khesari yadav jhagada

जिसपर खेसारी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कर कहा, ‘मैं कंप्टीशन नहीं करता काम करता हूं। कुछ लोगों का शरीर बड़ा हो जाता है, दिमाग नहीं। स्टेज पर चढ़कर मुझे इशारे कर रहे हैं…यही शिक्षा मिली है। मैं तो शर्म से मर जाऊं।

मैं कुछ भी अच्छा नहीं करता फिर भी दुनिया मुझे प्यार करती है। अपना अहंकार दिमाग से हटा लीजिए। मुझे स्टारडम दिखाने का शौक नहीं है। गोबर सिंह हो गए हो.. भगवान ने जबान दिया है तो उसे सही जगह इस्तेमाल करो। pavan singh khesari yadav jhagada

यूपी में सरकारी छुट्टियों का कैंलेंडर जारी, जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2022 के सार्वजनिक अवकाशों (UP Government Holiday List 2022) की सूची जारी की है। इसके तहत सरकार ने बता दिया है 2022 में कब-कब स्कूल बंद रहेंगे।  UP School Holiday List 2022

2022 की सरकारी छुट्टी की सूची के मुताबिक, कुल मिलाकर साल में 24 सार्वजनिक छुट्टियां मिलेंगी। यूपी सरकार के कर्मचारियों को अगले वर्ष जितनी छुट्टियों के मौके मिलेंगे, उसकी जानकारी शासन ने वर्ष 2022 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर के दे दी है। UP School Holiday List 2022

बेसिक शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2022 तक जारी कर दिया है। 31 दिसंबर से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद हो जाएंगे। स्कूलों में 15 दिन की जाड़े की छुट्टी होगी।

यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट-  UP School Holiday List 2022

 

 UP School Holiday List 2022  UP School Holiday List 2022  UP School Holiday List 2022  UP School Holiday List 2022  UP School Holiday List 2022

 

 

 

भदोही KNPG चुनाव परिणाम जारी, यहां देखं रिजल्ट

0

भदोही जिले के काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( knpg college student union election ) में छात्र संघ चुनाव का परिणाम जारी हो गया है।

यहां देखं रिजल्ट- KNPG ELECTION RESULT

 

छात्रसंघ चुनाव, केएनपीजी कॉलेज, knpg college student union election, knpg college, student union election

 

 

 

 

 

 

.

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय KNPG) में इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री, वाणिज्य, कला, विज्ञान संकाय के प्रतिनिधियों के लिए चुनाव कराया गया। निर्वाचन अधिकारी रिचा यादव की देखरेख में होने वाले इस चुनाव में कुल 27 उम्मीदवार मैदान में थे।
knpg college student union election