भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ‘महासंग्राम’, अब दिनेश लाल यादव ने दिया बयान

0
267
pavan singh khesari yadav jhagada, pavan singh ne khesari ko kya kaha, khesari ne pawan singh ko kya kaha, pawan aur khesari ki ladai

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक अलग ही युद्ध देखने को मिल रहा है। इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच इन दिनों जुबानी जंग जारी है। करीब एक हफ्ते से चल रहे इस कोल्ड वार में अब एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी कूद गए हैं।

पवन-खेसारी पर निरहुआ का बयान

ZEE मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में निरहुआ ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हम सभी आपस में काफी प्रेम करते हैं। हम लोग अक्सर अवॉर्ड फंक्शन, बर्थडे या फिर कोई इवेंट में मिलते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि खेसारी की आदत है कि वह जब भी पवन भैया से मिलते हैं तो अपनी प्रॉपर्टी के बारे में बात करते हैं। pawan aur khesari ki ladai

Dinesh Lal Yadav (Nirahua) Biography in Hindi | दिनेश लाल यादव (निरहुआ)  जीवन परिचय | StarsUnfolded - हिंदी

उन्होंने यह भी बताया कि जब मैंने पवन से बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि मैंने इतना काम करने के बाद 3 बीएचके फ्लैट लिया है और वह रोज इतनी बिल्डिंग खरीदता है। यही सोच कर मेरा दिमाग खराब हो जाता है। pawan aur khesari ki ladai

क्या है पूरा मामला

हाल ही में एक प्रोग्राम में पहुंचे पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर जमकर निशाना साधा। स्टेज पर पवन सिंह से कुछ आपत्तिजनक इशारे भी किए। इतना ही नहीं उन्होंने खेसारी को 5 हजार रुपए लेकर नाचने वाला करार दे दिया। pavan singh khesari yadav jhagada

जिसपर खेसारी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कर कहा, ‘मैं कंप्टीशन नहीं करता काम करता हूं। कुछ लोगों का शरीर बड़ा हो जाता है, दिमाग नहीं। स्टेज पर चढ़कर मुझे इशारे कर रहे हैं…यही शिक्षा मिली है। मैं तो शर्म से मर जाऊं।

मैं कुछ भी अच्छा नहीं करता फिर भी दुनिया मुझे प्यार करती है। अपना अहंकार दिमाग से हटा लीजिए। मुझे स्टारडम दिखाने का शौक नहीं है। गोबर सिंह हो गए हो.. भगवान ने जबान दिया है तो उसे सही जगह इस्तेमाल करो। pavan singh khesari yadav jhagada