भदोही जिले के काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( knpg college student union election ) में छात्र संघ चुनाव का परिणाम जारी हो गया है।
यहां देखं रिजल्ट- KNPG ELECTION RESULT
.
काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय KNPG) में इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री, वाणिज्य, कला, विज्ञान संकाय के प्रतिनिधियों के लिए चुनाव कराया गया। निर्वाचन अधिकारी रिचा यादव की देखरेख में होने वाले इस चुनाव में कुल 27 उम्मीदवार मैदान में थे।
knpg college student union election