Saturday, July 27, 2024

​हेवी मेकअप के आर्टिफीसियल लुक से हैं परेशान तो जानें कैसे पायें ग्लैमरस ‘नो-मेकअप’ लुक

लाइफस्टाइल:-  ऑफिस हो या स्कूल मेकअप के बिना बात कहाँ बनती हैं. पर जरा सोचिये, कहीं आप ऑफिस जाने के लिए इतना  ​हेवी मेकअप तो नहीं कर रही जो लगे की आप किसी शादी या पार्टी में जा रहीं हो. अगर आप रोज़ाना के हेवी मेकअप से परेशान है, तो इन स्टेप्स से पायें ग्लैमरस और फ़्लॉलेस ‘ नो-मेकअप लुक.’

स्टेप 1: मोस्च्युराइज्ड हो स्किन

सबसे पहले अच्छे से फेसवॉश से अपने चेहरे को साफ़ करें और फिर अपने पसंदीदा मोस्च्युराइजर का इस्तेमाल करें. मोस्च्युराइजर मेकअप के लिए एक अच्छा बेस साबित हो सकता है.यह आपको नेचुरल लुक देगा और स्किन को मोस्च्युराइज्ड भी रखेगा.


स्टेप 2: फाउंडेशन करें अप्लाई

  • फाउंडेशन लगाने की सबसे आवश्यक बात यह है कि फाउंडेशन का टोन आपके स्किन के टोन से मेल खाना चाहिए. साथ ही किसी अच्छे कंपनी का फाउंडेशन इस्तेमाल करें.
  • फ़्लॉलेस लुक के लिए इल्युमिनेटर और फाउंडेशन को मिक्स करें.
  • फिर इस मिश्रण को फाउंडेशन ब्रश के मदद से अपने चेहरे और गले पर सामान्तर तरीके से लगायें, चाहें तो चीक-लाइन को न्यूड ब्लश से हाईलाइट करें.

(ये भी पढ़ें:- जैसी समस्या-वैसा फेसपैक, जानें कब लगायें कौन सा फेसपैक)

 

स्टेप 3: अब कंसीलर की है बारी

कंसीलर आँखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स को छुपाता है, इसके लिए कंसीलर के बूंदों को अपने ऊँगली की मदद से डार्क सर्कल्स और नाक के आस पास लगायें, ध्यान दें कि कंसीलर का टोन फाउंडेशन के टोन से मेल खाता हो.

(ये भी पढ़ें :- इस प्यार को क्या नाम दूं के अविनाश ने की अपने भाभी के साथ शादी, अब बात पहुंची तलाक तक)

स्टेप 4: आई लाइनर बढ़ाएगा आँखों की खूबसूरती

  • आँखों के ऊपर आई लाइनर को अप्लाई करें. ध्यान दें कि लाइनर आई लाइन पर ही लगा हो.
  • ऑफिस या कॉलेज के लिए स्मोकी आईज या कैट आईज से बचें क्योंकि ऐसी आईज आपको हेवी लुक दे सकती है.
  • आई लाइनर के साथ न्यूड आईशैडो और मस्कारा से आई मेकअप पूरा करें.


स्टेप 5: अब बारी है होठों की

  • सबसे पहले तो अपने त्वचा से मेल खाती लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें.
  • ऑफिस वगेरह के लिए हल्के कलर के लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.
  • इसके लिए आप बेबी पिंक, कोरल टोन या न्यूड लिपस्टिक को यूज कर सकती हैं. लिप कलर से मैच करती लिपस्टिक भी आपको नेचुरल लुक देगी.

स्टेप 6: दें फिनिशिंग टच

  • फिनिशिंग टच के लिए पूरे चेहरे पर हल्का फेस पाउडर या मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल करें.
  • अब आप ​हेवी मेकअप से छुटकारा पाकर  ‘नो-मेकअप लुक’ के साथ ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए तैयार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News