भदोही के लिए बड़ी खबर, आ गई पहली किस्त

0

भदोही वासियों ( Samachar Bhadohi) के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल जिले के लिए शासन स्तर से 10,374 शौचालय का पहला किस्त आ गया है। बता दें, स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2023 में कुल 3700 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ, जबकि 6750 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण होना शेष है।

DPRO राकेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 में 10,450 शौचालय निर्माण का लक्ष्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत आया था। इस साल के लिए 12 हजार के हिसाब से 10374 आवास का पहला किस्त आ गया है। इसमें 3700 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। बाकी बचे हुए शौचालयों का निर्माण जल्दी ही पूरा करा लिया जाएगा।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक लाभार्थी के खाते 12 हजार रुपया शासन स्तर से भेजा जाता है। शौचालय निर्माण में शेष खर्च लाभार्थी को स्वयं खर्च करना पड़ता है।

B.Ed करने वालों को तगड़ा झटका! प्राइमरी बीएड से बाहर

बीएड और बीटीसी (B.Ed BTC) करने वाले तमाम उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। भारत सरकार द्वारा दाखिल की गई एक याचिका की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा निर्णय दिया है।

दरअसल बीएड (B.Ed) बनाम बीटीसी डीएलएड (BTC/DElEd) केस में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान उच्च न्यायालय के पुराने फैसले को सही करार दिया है और प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए बीएड करने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य करार दिया है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंततः यह निर्णय लिया गया कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया था कि बीएड करने वाले उम्मीदवार प्राथमिक शिक्षकों की दावेदारी से बाहर रहेंगे उसी को अब सुप्रीम कोर्ट ने भी भारत सरकार द्वारा दाखिल की गई याचिका की सुनवाई में जारी रखा है और राजस्थान उच्च न्यायालय के फैसले को कहीं ना कहीं तवज्जो दी है।

बता दें कि बीएड (B.Ed) करने वाले सभी उम्मीदवार अब प्राथमिक विद्यालयों (Primary School) में शिक्षक बनने की दावेदारी से बाहर हो गए हैं और वह प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक नहीं बन पाएंगे। फिलहाल के लिए आगे आने वाली सभी भारतीयों के लिए यह निर्णय मान्य होगा।

NCTE का नोटिफिकेशन, जिससे शुरू हुआ विवाद –

NCTE ने साल 2018 में एक नोटिफिकेशन जारी कर B.Ed. डिग्रीधारकों को भी REET लेवल प्रथम के लिए योग्य माना था। NCTE ने यह भी कहा था कि अगर B.Ed. डिग्रीधारी लेवल-1 में पास होते हैं, तो उन्हें नियुक्ति के साथ 6 माह का ब्रिज कोर्स करना होगा। NCTE के इस नोटिफिकेशन को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। B.Ed. डिग्रीधारियों ने भी खुद को REET लेवल प्रथम में शामिल करने को लेकर याचिका लगाई। इस पर फैसला नहीं हो पाया। राजस्थान सरकार ने REET 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया, तो उसमें B.Ed. डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को इस शर्त के साथ परीक्षा में बैठने दिया कि आखिरी फैसला हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन रहेगा।

Alert! तेजी से बढ़ रहे हैं Eye Flu के मामले, जानें लक्षण और ईलाज

मानसून के साथ-साथ बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है। इन्हीं में एक बीमारी है eye flu जो इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। इस बीमारी में आंखें लाल हो जाती हैं और आंखों में दर्द बढ़ जाता है। देशभर में आई फ्लू के मरीज हर जिले में मिल रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में…

क्या है Eye Flu?

आई फ्लू आंखों को संक्रमित करने वाली ऐसी बीमारी है, जो इन्फेक्शन की वजह से होती है। इस बीमारी में आंख की उस झिल्ली में संक्रमण होता है, जो आंख को ढक कर रखती है। इसे कंजंक्टिवाइटिस या PINK EYE भी कहा जाता है। यह रोग इंफेक्शन पैदा करने वाले वायरस के कारण किसी भी शख्स को हो सकता है। इस बीमारी में आंखों को कभी कभी नुकसान भी पहुंचता है।

Eye Flu के लक्षण

आई फ्लू के लक्षणों की बात करें, तो इस संक्रमण में मरीज की आंखें लाल हो जताई है, आंखों में सूजन हो जाती है, आंखों से लगातार पानी और गंदगी निकलती रहती है, साथ ही आंखों में जलन, चुभन और दर्द होता है। यह संक्रमण कम से कम एक हफ्ते तक बना रहता है।

इस बीमारी से कैसे करें बचाव

  • आई फ्लू होने पर आंखों को बार-बार छूने से परहेज करना चाहिए
  • स्कूल जाने वाले बच्चों को अगर आई फ्लू हो गया है तो 3 से 5 दिन बच्चों को घर में ही रहने के लिए कहें
  • आंखों में कंजेक्टिवाइटिस की दवा डालें और जब इंफेक्शन (Eye Infection) कम होने लगे तब ही घर से निकलें या लोगों से मिलें
  • EYE FLU कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है. बहुत गंभीर स्थिति में यह 10 से 14 दिनों या फिर एक महीने तक रह सकता है. बैक्टीरियल पिंक आई इंफेक्शन है तो 10 दिन तक दिक्कत कर सकता है.
  • आंखों को बार-बार रगड़ने से परहेज करें. अपने पास साफ टिशू पेपर या रुमाल रखें और आंखों से निकले पानी को उससे साफ करें. आखें रगड़ने से बचें क्योंकि इससे दिक्कत बढ़ सकती है.
  • गर्म रुमाल को आंखों पर रखने से आराम मिल सकता है. आंखों में हो रही दिक्कत गर्म सिंकाई से कम होती है.
  • आंखों के आस-पास किसी भी तरह का मेकअप करने से बचें. खासकर ब्रश या आइशैडो वगैरह आंखों के पास ना लेकर आएं.
  • आंखों की सही तरह से सफाई करना जरूरी है. इसलिए आंखों को गंदे हाथों से बार-बार छूने से भी बचें. रोज नहाएं और आंखों को पानी से साफ करें.
  • जिन लोगों को कंजेक्टिवाइटिस है उनके करीब आने से परहेज करें ताकि आपकी आंखें संक्रमित ना हों.
    अन्य लोगों की चीजें इस्तेमाल करने से परहेज करें

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है।अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या डॉक्टर से संपर्क करें।

 

Sawan 2023: आज से सावन शुरू, ध्यान रखें ये बातें

0

आज (4 जुलाई 2023) से महापर्व सावन शुरू हो रहा है। इस वर्ष सावन 58 दिनों का होगा। 4 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा। इसी कारण से इस वर्ष सावन का महीना 2 महीने का होगा।

सावन माह की प्रमुख तिथियां

इस साल अधिकमास के कारण सावन का महीना 58 दिनों तक चलेगा। 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू होकर 31 अगस्त तक रहेगा। इस दौरान कई त्योहार मनाए जाएंगे। 6 जुलाई को संकष्टी चतुर्थी, 13 जुलाई को कामिका एकादशी, 15 जुलाई को मासिक शिवरात्रि, 17 जुलाई को श्रावण माह की अमावस्या, 19 अगस्त को हरियाली तीज, 21 अगस्त नाग पंचमी, 30 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा।

भोजन करने के दौरान इन चीजों का रखें खास ध्यान

सावन माह में किसी भी व्यक्ति को भूलकर भी मांस, मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दौरान इन चीजों का सेवन करने से शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है. सावन माह में लहसून, प्याज और बैंगन खाने से बचना चाहिए.

सावन के महीने में भूलकर भी शराब का सेवन न करें।
  • सावन के महीने में अगर संभव हो तो दाढ़ी भी न बनाएं।
  • सावन के महीने में घर-परिवार में हर प्रकार के झगड़े विवाद से दूर रहें।
  • सोमवार के व्रत को भूलकर भी बीच में न तोड़े। ऐसा करना शास्‍त्रों में गलत माना गया है। अगर आप पूरे दिन व्रत नहीं कर सकते हैं तो एक समय फलाहार करके करें।
  • सावन के महीने में भूलकर भी मांसाहार का प्रयोग न करें।
  • सावन के महीने में अदरक, लहसुन और प्‍याज खाना भी सही नहीं माना जाता है। हो सके तो न खाएं। वहीं पुराणों के अनुसार इस पवित्र महीने में मूली और बैंगन को भी खाना अशुद्ध माना जाता है।

सावन में शिवजी को क्या अर्पित करें और क्या नहीं

शिवजी को प्रसन्न करने के लिए सावन के महीने में जल, बिल्व पत्र, आंकड़े के फूल, धतूरा, भांग, चंदन, शहद, भस्म और जनेऊ भी जरूर चढ़ाएं। वहीं दूसरी तरफ शिव पुराण के अनुसार भगवन शिव को कुछ चीजें नहीं चढ़ानी चाहिए। शिवजी की पूजा में कभी भी केतकी के फूल, तुलसी दल, हल्दी, शंख जल, सिंदूर, कुमकुम, नारियल और टूटे हुए चावल नहीं चढ़ाना चाहिए।

भदोही में 6 जून से 31 जुलाई तक धारा 144 लागू

जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने अपने आदेश के तहत जनपद भदोही में आगामी बी०एण्ड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, रामायण मेला सीतामढ़ी, बकरीद एवं मोहर्रम आदि के दृष्टिगत असामाजिक एवं अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों एवं उनके कार्य कलापों से शांति भंग होने की सम्भावना उत्पन्न हो सकने के दृष्टिगत जनपद की सीमा के अन्तर्गत लोक प्रशान्ति एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट भदोही दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्न आदेश पारित किया।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कोई भी व्यक्ति ईंट-पत्थर आग्नेयास्त्र/निरफोटक पदार्थ, तलवार, भाला, भुजाली, लाठी डण्डा या 05 रोगी0 से अधिक फल वाली छुरी / धारदार हथियार अथवा अन्य किसी ऐसे हथियार को लेकर नही निकलेगा और न ही इसका प्रदर्शन करेगा और न ही एकवित्र करेगा, जिसका उपयोग आक्रमण के लिए किया जा सके। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी तथा सिख व गोरखा जाति के व्यक्तियों पर जो प्रथा के अनुसार कृपाण व खुखरी के अधिकारी है, पर लागू नहीं होगा।
कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक विद्वेष पैदा करने वाले भाषण तथा लोक प्रशान्ति को विक्षुब्ध करने वाले उत्तेजक भाषण व नारे आदि नहीं लगायेगा। कोई भी व्यक्ति गलत अफवाह नही फैलायेगा और न ही जनता में इस प्रकार की नोटिसे पर्चे अथवा साहित्य प्रकाशित अथवा वितरित करेगा जिससे कि उत्तेजना फैले और हिंसा का मार्ग प्रशस्त्र होकर लोक प्रशान्ति विक्षुब्ध हो । कोई भी व्यक्ति जुलूस अथवा सभा किसी सार्वजनिक स्थान पर अधोहस्ताक्षरी अथवा सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट के पूर्व अनुमति के प्राप्त किये बिना नहीं करेगा / निकालेगा और न ही किसी ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थान अथवा सड़क या गली में चार (04) से अधिक व्यक्ति एकत्रित नही होंगे।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार / उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत कोविड- 19की गाइडलाइन्स में जारी दिशा निर्देशों के साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा।
यह आदेश जनपद भदोही के सम्पूर्ण जनपदीय क्षेत्र में दिनांक 06.06.2023 से दिनांक 31.07.2023 तक यदि इसके पूर्व वापस न ले लिया जाय, प्रभावी रहेगा। उक्त प्राविधानों की अवज्ञा भा०द०वि० की धारा-188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा ।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।

यूपी में बढ़ रही है ये बीमारी, सावधान रहें

प्रदेश में गर्मी लगभग अपने पीक पर है। यही कारण है कि की बीमारियों का भी आगमन हो गया है। बीते कुछ दिनों में की जिलों में डायरिया ( Diarrhea ) से ग्रस्त मरीजों की शिकायत मिली है। ताजा मामला मुरादाबाद और बरेली से सामने आया है। यहां दर्जनों मरीज डिहाईड्रेशन डायरिया के पाए जा रहे हैं।

बरेली में रोजाना बढ़ रहे हैं केस

बरेली जिला अस्पताल की डॉ अलका शर्मा ने बताया, “गर्मी और बाहर का खाना खाने की वजह से डायरिया के मरीज आजकल ज्यादा आ रहे हैं। मेरा माता-पिता से अनुरोध है कि बच्चों को बाहर का कोई भी खाना न खिलाए बल्कि घर की सभी तरल चीज़ें और खाना खिलाए। यहां पर जो बच्चे आ रहे हैं उनके लिए पूरी व्यवस्था की गई है,सभी बच्चे ठीक होकर जा रहे हैं।”

 

मुरादाबाद में रोजाना 8-10 मरीज

मुरादाबाद में डिहाईड्रेशन डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। मरीजों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। CMO डॉ एम सी गर्ग ने बताया, “रोजाना 8-10 मरीज भर्ती हो रहे हैं। PHC पर भी डिहाईड्रेशन डायरिया के मरीज आना शुरू हो गए हैं। गर्मी को देखते हुए हमे इसकी संभावना पहले से थी सभी व्यवस्थाएं कर रखी हैं। जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

 

डायरिया से कैसे बचें

  1. शुद्ध पानी पीएं
  2. अच्छी तरह पका हुआ खाना खाएं
  3. ताजा पके हुए गर्म खाने का सेवन करें
  4. कच्चे भोजन का सेवन करने से बचें
  5. बाहर का खाना खाने से बचें
  6. चाय, कॉफी, सोडा, चॉकलेट आदि के सेवन से बचें
  7. बार-बार हाथ धोएं और साफ-सफाई का खास ध्यान रखें
  8. बचे हुए खाने को तुरंत फ्रिज में रख दें

ग्राम पंचायत अधिकारी बनने का मौका, सैलरी 69 हजार

Gram Panchayat Adhikari : यूपी में नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ा मौका है। दरअसल UPSSSC में ग्राम पंचायत अधिकारी की वैकेंसी निकली है। अगर आप बी तैयारी कर रहे हैं तो कमर बांध लीजीए और इसको क्रैक करने में जुट जाएं।

ग्राम पंचयात अधिकारी वैकेंसी की पूरी जानकारी

  • कुल पद की संख्या – 1468
  • उम्र- 18 से 40 साल तक
  • क्वालिफिकेशन- UPSSSC PET 2022 स्कोर कार्ड, 12वीं पास और CCC सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
  • फॉर्म फीस- सभी के लिए 25 रुपए
  • फॉर्म भरने के लिए http://upsssc.gov.in पर जाएं।
  • जरूरी तारीख- अप्लाई करने की तारीख 23 मई 2023
  • अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 जून 2023

 

  • सिलेक्शन प्रक्रिया-
  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वोरैफिकेशन
  • मेरिट के आधार पर

सैलरी- 21,700 से 69,100 रुपए तक

BREAKING: अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या

0

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था।

BREAKING: अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर

0

UP : अतीक अहमद का बेटा असद और उसका साथी गुलाम एनकाउंटर में मारे गए। झांसी में STF ने एनकाउंटर किया।

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद और गुलाम पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।

 

एनकाउंटर के वक्त की तस्वीर

 

Current Affairs Hindi: 12 अक्टूबर 2022

  1. नोबेल शांति पुरस्कार 2022 रूस-यूक्रेन के मानवाधिकार संगठनों सहित किस एक व्यक्ति को संयुक्त रूप से दिया गया है- एलेस बियालियात्स्की
  2. 36वें राष्ट्रीय खेलों में कौन, योगासन में स्वर्ण जीतने वाली पहली एथलीट बन गई हैं- पूजा पटेल (गुजरात)
  3. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कौन सा वेब-आधारित एंड-टू-एंड वर्कफ़्लो एप्लिकेशन लांच किया है- ‘दक्ष‘ (DAKSH)
  4. किसने, ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को चीयर करने के लिए विक्ट्री एंथम ‘विजयी भव’ का अनावरण किया है- चीयरिंग स्क्वाड इंडिया फाउंडेशन
  5. गृहमंत्री अमित शाह ने किस शहर में पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों के डेयरी सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया है- गंगटोक (सिक्किम)
  6. किस ड्रोन कंपनी को भारत का पहला माइक्रो कैटेगरी ड्रोन टाइप सर्टिफिकेट मिला है- एस्टेरिया एयरोस्पेस
  7. किस राज्य में हाल ही में वायु प्रदुषण नियंत्रण के लिए एंटी-डस्ट अभियान लांच किया गया है- दिल्ली