Thursday, September 12, 2024

ग्राम पंचायत अधिकारी बनने का मौका, सैलरी 69 हजार

Gram Panchayat Adhikari : यूपी में नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ा मौका है। दरअसल UPSSSC में ग्राम पंचायत अधिकारी की वैकेंसी निकली है। अगर आप बी तैयारी कर रहे हैं तो कमर बांध लीजीए और इसको क्रैक करने में जुट जाएं।

ग्राम पंचयात अधिकारी वैकेंसी की पूरी जानकारी

  • कुल पद की संख्या – 1468
  • उम्र- 18 से 40 साल तक
  • क्वालिफिकेशन- UPSSSC PET 2022 स्कोर कार्ड, 12वीं पास और CCC सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
  • फॉर्म फीस- सभी के लिए 25 रुपए
  • फॉर्म भरने के लिए http://upsssc.gov.in पर जाएं।
  • जरूरी तारीख- अप्लाई करने की तारीख 23 मई 2023
  • अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 जून 2023

 

  • सिलेक्शन प्रक्रिया-
  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वोरैफिकेशन
  • मेरिट के आधार पर

सैलरी- 21,700 से 69,100 रुपए तक

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News