Saturday, July 27, 2024

भदोही के लिए बड़ी खबर, आ गई पहली किस्त

भदोही वासियों ( Samachar Bhadohi) के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल जिले के लिए शासन स्तर से 10,374 शौचालय का पहला किस्त आ गया है। बता दें, स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2023 में कुल 3700 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ, जबकि 6750 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण होना शेष है।

DPRO राकेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 में 10,450 शौचालय निर्माण का लक्ष्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत आया था। इस साल के लिए 12 हजार के हिसाब से 10374 आवास का पहला किस्त आ गया है। इसमें 3700 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। बाकी बचे हुए शौचालयों का निर्माण जल्दी ही पूरा करा लिया जाएगा।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक लाभार्थी के खाते 12 हजार रुपया शासन स्तर से भेजा जाता है। शौचालय निर्माण में शेष खर्च लाभार्थी को स्वयं खर्च करना पड़ता है।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News