नौकरी- SSC ने निकाला 183 पदों पर भर्ती, 7 जून तक करें आवेदन

शिक्षा/ नौकरी:– अगर आप भी नौकरी के लिए परेशान है और आपको नौकरी नहीं मिल रही है, तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका है कुछ कर दिखाने का। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कर्नाटक केरल रीजन में कुल 183 भर्तियां निकाली है इच्छुक अभ्यर्तियों के लिए एक अच्छा मौका है। ये नियुक्तियां कई तरह के पदों पर की जाएंगी।

इन पदों पर है वकैंसी 

असिस्टेंट (लीगल),

जूनियर इंजीनियर,

ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-क,

फार्म मैनेजर,

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट,

टेक्सटाइल डिजाइनर,

टेक्निकल सुर्पंरटेंडेंट,

ऑफिस सुर्पंरटेंडेंट,

इंस्ट्रक्टर (मरीन इंजीनिर्यंरग),

टेक्निकल क्लर्क(इकोनॉमिक्स),

फोरमैन (हॉर्टिकल्चर),

असिस्टेंट डिजाइनर,

डिप्टी रेंजर,

असिस्टेंट इंजीनियर,

जूनियर केमिस्ट,

मेडिकल अटेंडेंट,

लेडी मेडिकल अटेंडेंट,

लैबोरेटरी असिस्टेंट,

टेक्निकल असिस्टेंट

योग्यता : पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग हैं। इनमें दसवीं, एलएलबी, बीएससी, इंजीनियरिंग डिप्लोमा, बैचलर, बीई/ बीटेक और मास्टर डिग्री प्रमुख हैं। कुछ पदों के लिए एक से तीन साल का अनुभव जरूरी है।

शुल्क : 100 रुपये। एससी, एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों को शुल्क माफ।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 07 जून 2017 (शाम 5 बजे तक )

अधिक जानकारी के लिए आप  आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकतें है .

source:- livehindustan

राहुल गाँधी का पीएम से तीन तीखे सवाल, इन सवालों से असहज मोदी सरकार.!

दिल्ली:-  भारतीय जनता पार्टी केंद्र में अपनी सत्ता के तीन साल पूरे होने पर देशभर में मोदी फेस्ट का योजन कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने तंज कसते हुए केंद्र सरकार से सवाल किया है की आखिर भाजपा  किस बात का जश्न मना रही है ?

राहुल गाँधी ने कहा कि तीन साल सत्ता में रहने के बाद इस समय उनके पास दिखाने के नाम पर सिर्फ अधूरे वादे और निकम्मापन ही है, ऐसे में आखिर वह किस बात का जश्न मना रही है. साथ ही उन्होंने देश में किसानो  और बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि बीते तीन साल सरकार को मिले जनादेश के साथ मोदी सरकार विश्वासघात कर रही है.

 

 

कांग्रेस उपाध्यक्ष  ने ट्वीट किया, युवा नौकरियां के लिए जूझ कर रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सैनिक सीमा पर मर रहे हैं। सरकार आखिर किस चीज का जश्न मना रही है।

 

गौरतलब है की भाजपा सरकार केंद्र में तीन साल पूरा करने जा रही है ऐसे में पार्टी मोदी फेस्ट का आयोजन कर रही है। हालांकि यहां मोदी का अर्थ प्रधानमंत्री के नाम से नहीं बल्कि मेकिंग ऑफ डेवलपिंग इंडिया से है।

बता दें इस समारोह की शुरूआत 26 मई को गुवाहाटी में कुछ आयोजनों और एक जनसभा के साथ होगी और 15 जून को इसका समापन होगा। इस जश्न का आयोजन देशभर में किए जाने की योजना है और हर जिले में कम से कम एक समारोह आयोजित होगा।

 

विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात लोकल चुनाव में इस बड़ी वजह से हारी भाजपा !

उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उतराखंड और पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद अब सबसे ज्यादा अगर चर्चे हैं तो वो है गुजरात विधानसभा चुनाव की। चर्चे इसलिए भी ज्यादा है की ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह क्षेत्र भी है। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले हुए एक लोकल चुनाव में भाजपा बुरी तरह से हार गयी।

इस चुनाव में बीजेपी के सारे कैंडिडेट्स चुनाव हार गए। वहीँ कांग्रेस ने 10 साल बाद बीजेपी को यहां शिकस्त दी है।कांग्रेस के इस जीत से ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस के वापसी के चांसेस ज्यादा दिख रही है।

 

क्या रहा चुनाव हारने का कारण  ?

 

दरअसल जब samacharup.com ने इस बात की पड़ताल की तो पता चला ये चुनाव भाजपा में चल रही आपसी कलह के कारण हार का सामना करना पड़ा। बतादें APMC के एक निदेशक ने कथित रुप से हारे हुए चेयरमैन भिखा लनिया को थप्पड़ भी लगा दिया, इस निदेशक के मुताबिक चेयरमैन की नेतृत्व क्षमता की कमी की वजह से ही बीजेपी ये चुनाव हारी।

वही कांग्रेस का कहना है कि किसान वर्ग बीजेपी से नाराज है, किसानों को कपास और मूंगफली के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं इसलिए किसानों ने बीजेपी को सबक सिखाया है।

गौरतलब है की  गुजरात के बोटाद जिले में स्थानीय एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (APMC) के चुनाव में बीजेपी के सभी 8 कैंडिडेट हार गये हैं। यहां पर बोटाद कांग्रेस अध्यक्ष डी एम पेटल के नेतृत्व वाले पैनल ने सारे सीटों पर जीत हासिल की है।

इस हार के बाद भाजपा खेमे में भी चिंता का विषय बना हुआ है। चिंता का विषय इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक महीने पहले ही इस इलाके का दौरा कर चुके हैं, और सिंचाई से जुड़े एक स्कीम का उद्घाटन कर चुके हैं, लेकिन बीजेपी को पीएम के इस दौरे का भी कोई फायदा नहीं हुआ है।

बहरहाल इस नतीजे के बाद भाजपा के लिए परेशानी तो बढ़ ही गयी होगी। अब देखना दिलचस्प होगा की आने वाले विधानसभा चुनाव में किस तरह से तैयारी करती है।

 

बुरे फंसे सिएम योगी लोगों ने लगाये योगी मुर्दाबाद के नारे, जानिए क्यों?

मेरठ:-  सिएम  योगी  आदित्यनाथ ने  जबसे उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री पद को संभाला है अभी से उनके काम  को लेकर वाहवाही हो रही  है, वही एक घटना ऐसा भी हुआ जब योगी मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। दरअसल पिछले दिनों अम्बेडकर को लेकर दो बार आगजनी दंगे हो चुके है। ऐसे में मेरठ में सिएम  योगी से एक भारी भूल हो गयी जिसके बाद दलित तबके के लोगों में आक्रोश जग गया और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

योगी मुर्दाबाद के नारे
pic credit- patrika
  • बतादें  की शेरगढ़ी तिराहे पर डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा लगी है। जब मुख्यमंत्री इस प्रतिमा पर बिना माल्यार्पण किए ही निकल गए, तो यहां के पास की दलित बस्ती के लोगों में रोष फैल गया। ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सीएम मुर्दाबाद के लगाने के बाद ही सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। योगी मुर्दाबाद के नारे आैर तेज होने लगे तो पुलिस भी हरकत में आ गर्इ। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। हालाँकि नारेबाजी योगी के वहां से निकल जाने के बाद हुर्इ।

Also Read:-  अखिलेश यादव ने शहीद सैनिकों पर दिया ऐसा बयान जिसे सुन आप भी तिलमिला जायेंगे.!

                      Evm मशीन सिर्फ 90 सेकंड में हो सकता है हैक, दिखाया गया डेमो.!

सूत्रों के मुताबिक दलित बस्ती में कुछ दूसरे पार्टी के समर्थक भी हैं जो सीएम योगी के जाने का इंतज़ार कर रहे थे ताकि माहौल खराब किया जाए। वहीं भाजपा नेताआें की मानें तो अगर जगह-जगह रुकने लगे तो वो आज के दिन अपना दौरा पूरा नहीं कर पाएंगे। उन्हें आज ही लखनऊ निकलना है। एेसे में अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण ना होना कोर्इ बड़ी बात नहीं है।

गौरतलब है की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया. जिसके बाद कई तबके के लोगों में इस बात का द्वेष पैदा हो गया की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्यों बनाया गया. बता दे की योगी आदित्यनाथ हिन्दुत्वादी विचारधारा को लेकर आगे चलते है, जिसके लिए उन्होंने कई बार गैर हिन्दुओं को विवादित बयां भी दे चुके हैं ऐसे में दलित तबके के लोगों में भी आक्रोश पैदा हो गया.

सोर्स:- पत्रिका

अखिलेश यादव ने शहीद सैनिकों पर दिया ऐसा बयान जिसे सुन आप भी तिलमिला जायेंगे.!

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शहीदों को लेकर जो बयान दिया है उसे आप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे।

दरअसल अखिलेश यादव ने देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीदों को राज्यों के आधार पर बांटने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि यूपी, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत समेत देश के हर जगह से जवान शहीद हुए हैं लेकिन गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ हो तो बताओ। बतादें की इस बयान के बाद सियासी समीकरण बिगड़ता नज़र आ रहा है।

अखिलेश यादव

गौरतलब है कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है। अखिलेश ने ये बयान ऐसे समय पर दे दिया है जब आये दिन जम्मू कश्मीर में कई महीनों से अशांति है और रोज कहीं न कहीं सैनिकों और आतंवादियों से मुठभेड़ हो जा रहा है।

Evm मशीन सिर्फ 90 सेकंड में हो सकता है हैक, दिखाया गया डेमो.!

दिल्ली:-  आपको भी जानकर हैरानी हो जायेगा  की क्या आखिर सच में 90 सेकंड में evm मशीन हैक हो सकता है .? बिल्कुल कुछ इसी तरह से  दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सवाल खड़ा कर दिया है. केजरीवाल  ने चुनाव आयोग पर सवाल करते हुए कहा है की ‘हम तो कह रहें है की आप अपनी evm मशीन दीजिये, मदर बोर्ड बदलने में 90 सेकंड लगते हैं.’

दरअसल ये पूरा मामला शुरू तब हुआ जब आम आदमी पार्टी सरकार ने ने ईवीएम में कथित छेड़छाड़ पर चर्चा करने के लिए आज (9 मई को) दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया था। सत्र के दौरान आप विधायक सौरव भारद्वाज ने सदन में एक ईवीएम जैसी दिखने वाली मशीन के जरिए डेमो दिखाकर बताया कि कैसे ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है।

evm

भारद्वाज ने सदन को बताया कि जिस पार्टी को जितवाना होता है, उसका एक कोड होता है। उसी का इस्तेमाल टेम्परिंग के दौरान किया जाता है। इसके लिए वो सदन में कुछ कोड भी दिखाते हैं।

डेमो के दौरान आप विधायक ने दिखाया कि कोड डालने से पहले तक मशीन ठीक तरीके से काम कर रही थी लेकिन जैसे ही कोड डाला गया उसके बाद मशीन किसी खास उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने लगती है, भले ही मतदाताओं ने चाहे अपने पसंद के उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न के आगे बटन दबाया हो। उन्होंने रिजल्ट दिखाकर बताया कि भाजपा को कुल तीन लोगों ने ही वोट डाले मगर उसे कुल 11 वोट मिले जबकि आप को कुल 10 लोगों ने वोट किया मगर उसे मिले केवल 2 वोट।

आप सरकार द्वारा दिखाए गए इस डेमो से evm को लेकर मामला एक बार फिर गंभीर होता  चला जा रहा है.  जिसको लेकर विपक्ष जम कर हमला बोल दिया है . गौरतलब है की बीते पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों में evm गड़बड़ी का मामला सामने आया था जिसके बाद ये रुकने का नाम नहीं ले रहा.

12 वीं पास के लिए सुनहरा मौका, Job पाने के लिए जल्द करें आवेदन

JOB:- अगर आपने सिर्फ 12 वीं तक पढ़ी की है और job के लिए  परेशान है, तो आपके लिए ये एक बेहतरीन मौका हो सकता है नौकरी पाने का. आपके पास 15 जून तक का समय है आवेदन करने के लिए तो देर किस बात की पढ़िए पूरा व्योरा.

 

दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ‘इंटरमीडिएट स्टैंडर्ड (कंप्यूटर नॉलेज एंड हिंदी टाइपिंग पोस्ट्स) कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन-2017’ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस परीक्षा से आयोग निम्न वर्गीय लिपिक, पंचायत सचिव और आशुलिपिक के कुल 2808 पदों को भरेगा।

Job
Job

 

कौन कौन से है पद और कितनी भर्तियाँ..

  1. पंचायत सचिव (ग्रामीण विकास विभाग), पद : 1539
  2. निम्न वर्गीय लिपिक (समाहरणालय संवर्ग), पद : 983
  3. वर्गीय लिपिक (कोषागार लिपिकीय संवर्ग), पद : 188
  4. निम्न वर्गीय  (जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम), पद : 46
  5. निम्न वर्गीय लिपिक (वाणिज्य कर विभाग), पद : 28
    आशुलिपिक, पद : 24

आयु सीमा :

18 से 35 वर्ष

योग्यता:-

बारहवीं में पास हो। निम्न वर्गीय लिपिक के पदों के लिए हिंदी टाइपिंग में और आशुलिपिक के पदों के लिए हिंदी शॉर्टहैंड में अच्छी गति जरूरी है।

Source:- livehindustan

 

बड़ी खबर- स्मृति इरानी के पति के ऊपर लगा ये गंभीर आरोप..

मध्यप्रदेश:- स्मृति ईरानी जबसे राजनीति में कदम रखी है उनपर एक ना एक आरोप लगते चले आ रहे हैं। कभी फर्जी डिग्री तो कभी सम्पत्ति को लेकर लगातार विवादों में नाम आता रहता है। वहीं अब स्मृति ईरानी के पति जुबिन फरदून ईरानी पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है।

दरअसल ये आरोप मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बंधवागढ़ राष्ट्रीय उद्यान के पास कथित तौर पर सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है। आरोप एक स्कूल के हेड मास्टर ने लगाया है।

Also Read:-

कांग्रेस का पलटवार:- 

आरोप लगते ही कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा ” अगर ये खबर सही है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मध्य प्रदेश सरकार को इसकी फौरन जांच करनी चाहिए। यदि खबर सही पाई जाती है तो स्मृति ईरानी के पति के कथित कब्जे वाली सरकारी जमीन को मुक्त कराया जाना चाहिए। साथ ही उनके ऊपर जो कानून लागू होता है, उसके तहत कार्यवाई की जानी चाहिए।

source- outlook

टिकट न लेने पर अब नही देना पड़ेगा जुर्माना, रेलवे ने शुरू की ये नई सेवा

रेलवे:- अक्सर यात्रियों के साथ सबसे बड़ी परेशानी रहती है भागदौड़ में ट्रेन छूटने के डर से टिकट ना लेना। जिसके वजह से उनपर टीटीई जुर्माना भी लगाता था। लेकिन अब ऐसा नही होगा अब भले ही आप टिकट ना ले पाए तो उसके लिए जुर्माना नही देना होगा।

दरअसल रेलवे ने एक नई सेवा शुरू की है जिसके चलते अब यात्रियों को टिकट मिल सकेगा। जिन यात्रियों का टिकट जल्दबाजी में लेना छूट जाता है उनको अब कोई परेशानी की जरूरत नही है।


बतादें रेलवे ने व्यवस्था की है जिसमे यात्री अगर टिकट टिकट लेना भूल गया है या जल्दबाजी में नही ले पाया है तो वो ट्रेन में टिकट ले सकता है। यानी कि अब टीटीई से डरने की जरूरत नही है। बस आपको टिकट न लेने का कारण बताना होगा और आपको टिकट मिल जाएगा। ट्रेन में टिकट लेने के लिए तय किराए के अलावा 10 रुपये अतिरिक्त देना होगा।

गुजरात चुनाव में कांग्रेस के इस प्लान से ध्वस्त हो जायेगा मोदी-शाह का सपना

Samacharup:- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव के बाद अब बारी है गुजरात चुनाव की जिसके लिए सभी दल जीतने के लिए हरसंभव प्रयास करना शुरू कर दिये है।  वहीं करीब डेढ़ दशक से राज्य की सत्ता से बाहर कांग्रेस पार्टी इस बार सत्ता पाने के लिए कुछ अलग प्लान बना रही है।

दरअसल गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने बागडौर हासिल करने के लिए इस बार युवा चेहरों के चुनावी मैदान में उतारेगी। जिसमे 40 युवा नेताओं को टिकट देने की योजना है। युवक कांग्रेस के 98 युवा नेताओं ने टिकट के लिए पार्टी आलाकमान के समक्ष दावेदारी भी की है। भाजपा की तर्ज पर इस बार कांग्रेस ने भी विधानसभा की 182 सीटों में से 40 सीटों पर युवा नेताओं को टिकिट देने का निर्णय किया है। 

बता दें इसके लिए 23 अप्रेल से ऑन लाइन आवेदन की शुरुआत की गई। पिछले दिनों नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवक कांग्रेस की बैठक में गुजरात प्रदेश प्रभारी राधिका खेरा एवं मोहित शर्मा ने समीक्षा की तो पता लगा कि गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए 98 युवा नेताओं ने दावेदारी की है। खैर अब ये चुनाव के बाद ही पता चलेगा कि गुजरात की जनता किसे पसन्द करती है।