गैजेट्स:- बेस्ट कैमरा फ़ोन्स और सेल्फीज़ आज हमारे लिए इतनी जरुरी हो गयी है कि लगता है जल्द ही हमारे स्कूल की किताबों में जीने के लिए तीन जरुरी चीजों के जगह पांच जरुरी चीज़ों का नाम होगा- रोटी,कपड़ा, मकान, सेल फोन्स और सेल्फीज़!
खैर, जब भी हम नए फ़ोन खरीदने के लिए जाते हैं तो फ़ोन के अलग-अलग फ़ीचर्स में से सबसे पहले कैमरा क्वालिटी ही चेक करते है. तो हम लाये हैं आपके के 5 ऐसे बेस्ट कैमरा फ़ोन्स आपको कभी भी नाराज नहीं करेंगे. ( ये भी पढ़ें:- पुलिस भर्ती के लिए इससे अच्छा मौका कभी नहीं मिलेगा, जल्द करें आवेदन!)
1. मोटो जी- 5 प्लस
- रैम और स्टोरेज- 3 और 4 जीबी, 16 और 32 जीबी
- डिस्प्ले- 5.2 ( 1080 x 1920)
- प्रोसेसर- 2 Ghz, ओक्ता
- ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड
- प्राइमरी कैमरा- 12 mp
- फ्रंट कैमरा- 5 MP
- बैटरी-3000 mAH
( ये भी पढ़ें :- कैट 2017 का आया नोटिफिकेशन, यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी)
2. नूबिया Z11 मिनी
- रैम और स्टोरेज- 3 GB | 32 GB
- डिस्प्ले- 5 (1080x 1920)
- प्रोसेसर- 1.5 GHz, ऑक्टा
- ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड
- प्राइमरी कैमरा- 16 MP
- फ्रंट कैमरा- 8 MP
- बैटरी- 2800 mAH
3. कूलपैड कूल 1
- रैम और स्टोरेज- 3 और 4 GB | 32
- डिस्प्ले- 5.5 (1080x 1920)
- प्रोसेसर- 1.8 GHz, ऑक्टा
- ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड
- प्राइमरी कैमरा- 13 MP
- फ्रंट कैमरा- 8 MP
- बैटरी- 4060 mAH
4. जिओनी A 1
- रैम और स्टोरेज- 4 GB | 64 GB
- डिस्प्ले- 5.5 ( 1080 x 1920)
- प्रोसेसर- 2 GHz, ऑक्टा
- ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड
- प्राइमरी कैमरा- 13 MP
- फ्रंट कैमरा- 16 MP
- बैटरी- 4010 mAH
( ये भी पढ़ें- (आखिर क्यों अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे ?)
5. ओप्पो F 3
- रैम और स्टोरेज- 4 GB| 64 GB
- डिस्प्ले- 5.5 ( 1080 x 1920)
- प्रोसेसर- 1.5 GHz, ऑक्टा
- ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्राइड
- प्राइमरी कैमरा- 13 MP
- फ्रंट कैमरा- 16 और 8 MP
- बैटरी- 3200 mAH
( साभार- डिजीट. इन)