upboard exam, sarkari naukri, tgt exam, tgt interview
PC- Google

शिक्षा नौकरी:- मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिला लेने के लिए सबसे बड़े पैमाने पर होने वाले एग्जाम ‘ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ‘ यानी कैट 2017  का नोटिफिकेशन आ गया है.

आवेदन की प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू की जायेगी. इस एग्जाम में अच्छे स्कोर प्राप्त करके आईआईएम जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में आसानी से दाखिला लिया जा सकता है. इस वर्ष कैट का नोटिफिकेशन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, लखनऊ ने जारी किया है.

ये है आवश्यक तिथि

  1. 9 अगस्त-  रजिस्ट्रेशन शुरू होगा
  2. 20 सितम्बर- को  रजिस्ट्रेशन बंद होगा
  3. 18 अक्टूबर- परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा
  4. 26 नवम्बर- कैट 2017 की परीक्षा
  5. जनवरी 2018 के दूसरे सप्ताह-  कैट 2017 का परिणाम

आप करें आवेदन

कैट परीक्षा के आवेदकों को 50 फीसदी ( जनरल कैंडिडेट) और 45 फीसदी(एससी , एसटी और पीडब्लूडी कैंडिडेट) के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. फाइनल ईयर के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं

कैसे करें आवेदन


कैट  के लिए आवेदन 9 अगस्त से 20 सितम्बर तक किया जा सकता है. इसके लिए वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.

ये है आवेदन शुल्क

  1. 1800 रुपये -जनरल आवेदकों के लिए
  2. 900 रुपये- एससी , एसटी और पीडब्लूडी आवेदकों को लिए

आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड,और ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है.

तीन सेक्शन में होंगे प्रश्नपत्र



कैट  के प्रश्नपत्र में तीन सेक्शन्स में प्रश्न पूछे जाएंगे

  • सेक्शन 1- वर्बल एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
  • 2-  डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग
  • 3 – क्वांटिटेटिव एबिलिटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here