कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच CBSE की परीक्षाओं को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। CBSE 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें ये फैसला लिया गया है।
यूपी में लगेगा लॉकडाउन? सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण भयावह होता जा रहा है। बुधवार को सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी इस बीमारी के चपेट में आ गए।
सेल्फ आइसोलेशन में कर रहे काम
सीएम योगी ने ट्वीट किया, ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ साइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।’
सीएम दफ्तर के कई अधिकारी कोरोना की चपेट में
मुख्यमंत्री कार्यालय में SP गोयल, सचिव अमित सिंह और OSD अभिषेक कौशिक समेत कई लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके बाद सीएम योगी ने एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया था।
यूपी में लॉकडाउन लगाने पर हो रहा विचार
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी यूपी सरकार से लॉकडाउन लगाने की सलाह दी थी। कोर्ट ने कहा कि राज्य में जहां केस ज्यादा मिल रहे हैं, वहां जरूरत पड़े तो लॉगडाउन लगा देना चाहिए। स्थिति बेकाबू होती जा रही है। अगर संभले नहीं तो ना जाने क्या-क्या देखना पड़ेगा।
कोरोना में खुद का कैसे करें बचाव, जानें क्या खाएं क्या नहीं
वहीं सीएम योगी समेत आला अधिकारियों के बीच इसको लेकर विचार किया जा रहा है। फिलहाल प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू और धारा 144 लागू कर दिया है।
समाचर यूपी की तरफ से भी आप से विनम्र निवेदन है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें। मास्क के साथ सैंनेटाइजर हमेशा साथ रखें। कोशिश करें कि बाहर निकलने पर चश्मा भी पहन लें।
यूपी: एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 18 हजार से ज्यादा कोरोना केस, सीएम ने खुद को किया आइसोलेट
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण भयावह होता जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18,021 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक का एक रिकॉर्ड है। सोमवार को 13685 संक्रमित मिले थे। कोरोना के नए मामलों में अकेले 5382 तो लखनऊ के ही हैं।
प्रयागराज में 1856, वाराणसी में 1404 व कानपुर में 1271 नए मामले सामने आए हैं। बता दें, अब तक यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है। इसके बाद भी कोरोना के बढ़ते मामले डरा रहे हैं।
प्रदेश में अब 81876 एक्टिव केस हैं, जबकि 72 लोगों ने इसके कहर से दम तोड़ा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 9224 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के 13685 नए मरीजों के साथ ही 3197 मरीज ठीक हुए हैं। प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 81576 हो गई है।
सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट
लखनऊ सीएम कार्यलय में 11 अधिकारी कोरोना पॉजटिव पाए जाने के बाद सीएम योगी ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। बता दें, इन अधिकारियों में प्रमुख सचिव CM एसपी गोयल, सचिव CM अमित सिंह, OSD अभिषेक कौशिक भी शामिल हैं।
UP में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 13685 नए केस, 72 लोगों की मौत से मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को बीते 24 घंटे में 13685 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब 81876 एक्टिव केस हैं, जबकि 72 लोगों ने इसके कहर से दम तोड़ा है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 9224 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के 13685 नए मरीजों के साथ ही 3197 मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 81576 हो गई है।
प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज अब तक 75,76,365 लोगों को दी जा चुकी है। वैक्सीन की दूसरी डोज अब तक 12,70,243 लोगों को लगाई जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, आज आए रिकॉर्ड 15 हजार से ज्यादा केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना का बेकाबू हो गया है और आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 15 हजार 353 नए मामले सामने आए हैं।
शनिवार को संक्रमण के 12,748 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 71 हजार 241 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 15,353 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोविड –19 के 6 लाख 11 हजार 622 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 71 हजार 241 हो गई है।
यूपी: इन 4 शहरों के सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में 50% कर्मचारी ही करेंगे काम
यूपी के कुछ जिलों में कोरोना संकम्रण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए शुक्रवार को सीएम योगी ने बैठक कर टीम 11 को दिशा निर्देश दिए।
लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में बढ़ते कोरोना के मामलों पर लगाम लगाने के लिए सीएम ने सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी मानव संसाधन की क्षमता के साथ काम किए जाने का आदेश दिया।
सीएम योगी ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में सुविधानुसार ‘वर्क फ्रॉम होम’ की अनुमति भी देने की बात कही, जिससे संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगाई जा सके।
सीएम ने कहा कि सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि प्रदेश के सभी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का पूरा अनुपालन किया जाए।
Sarkari naukri: टीजीटी शिक्षक सामाजिक विज्ञान-2016 का इंटरव्यू स्थगित
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने टीजीटी शिक्षक सामाजिक विज्ञान-2016 का इंटरव्यू स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया है।
बोर्ड ने नोटिस जारी करके कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और महामारी के अन्य पहलुओं पर विचार करते हुए 08 अप्रैल 2021 से 13 अप्रैल 2021 तक बोर्ड द्वारा निर्धारित इंटरव्यू कार्यक्रम अगले आदेशों तक स्थगित किए जाने का फैसला लिया गया है। स्थगित इंटरव्यू की तिथि का पुनर्निधारण होने पर अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से दोबारा सूचित किया जाएगाय़
बता दें कोरोना महामारी के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी, लखनऊ और कानपुर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। कहा गया है कि संक्रमितों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो कई और शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू किया जा सकता है।
UP में कोरोना ने तोड़े संक्रमण के रिकॉर्ड, एक दिन में 8490 नए केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने इस साल (2021) के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 8490 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इनमें से 50 फीसदी मामले लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से हैं। प्रदेश में अभी भी एक्टिव केस 39338 हैं।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सूबे में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल 9003 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में अब तक 654404 लोग संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि इनमें से 606063 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 39338 एक्टिव केस में से 50 प्रतिशत मामले 4 जिलों लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से हैं।
UP BOARD 10वीं 12वीं परीक्षा का नया टाइम टेबल जारी, यहां देखें नई डेटशीट
यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का नया टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। नए शेडयूल के मुताबिक इंटरमीडिटएट यानि 12वीं की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेंगी।
12वीं में 26 लाख परीक्षार्थी
12वीं की परीक्षा के लिए 14,73,771 छात्र और 11,35,730 छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। बता दें कि पहले यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर क्रमश: 10 और 12 मई को संपन्न होनी थी, लेकिन पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ाने का अनुमान था।
परीक्षाएं दोनों पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
यहां देखें टाइमटेबल