यूपी: इन 4 शहरों के सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में 50% कर्मचारी ही करेंगे काम

कोरोना को लेकर योगी सरकार की नई गाइडलाइन

0
439

यूपी के कुछ जिलों में कोरोना संकम्रण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए शुक्रवार को सीएम योगी ने बैठक कर टीम 11 को दिशा निर्देश दिए।

लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में बढ़ते कोरोना के मामलों पर लगाम लगाने के लिए सीएम ने सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी मानव संसाधन की क्षमता के साथ काम किए जाने का आदेश दिया।

सीएम योगी ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में सुविधानुसार ‘वर्क फ्रॉम होम’ की अनुमति भी देने की बात कही, जिससे संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगाई जा सके।

सीएम ने कहा कि सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि प्रदेश के सभी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का पूरा अनुपालन किया जाए।