यूपी के कई जिलों में लॉकडाउन जैसे हालात, लगाई कई पाबंदियां, नाइट कर्फ्यू का ऐलान

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।

इस दौरान सभी स्कूल, कॉलेज और इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे। प्रशासन ने अपने निर्देश में साफ कहा है कि इस दौरान जरूरी सेवाएं बाधित नहीं होंगी। इस दौरान जो परीक्षाएं पड़ रही है वो प्रोटोकॉल के मुताबिक ली जाएंगी। वहीं लोगों को कोरोना गाइडलाइन और मास्क का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है।

गौरतलब है कि यूपी में भी पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले छह हजार के करीब आ रहे हैं। इसी बीच राज्‍य की योगी सरकार ने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है. यूपी में रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

क्या खुला रहेगा और क्या बंद

> नाइट कर्फ्यू का आदेश नगर निगम क्षेत्र में ही लागू होगा
> फल, सब्जी, दूध, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल और दवा की सप्लाई जारी रहेगी
> इसके अलावा नाइट शिफ्ट के सरकारी, अर्ध सरकारी, कार्मिक व आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं के निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को आने जाने में छूट मिलेगी
> रेलवे स्टेशन, बस अड्डे व एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोग अपना टिकट दिखाकर आ जा सकेंगे
> सभी प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा
> नर्सिंग, पैरा मेडिकल संस्थान और चिकित्सीय सेवा संस्थान खुले रहेंगे

पांच राज्यों में हुआ चुनाव का एलान, देखिये कहाँ कब है चुनाव

0

चुनाव डेट

☞ असम में 3 फेज में मतदान- 27 मार्च, 1 और 6 अप्रैल
☞ केरल में एक फेज में मतदान- 6 अप्रैल
☞ तमिलनाडु में एक फेज में मतदान- 6 अप्रैल
☞ पुडुचेरी में एक फेज में मतदान- 6 अप्रैल
☞ बंगाल में 8 फेज में मतदान- 27 मार्च, 1, 6, 10, 17, 22, 26 और 29 अप्रैल
☞ 2 मई को रिजल्ट

विधानसभा चुनाव: पं. बंगाल में पिछले चुनाव का डेटा

पं. बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है। चुनाव कुल 8 चरणों में संपन्न होगा, जिसका परिणाम 2 मई को आएगा। बता दें, बंगाल में कुल 294 सीटें हैं। पिछले चुनाव में TMC ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 211 सीटों पर जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस थी, जो 44 सीट जीतने में कामयाब हो पाई थी। वहीं बीजेपी सिर्फ तीन सीट जीती थी।

प्रदेश के सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी हुए निर्देश

यूपी में कक्षा 9 से 12 तक एक पाली में खुलेंगे स्कूल

प्रदेश के सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी हुए निर्देश
सुबह 10 से 3 बजे तक खुलेंगे स्कूल, अभी तक 2 पाली में चल रहा था कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई

 

Panchayat Chunav : जानिए कब और कैसे होंगे पंचायत चुनाव, पंचायतीराज मंत्री ने दिए यह संकेत

Panchayat Chunav : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर जहां एक ओर वोटर लिस्ट का काम पूरा हो चुका है, वहीं अब चुनाव ड्यूटी को लेकर भी तैयारी तेज रफ्तार से चल रही है। इतना ही नहीं सभी राजनीतिक पार्टियां भी चुनावी मोड में आ चुकी हैं। हालांकि, अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इशारा किया है कि चुनाव मार्च-अप्रैल में हो सकते हैं।

पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनाव समय से कराना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। अनुमान है कि चुनाव मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में हो पाएंगे। आगे 21-21 दिन की अधिसूचना पर जिला पंचायतों के अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों का चुनाव संपन्न कराने का काम किया जाएगा।

बर्ड फ्लू को लेकर UP में अलर्ट, योगी सरकार ने जारी की एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश में Bird Flu को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि पक्षियों के पानी पीने के जलाशयों पर नजर रखी जाए।

एडवाइजरी की मुख्‍य बातें:-

– बाहरी पक्षियों का झुंड पानी पीने के लिए आता है तो उस पर नज़र रखी जाए।
– जलाशयों में पानी पीने के बाद अगर कोई पक्षी मृत पाया जाता है तो फौरन उसको फॉरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा जाए।
– बाहर के राज्यों से आनेवाले पक्षियों खासकर कुक्कुट यानि मुर्गियों को लेकर आने वाली गाड़ियों की जांच की जाए।
– मुर्गा मंडियों को हफ्ते में एक दिन बंद रखा जाए और उस दिन मंडी की पूरी साफ सफाई की जाए।
– सभी बर्ड सैंक्चुअरी और पक्षी पार्कों की सूची बनायी जाये जहां पर प्रवासी पक्षी आते हैं।
– सभी जिलाधिकारी ये सुनिश्चित करें कि उनके जिलों में फेसमास्क और पीपीई किट की कमी ना हो। इसका ज़रूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाए।
– सभी ज़िलों में मुर्गा और उसके उत्पादों के इस्तेमाल के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाए। किसी भी तरह की अफवाह को ना फैलने दिया जाए।

पक्षियों के मरने से हड़कंप

बता दें कि बुधवार सुबह कानपुर के चिड़ियाघर में 4 पक्षियों की अचानक मौत हो गई थी। पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई रिस्क एनिमल डीजीज के पास भेजे गये हैं। वहीं सोनभद्र के डाला कस्बे में डाला चढ़ाई के पास और एक सीमेंट फैक्ट्री के कैंपस में कई कौओं को अचानक मरा हुआ देखा गया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को दिया दिवाली का तोहफा

पीएम मोदी ने वाराणासी के लिए लगभग 700 करोड़ की लागत की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया ।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी में जो भी हो रहा है वो बाबा विश्वनाथ की कृपा से हो रहा है ।उन्होनें कहा कि अब काशी स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बन रहा है और दीवाली का त्यौहार सभी काशीवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशियां लेकर आएगा.

पीएम मोदी ने वाराणसी में विकास कार्यों की प्राथमिकताओं पर बल दिया और काशी के विकास के लिए किए गए कार्यों को गिनाया । पीएम ने
पूर्वांचल के लोगों के छोटी जरूरतों के लिए उपलब्‍धता की जानकारी दी। उन्होंने जनता को सरकार के प्रयासों के बारे में बताया और आगे भविष्‍य की अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया ।

कोरोना काल में भी नहीं रुकी काशी

प्रधानमंत्री ने प्रदेश सरकार और काशी की जनता की तारीफ की और कहा कि कोरोना काल में भी काशी नहीं रुकी, लगातार काम जारी रहा । यूपी में कोरोना काल में विकास कार्य नहीं रुका, इसके लिए योगीजी की टीम को बहुत बधाई. वाराणसी में शहर-देहात की विकास योजनाओं में संस्कृति-आधुनिकता का ध्यान रखा जा रहा है।

पीएम ने कहा कि काशी में अब घाटों की तस्वीर बदल रही है, और योजनाओं की शुरुआत हो रही है उससे स्थानीय रोजगार को बल और बढ़ावा मिलेगा ।

पूर्वांचल स्वास्थ्य क्षेत्र का हब बन रहा है

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार की विकास की योजनाओं के कारण आज काशी सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बन रहा है।
उन्होंने कहा कि अब पूर्वांचल के लोगों को इलाज़ के लिए बार-बार दिल्ली नहीं आना पड़ता है, वाराणसी में ही कई तरह की सुविधाओं की शुरूआत कर दी गई हैं ।

उद्धव ठाकरे को केशव प्रसाद मौर्या का जवाब- यूपी को मिलने जा रही है मुंबई से बड़ी फिल्म सिटी

उत्तर प्रदेश में बन रहे फिल्म सिटी का मामला अब गर्म होता नजर आ रहा है । इस मसले पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाराष्ट्र के सीएम को अपने अंदाज़ में जवाब दिया है । राज्य के उपमुखयमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है की उत्तर प्रदेश को मुंबई से भी बड़ी फ़िल्म सिटी मिलने जा रही है ।

केशव प्रसाद का यह बयान महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को उत्तर के रूप में देखा जा रहा है ।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर यह बयान दिया था कि खबर है कि मुंबई की फिल्मसिटी वे उत्तर प्रदेश ले जाएंगे। यदि वे फिल्म इंडस्ट्री चलाने की क्षमता रखते हैं तो वे फिल्म उद्योग को ले सकते हैं। अगर उनमें क्षमता है तो वे वह फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश में ले जाकर दिखाएं।

इसी के बाद रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है कि प्रदेश की सरकार अपनी प्रस्तावित फिल्म सिटी पर पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और उत्तर प्रदेश को मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी की सौगात मिलने जा रही है।

UP: कोई भी शख्स सड़क या ठेकों पर शराब पीता दिखे, तो इस नंबर पर करें फौरन शिकायत

राजधानी लखनऊ की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ने की तैयारी कर ली है। इसके तहत लखनऊ में सड़क और ठेकों पर शराब, वाइन या बियर पीने वालों के खिलाफ दो महीने का अभियान शुरू होने जा रहा है. इसके तहत एक तरफ शहर के सभी शराब के ठेकों पर सीसीटीवी इंस्टॉल करने की तैयारी है, वहीं कार में शराब पीने वालों पर नियंत्रण के लिए जनता का भी सपोर्ट लिया जाएगा।

इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

लखनऊ में अब कोई भी शख्स सड़क और ठेकों पर शराब पीने वालों की शिकायत 9454401508 पर कर सकता है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि सड़क और ठेकों पर शराब पीने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग के साथ मिलकर 2 महीने का अभियान शनिवार से शुरू हो रहा है। इस अभियान की मॉनिटरिंग डीसीपी हेडक्वॉर्टर स्वप्निल ममगाईं को सौंपी गई है।

सहकारिता विभाग में हुए भर्ती घोटाले की जाँच में अब 3 बड़े अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के नेतृत्व में सपा सरकार के दौर में हुई भर्ती घोटालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी है । उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग में हुए भर्ती घोटाले की जाँच में अब 3 बड़े अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है ।

सपा सरकार के दौर में सहकारिता विभाग में सहायक प्रबंधक के पद पर हुई भर्तीयों में बड़े स्तर पर अनियमितता का मामला प्रकाश में आया था ।

निलंबित होने वाले अधिकारि उप महाप्रबंधक दिलीप कुमार प्रसाद, उप महाप्रबंधक शैलेश यादव और सहायक महाप्रबंधक सिद्धार्थ श्रीवास्तव हैं।

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के सहायक प्रबंधक (सामान्य) तथा सहायक प्रबंधक (कंप्यूटर) की वर्ष 2015-16 तथा प्रबंधक व सहायक और कैशियर के पदों पर 2016-17 में की गई भॢर्तियों में भ्रष्टाचार व अनियमितता के गंभीर आरोप लगें हैं।गौरतलब है कि सपा शासनकाल के समय में साल 2012 से 2017 के बीच उत्तर प्रदेश सहकारी भूमि विकास बैंक, उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम और उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में भर्ती के 49 विज्ञापन जारी हुए थे ।इनमें 40 विज्ञापन के तहत भर्ती की प्रक्रिया पूरी की गई थी।

प्रबंधक, उप महाप्रबंधक, सहायक प्रबंधक, सहायक शाखा आंकिक, सहायक फील्ड आफिसर, सहायक प्रबंधक (कंप्यूटर), वरिष्ठ शाखा प्रबंधक व लिपिक के 2343 पदों पर भर्ती हुई थी।

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव — निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी 10 प्रत्याशी , सपा की ओर से उच्च सदन पहुंचे रामगोपाल यादव

प्रदेश में 10 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी। सोमवार को सभी 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो कर राज्यसभा पहुंचे ।

विजेता उम्मीदवारों में भाजपा के सबसे ज्यादा आठ, सपा के एक और बसपा का एक प्रत्याशी है।

भाजपा की ओर से ये प्रत्याशी राज्यसभा पहुंचे

1. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
2. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह
3. पूर्व डीजीपी बृजलाल
4. नीरज शेखर
5. हरिद्वार दुबे
6. गीता शाक्य
7. सीमा द्विवेदी
8. बीएल वर्मा

समाजवादी पार्टी की और से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव – रामगोपाल यादव

बसपा की ओर से रामजी गौतम राज्यसभा पहुंचें है।