Friday, September 13, 2024

यूपी: एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 18 हजार से ज्यादा कोरोना केस, सीएम ने खुद को किया आइसोलेट

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण भयावह होता जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18,021 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक का एक रिकॉर्ड है। सोमवार को 13685 संक्रमित मिले थे। कोरोना के नए मामलों में अकेले 5382 तो लखनऊ के ही हैं।

प्रयागराज में 1856, वाराणसी में 1404 व कानपुर में 1271 नए मामले सामने आए हैं। बता दें, अब तक यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है। इसके बाद भी कोरोना के बढ़ते मामले डरा रहे हैं।

प्रदेश में अब 81876 एक्टिव केस हैं, जबकि 72 लोगों ने इसके कहर से दम तोड़ा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 9224 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के 13685 नए मरीजों के साथ ही 3197 मरीज ठीक हुए हैं। प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 81576 हो गई है।

सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट

लखनऊ सीएम कार्यलय में 11 अधिकारी कोरोना पॉजटिव पाए जाने के बाद सीएम योगी ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। बता दें, इन अधिकारियों में प्रमुख सचिव CM एसपी गोयल, सचिव CM अमित सिंह, OSD अभिषेक कौशिक भी शामिल हैं।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News