उत्तर प्रदेश में कोरोना का बेकाबू हो गया है और आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 15 हजार 353 नए मामले सामने आए हैं।
शनिवार को संक्रमण के 12,748 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 71 हजार 241 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 15,353 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोविड –19 के 6 लाख 11 हजार 622 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 71 हजार 241 हो गई है।