आज से शुरू हो रही है अयोध्या में ऐतिहासिक रामलीला: दूरदर्शन से होगा लाइव प्रसारण

अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ आज मंगलवार से हो गया है। पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी गणेश वंदला के साथ इसकी शुरुआत किए। 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शाम सात बजे से रात 10 बजे तक रामलीला का सीधा प्रसारण होगा। आम दर्शकों को रामलीला स्थान पर आने की अनुमति नहीं मिलेगी। आम दर्शक दूरदर्शन सहित सोशल मीडिया के माध्यम से रामलीला का आनंद उठा सकेंगे।

                कई नामचीन हस्तियां अभिनय करेंगी

रामलीला में फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां अभिनय करेंगी, जिसमें फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री सीता का रोल करेंगी और सुपरस्टार राहुल बुच्चर राम की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी अंगद का रोल करेगें और रवि किशन परशुराम की भूमिका निभाएंगें। सुपरस्टार विंदू दारा सिंह हनुमान और शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे। लोकगायिका पदमश्री मालिनी अवस्थी माता सबरी और अमिता नांगिया कैकयी की भूमिका में नजर आएंगी। मशहूर हास्य कलाकार असरानी नारद मुनि और रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में होंग। शक्ति कपूर अहिरावण और कैप्टन राज माथुर भरत का रोल निभायेगें। राकेश बेदी बालि और अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे।

माता सीता का किरदार निभाने वाली मशहूर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य होगा कि भगवान राम की पावन धरती पर सीता के रोल पर अभिनय प्रस्तुत करूंगी। भोजपुरी के फिल्म अभिनेता और भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अयोध्या की रामलीला की फिर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

लखीमपुर खीरी हिंसा: कब, कहांं और कैसे हुई घटना? जानें मामले की पूरी कहानी

लखीमपुर खीरी में रविवार को भड़की हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंद दिया, जिससे 4 की मौत हो गई। वहीं, इसके बाद भड़की हिंसा में 5 लोग (3 बीजेपी कार्यकर्ता, एक ड्राइवर, एक स्थानीय पत्रकार) और मारे गए। हिंसा की यह घटना तिकुनिया में आयोजित दंगल कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले हुई।

क्या था पूरा घटनाक्रम?

दरअसल, रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तय कार्यक्रम के तहत लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे। उन्हें रिसीव करने के लिए गाड़ियां जा रही थीं। रास्ते में तिकुनिया इलाके में किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे झड़प हो गई। बाद में ऐसा आरोप लगाया गया कि आशीष मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। किसानों की मौत के बाद मामला बढ़ गया और हिंसा भड़क गई।

जब घटना हुई तब केशव प्रसाद मौर्य कहां थे?

  • मौर्य और टेनी निघासन तक पहुंच गए थे। तिकुनिया से करीब 20-25 किलोमीटर पहले तक।

  • उन्हें वाया तिकुनिया होते हुए बनवीरपुर जाना था, लेकिन आखिरी पलों में रूट चेंज कर दिया गया था।

  • जब घटना हुई उस वक्त मौर्य और टेनी बनवीरपुर से एक किलोमीटर की दूरी पर थे।

  • घटना की जानकारी होते ही बनवीरपुर से ठीक पहले उनकी वापसी हो गई थी।

दंगल की क्या कहानी है?

  • अजय मिश्रा टेनी के पिता अम्बिका प्रसाद मिश्रा के जमाने से ही टेनी महाराज का परिवार हर साल कुश्ती प्रतियोगिता करवाता आ रहा है।
  • अजय मिश्रा के समय में पिछले कुछ सालों से इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से पहलवान आने लगे थे। अजय मिश्रा खुद भी पहलवानी का शौक रखते हैं।
  • इस प्रतियोगिता का नाम अजय मिश्रा ने आपने पिता के नाम पर रखा है- स्वर्गीय अम्बिका प्रसाद कुश्ती प्रतियोगिता. हर साल बनवीरपुर में यह प्रतियोगिता आयोजित होती है।

घटना के दूसरे दिन यूपी में भारी बवाल

घटना के दूसरे दिन मामले को लेकर भारी बवाल मच गया। इसकी शुरुआत सीतापुर से हुई, जहां देर रात ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर जाने की प्लानिंग करने लगीं। जैसे इसकी खबर पुलिस को लगी, तो उन्हें ढूढ़ना शुरू कर दिया है। सुबह होते ही खबर आई कि पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया है। प्रियंका को हिरासत में लेने की खबर आने के बाद देशभर में जगह जगह पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

अखिलेश हाउस अरेस्ट

मामले को तूल पकड़ता देख सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लखीमपुर खीरी जाने का एलान किया, जिसको देखते ही लखनऊ पुलिस ने सुबह 6 बजे ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। वहीं घर के बाहर ही ट्रक खड़ा कर दिया गया।

Lakhimpur Kheri','Lakhimpur Khiri Update','Priyanka Gandhi Vadra Update','Priyanka Gandhi Vadra House Arrest','Akhilesh Yadav','Akhilesh Yadav Lakhimpur Kheri','Lakhimpur Kheri Case','Lakhimpur Kheri Case Update','Lakhimpur Ajay Mishra','Kisan Andolan

देखते ही देखते अखिलेश के आवास के बाहर हजारों संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंच गए। इसके बाद अखिलेश भी घर से बाहर निकल कर सड़क पर धरना देने बैठ गए। मामला बिगड़ते देख पुलिस ने अखिलेश यादव को भी हिरासत में ले लिया।

 

 

 

किसानों और प्रशासन के बीच लंबी बातचीत के बाद सहमति

एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहा था, वहीं लखीमपुर में किसानों और प्रशासन के बीच लंबी बातचीत चल रही थी। शाम होते-होते सरकार की किसानों से सहमति बन गई। किसानों ने मांग की -मृतकों को 45-45 लाख मुआवजा, घायलों को 10-10 लाख मुआवजा, मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी, 8 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी, रिटायर जज के नेतृत्व में केस की जांच। जिसे सरकार ने देने का एलान कर दिया।

यूपी कांग्रेस को बड़ा झटका, ललितेश पति त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा

UP BREAKING NEWS: एक तरफ पंजाब में सीएम पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे से पार्टी में अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं दूसरी तरफ यूपी में भी चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल यूपी कांग्रेस उपाध्यक्ष और मिर्जापुर जिले के मड़िहान के पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। खबर है कि वह समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। बता दें कि ललितेश, यूपी के पूर्व सीएम व AICC के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कमलापति त्रिपाठी के परपोते हैं।

ललितेश के इस्तीफे से यूपी कांग्रेस में बड़ा झटका माना जा रहा है। ललितेश का मिर्जापुर जिले में काफी दबदबा है। एक युवा चेहरे के नाते उनके काफी समर्थक हैं।

UP: इन जिलों में अगले 40 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

यूपी के कई जिलों में दो दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। इससे कई जगहों पर जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 40 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है।

विभाग के मुताबिक लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी सहित आसपास के हिस्सों में बारिश का ये दौर अगले 40 घंटे अनवरत जारी रहेगा। मौसम विशेषज्ञ डीपी दुबे का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया प्रयागराज के ऊपर से गुजर रहा है।

लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि लखनऊ समेत 40 जिलो में होने वाली बरसात इस सीजन में तीसरी बार है। 5 साल बाद सितंबर में इतनी बारिश हो रही है।

दो दिन स्कूल-कॉलेज सब बंद

भारी बारिश को लेकर सीएम योगी ने पूरे प्रदेश में दो दिन के लिए सभी स्कूल-कॉलेज सब बंद करने का आदेश दिए हैं।

पूर्वांचल में गिरे दर्जनों कच्चे मकान

बलिया को छोड़कर पूर्वांचल के 9 जिलों में दिनभर रुक रुककर बारिश होती रही। जौनपुर में कच्चे मकान और पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। आजमगढ़ में दीवार गिरने से एक की जान चली गई। चंदौली में वज्रपात से किसान की मौत हो गई। पूर्वांचल भर में गुरुवार को औसत सात एमएम बारिश होने का अनुमान है। बारिश से सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुआ है। भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़ और मऊ के कई इलाकों में बिजली के तार टूट जाने से 270 से अधिक गांवों की आपूर्ति बाधित है। चंदौली के आधा दर्जन गांवों में कच्चे मकान ढहने से आधा दर्जन लोग चोटिल हैं।

इन जिलों में जारी हुए येलो अलर्ट

जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है उनमें बाराबंकी, लखनऊ, गाजियाबाद, अयोध्या, सुल्तानपुर मथुरा, सीतापुर, संभल, मुरादाबाद, शामली, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बागपत, हापुड़, मेरठ, इटावा, हमीरपुर, बलिया, जालौन, औरैया, ललितपुर व फर्रुखाबाद शामिल हैं।

इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

कानपुर नगर, कन्नौज, गौतम बुद्ध नगर, फतेहपुर, कानपुर देहात, हरदोई, उन्नाव, अलीगढ़ व बांदा जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है।

UP चुनाव 2022: BJP ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया चुनाव प्रभारी

यूपी चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां जोरो-शोरोंं पर है। इसी बीच बीजेपी ने चुनाव प्रभारी, सह-प्रभारियों और संगठन प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।

बीजेपी ने केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया है इसके अलावा पार्टी ने इन चुनाव सह-प्रभारियों की नियुक्ति भी की है।

  • अनुराग ठाकुर (केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री)
  • अर्जुनराम मेघवाल (केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री)
  • सरोज पांडेय (राज्यसभा सांसद)
  • शोभा करंदलाजे (केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री)
  • कैप्टन अभिमन्यु (पूर्व मंत्री, हरियाणा सरकार)
  • अन्नपूर्णा देवी (केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री)
  • विवेक ठाकुर (राज्यसभा सांसद)

बीजेपी ने नियुक्त किए ये संगठन प्रभारी

लोकसभा सांसद संजय भाटिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बीजेपी संगठन प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा बीजेपी ने बिहार के विधायक संजीव चौरसिया को बृज, राष्ट्रीय मंत्री वाई सत्या कुमार को अवध, राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता को कानपुर, राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन को गोरखपुर और सह-प्रभारी (यूपी) सुनील ओझा को काशी का संगठन प्रभारी बनाया है।

UP: अगर आपके पास हैं ये प्रमाण पत्र, तो लेखपाल भर्ती में मिलेगी वरीयता

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से जिनके पास ये सर्टिफिकेट होंगे, उन्हें भर्ती में वरीयता या छूट प्रदान की जाएगी

✫ यूपी सरकार के किसी विभाग में कार्यरत कर्मचारी का पुत्र-पुत्री को छूट दी जा सकती है
✫ NCC का सर्टिफिकेट है, तो उसे भर्ती में वरीयता देना का प्रावधान है
✫ सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 10 प्रतिशत आर्थिक आरक्षण का प्रमाणपत्र जमा कराना होगा
✫यूपी या केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी संबंधित विभाग से NOC मिलने पर आरक्षण दिया जाएगा
✫राज्य या राष्ट्रीय स्तर के किसी भी खेल का प्रमाणपत्र होने पर

यूपी में धान खरीद के लिए सीएम योगी का नया आदेश

योगी सरकार ने उत्‍तर प्रदेश में धान खरीद को पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक अक्तूबर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीद के लिए किसानों के लिए बुधवार से पंजीकरण लिंक उपलब्ध करा दिया गया।

आधार में लिंक मोबाइल नम्बर अनिवार्य

पंजीकरण के लिए आधार में लिंक मोबाइल नम्बर दिया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए ऐसे किसान जिन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की प्रक्रिया में शामिल होना है, अपने आधार पंजीकरण से मोबाइल नम्बर किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर से लिंक करा लें।

सरकार प्रत्येक किसान को उसके धान के एक-एक दाने का मूल्य दिलाने के लिए नई धान खरीद नीति बना चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर बनाई गई नीति पर काम भी शुरू हो चुका है।

धान खरीद के लिए पारदर्शी व्यवस्था के लिए सरकार ने आधार में लिंक मोबाइल पर OTP आधारित पंजीकरण अनिवार्य किया है। पंजीकरण के लिए 24 घंटे में 3 बार ही OTP भेजा जाएगा। यह OTP मात्र 10 मिनट के लिए वैध होगा। किसानों को यह सुविधा भी दी गई है कि उन्हें अब बैंक विवरण पंजीकरण के समय भरना अनिवार्य नहीं होगा बल्कि भुगतान आधार से लिंक बैंक खाते में भेजा जाएगा।

 

UP: 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को योगी की सौगात

यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को सौगात दी है। सीएम योगी ने 11 फीसदी की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) व महंगाई राहत (डीआर) भत्ता देने को मंजूरी दे दी।

बता दें कि सीएम योगी ने बीते दिनों इसकी घोषणा विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान की थी। इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी किया जा सकता है।

इससे प्रदेश सरकार के 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनधारकों को सीधा लाभ होगा। इस फैसले से 01 जुलाई 2021 से कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 17 फीसदी के स्थान पर अब 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।

मोहब्बत का महीना: इश्क से लबरेज अफसानों की दुनिया

0

पुस्तक: मोहब्बत का महीना

लेखक: विपिन तिवारी

प्रकाशन: अथर्स इंक पब्लिकेशन्स

कीमत: 200 रुपए

********************************************

पुस्तक समीक्षा:

कहानियों को कहने का तरीका और जैसे का तैसा रख देने की कला ‘मोहब्बत का महीना’ में मिल जाती है। ये किताब कहानियों का संग्रह है, जिसमें कुल 8 कहानियां शामिल हैं। किताब की शुरुआत से ही इसमें नयापन होने की खुशबू आने लगती है। ‘मोहब्बत का महीना’ इसमें शामिल की गई एक कहानी है जो सबसे अलग लिखी गई है।

कहानी में नयापन और रिश्तों की बारीकियां आपको इस किताब में देखने को मिल जाएंगी। हर कहानी अपना अलग रूप लेकर आपके सामने आती है और रिश्तों, मानव मूल्यों को सीधा का सीधा आपके मन में उतर जाती हैं।
इस किताब को सबसे अलग बनाती है कहानियों को लिखने की कला। इन्हें लिखे जाने का तरीका। कहानियां शुरू होती हैं फ्लैशबैक से और सारा कुछ घुमाने के बाद आपको फिर उसी जगह पर लाकर छोड़ देती हैं जहां से आपने पढ़ना शुरू किया था। इस पूरी प्रक्रिया में आप सैर लगाकर आ जाते हैं। जैसे कोई फिल्म देख आई हो।

 

mohabbat ka mahina
mohabbat ka mahina

इसकी टाइटल कहानी ‘मोहब्बत का महीना’ की बात करें तो इसमें चार किरदारों को शामिल किया गया है। ओम, अनामिका, मानव और कल्पना। खास बात ये है कि इस कहानी में ओम ही मानव है, जबकि अनामिका और कल्पना दो अलग-अलग किरदार। ये कहानी ओम से शुरू होती है और मानव पर जाकर खत्म हो जाती है। इस बीच हुए इन चारों किरदारों के संवाद ही आपको हंसा, रुला और सहमा देने के लिए काफी हैं। इन किरदारों की तय की हुई दूरी में इनके साथ चलते हुए आपको अपनापन लगने लगता है। इनके थकान में आप खुद की थकान महसूस करते हैं। इनके रोने में खुद का रोना ढूंढ लेते हैं।

कुल मिलाकर 8 कहानियों से सजी ये किताब आपको एक अलग ही दुनिया से परिचय कराएगी। इसे लिखने के ढंग और दिल के अंदर तक समा जाने वाले संवाद आपको हमेशा याद आने वाले हैं। अगर आप इस किताब में पैसे खर्च करते हैं तो ये आपके लिए फायदे का सौदा ही साबित होने वाला है। अंत में हासिल होता है ‘मोहब्बत को मोहब्बत से जीने का तरीका’ जो अपने आप में बिल्कुल अलहदा है।

पुस्तक को इन लिंक्स के साथ खरीदें–
amazon – https://amzn.to/3kTJOl2
flipkart– https://bit.ly/3iRQSfc
लेखक के बारे में– https://vipintiwari.in/

क्या है आयुष्मान भारत योजना? जानें विस्तार से…

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों खासकर बीपीएल धारक को हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम मुहैया कराना है। इस योजना के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है।

कौन ले सकता है आयुष्मान योजना का लाभ

आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभ, गरीब, वंचित ग्रामीण, शहरी श्रमिक और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर शहरी परिवार इस योजना के पात्र हैं। दरअसल, 2011 में की गई सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (SECC-2011) के डेटाबेस में जिन व्यक्तियों के नाम मौजूद हैं, वे खुद-ब-खुद आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र हैं। उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा।

PM-JAY का लाभ लेने के लिए परिवार के आकार या उम्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है. योजना के लाभ पूरे देश में कहीं भी लागू करे जा सकते है, और इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को देश भर के किसी भी सार्वजनिक या निजी अन्तर्गत अस्पताल से कैशलेस (बिना पैसे दिये) लाभ लेने की अनुमति होगी।

कितनों को लाभ –
सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 के हिसाब से ग्रामीण इलाके के 8.03 करोड़ परिवार और शहरी इलाके के 2.33 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना (ABY) के दायरे में आएंगे। इस तरह (पीएम जय) के दायरे में 50 करोड़ लोग आएंगे, जिनको सालाना पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिल रहा है। शुरू में गरीब परिवारों को इस स्कीम का लाभ दिया जा रहा है। बाद में PM-JAY के दायरे में निम्न मध्य वर्ग, मध्य वर्ग और ऊपरी मध्य वर्ग के लोगों को भी लाया जाएगा। हालांकि,  आरोग्य योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार में सदस्यों की संख्या और उम्र की सीमा तय नहीं की गई है।

अस्पताल में लाभ लेने की प्रक्रिया –

इसकी खास बात ये है कि इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकेगा।
PM-JAY से निजी अस्पतालों को जोड़ने का काम जोरो शोरो से चल रहा है
इस योजना का लाभ लेने के लिए मरीज को अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने बीमा दस्तावेज देने होंगे।
इसके आधार पर अस्पताल इलाज के खर्च के बारे में बीमा कंपनी को सूचित कर देगा और बीमित व्यक्ति के दस्तावेजों की पुष्टि होते ही इलाज बिना पैसे देय हो सकेगा।
और सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना या किसी भी सरकारी योजना के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।

कैसे करें आवेदन –

>>सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा।
>> वेबसाइट खुलने के बाद दाहिने उपर की ओर AM I ELIGIBLE के आप्शन पर क्लिक करना होगा
>> नई विंडो खुलने के बाद मोबाइल नंबर डालना होगा फिर OTP से सुनिश्चित करना होगा
>> लॉगिन करने के पश्चात् प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में अपने परिवार की पात्रता की जांच करके दिखाए गए दो विकल्प में पहले में राज्य चुने
फिर अगले विकल्प में तीन कटैगरी मिलेंगी नाम से अपने राशन कार्ड से तथा मोबाइल नंबर से खोजे दी गई श्रेणियों में से एक को चुन सकते है| इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
>> आप इस योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 14255 पर कॉल कर सकते है