NEET-PG EXAM : लोकसभा चुनाव का असर कई बड़ी परीक्षाओं पर पड़ा है। यही कारण है कि कई परीक्षाओं की तारीख बदल गई है। इस कड़ी में नीट पीजी की परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। यह परीक्षा पहले सात जुलाई को होनी थी अब इसे 23 जून को आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि NEET PG के लिए पात्र बनने के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तारीख अपरिवर्तित रहेगी। यह तारीख 15 अगस्त है। आयोग ने यह भी बताया है कि परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। वहीं शैक्षणिक सत्र 16 सितंबर से शुरू होगा। NEET-PG EXAM 2024 date postponed

इन परीक्षाओं की भी बदली तारीख
इस बीच, श्रेष्ठा नेट्स-2024 (SHRESHTA (NETS) की परीक्षा अब 11 मई, 2024 को होगी। इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने 12 मार्च, 2024 को सार्वजनिक सूचना जारी कर बताया था कि भारत के कुछ राज्यों में चुनावों के कारण 24 मई, 2024 को परीक्षा होगी। चुनाव के कारण अब श्रेष्ठा 2024 परीक्षा 11 मई, 2024 को ही कराई जाएगी।