Thursday, July 25, 2024

केवीपीवाइ स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए आवेदन, जानिए कब और कैसी होगी परीक्षा

शिक्षा नौकरी:- किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना ( केवीपीवाइ  स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आ चुके हैं. इच्छुक विद्यार्थी 23 अगस्त तक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एग्जाम उन विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो अपनी पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं. यह परीक्षा 11 वीं से स्नातक तक के विद्यार्थी दे सकते हैं.

क्या है केवीपीवाइ परीक्षा

  • केवीपीवाइ स्कॉलरशिप परीक्षा की शुरुआत वर्ष 1999 में की गयी थी. इस परीक्षा की शुरुआत छात्रों के प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए की गयी थी.
  • केवीपीवाइ से प्रतिभावान साइंस छात्रों को फ़ेलोशिप दी जाती है.
  • फ़ेलोशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस, बेंगलुरु, की नेशनल एडवाइजरी कमेटी करती है.

आप करें आवेदन

  • केवीपीवाइ स्कॉलरशिप परीक्षा का आवेदन बेसिक साइंस के छात्र कर सकते हैं. यह परीक्षा 11वीं से लेकर स्नातक तक के सभी छात्र दे सकते हैं.
  • प्रश्नपत्र में सवाल छात्रों के शैक्षिक योग्यता के अनुसार पूछे जाते हैं. परीक्षा पास करने वाले छात्रों को फ़ेलोशिप या स्कॉलरशिप दी जाती है.

केवीपीवाइ स्कॉलरशिप  के लिए ऐसे करें आवेदन

छात्रों को केवीपीवाइ के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आप केवीपीवाइ की वेबसाइट www.kvpy.iisc.ernet.in पर जाकर आवेदन करें.

  • पूरी प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जायेगी.
  • पहले चरण में छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा
  •  दूसरे चरण में उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारियां देनी होगी और तीसरे चरण में आवेदकों को आवेदन शुल्क देने होंगे.
  • इस परीक्षा के लिए सामान्य व ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को एक हज़ार रुपये और एससी व एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच सौ रुपये देने होंगे.

(ये भी पढ़ें-  एसएससी सीजीएल टायर 1 परीक्षा को क्रैक करना है तो ये 10 टिप्स न भूले)

क्या है टेस्ट पैटर्न

  • उम्मीदवारों को इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा.
  • एप्टीट्यूड टेस्ट के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों में पूछे जाएंगे.
  • इस टेस्ट का कोई निर्धारित सिलेबस नहीं है. प्रश्न बेसिक साइंस से पूछे जाएंगे.
  • सवालों का स्तर उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता के अनुसार होगा.
  • यह परीक्षा ऑनलाइन और दो सत्रों में ली जायेगी.
  • 2पहला सत्र सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक चलेगा और दूसरा सत्र दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगा.

(ये भी पढ़ें – गेट परीक्षा 2018 का नोटिफिकेशन जारी, जानिए क्या है प्रॉसेस और कब है अंतिम तारीख ?)

अंतिम तिथि 

आप केवीपीवाइ के लिए आवेदन 27 अगस्त तक कर सकते हैं. एप्टीट्यूड टेस्ट 5 नवम्बर 2017 को ली जायेगी. परीक्षा का प्रवेश पत्र अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News