LifeStyle News :- एक समय था जब सिर्फ कुर्ती और ट्यूनिक्स में हाई लो कट आ रहे थे पर इस मानसून हाई लो ड्रेसेस ने अपनी एक अलग जगह बना ली है. अलग-अलग ड्रेसेस के वैरायटी में हाई लो कट देखने के लिए मिल रहे हैं. टॉप्स, शर्ट, स्कर्ट्स,वन पीस, गाउन और लहँगे को भी हाई लो लुक दिया जा रहा है.
मानसून में एक तरफ जहाँ दुसरे ड्रेसेस में ब्राइट और पेस्टल कलर का चलन है तो वहीँ हाई लो ड्रेसेस को सोबर और हलके रंगों में पसंद किया जा रहा है.
हाई लो शर्ट
ये पैटर्न अभी काफी ट्रेंड में है. ये आपको वेस्टर्न लुक देता है. जीन्स, जेगिंग्स, और पैन्ट्स के साथ पेयर करें. मानसून में शिफॉन की हाई लो शर्ट ट्रेंड में है. इस पूरी ड्रेस को ब्राइट-लाइट कॉम्बिनेशन में पहने. यानी ब्राइट शर्ट के साथ लाइट कलर के पैंट्स पहनें और लाइट शर्ट के साथ ब्राइट जीन्स पेयर करें.
हाई लो ट्यूनिक्स
इस पैटर्न में पहले सिर्फ एक या दो ही पैटर्न देखने के लिए मिलते थे. अब ट्यूनिक्स में कई तरह के कट के साथ इसे हाई लो लुक दिया जा रहा है. ट्यूनिक्स के साथ पेंसिल पैंट्स , लेग्गिंग्स, और सिगरेट पैंट्स को पेयर करें. हाई लो ट्यूनिक्स को ब्राइट कलर में ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
हाई लो स्कर्ट
स्कर्ट्स हमेशा से ही लड़कियों का पहला पसंद रहा है. इस सीजन स्कर्ट्स के कई वेरायटीज निकाले गए है. सभी तरह के स्कर्ट्स में हाई लो स्कर्ट का चलन सबसे ज्यादा है. इस स्कर्ट में सामने से लेंथ को काफी छोटा कर पीछे काफी लॉन्ग लुक दिया जाता है. कॉलेज गर्ल्स के लिए हाई लो स्कर्ट एक अच्छा विकल्प है. यह आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देता है.
हाई लो वन पीस
वन पीस ड्रेसेस में हाई लो पैटर्न सबसे ज्यादा चल रहा है. हाई लो वन पीस पार्टी के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. सेलिब्रिटीज को भी हाई लो वन पीस में देखा जा रहा है. हाई लो वन पीस के साथ हाई हील्स, पेंसिल हील्स काफी जंचते हैं. ऑफ़ शोल्डर हाई लो वन पीस का ज्यादा क्रेज़ मेट्रो गर्ल्स में देखने के लिए मिलता है. डिज़ाइनर हाई लो वन पीस का इस्तेमाल शादियों में भी किया जा सकता है.
[…] […]