Sunday, September 8, 2024

Vande Bharat और Humsafar समेत 22 ट्रेनों के लिए शुरू हुआ रिजर्वेशन

वंदे भारत, प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर, प्रयागराज-जयपुर समेत प्रयागराज जंक्शन एवं प्रयागराज छिवकी से शुरू एवं गुजरने वाली 22 ट्रेनों में आज (बृहस्पतिवार) सुबह से यात्री रिजर्वेशन करवा सकेंगे।

बता दें, पिछले दिनों ही सीआरबी वीके यादव ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया था। इन ट्रेनों में से 18 ट्रेनें प्रयागराज एवं चार ट्रेनें प्रयागराज छिवकी के रास्ते गुजरेंगी।

हमसफर, वंदे भारत, प्रयागराज-जयपुर, चौरीचौरा एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस, गंगा-कावेरी समेत नौ जोड़ी ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलेंगी। इसी तरह प्रयागराज छिवकी से कुल दो जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। इसके पूर्व अनलॉक होने के बाद प्रयागराज जंक्शन से 28 एवं प्रयागराज छिवकी से 12 ट्रेनों का संचालन हो रहा है।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News