देश में कोरोना की सबसे बड़ी उछाल, पिछले 24 घंटे में 95,735 नए मामले

0
531
up corona cases today, corona case in india, up corona news, corona in up. vaccine ke fayade

देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालाय की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को एक बार फिर एक दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। गुरुवार को 95,735 नए मामले सामने आए।

इन नए मामलों के साथ देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 44 लाख 65 हजार से अधिक हो गई है। लेकिन, राहत की बात यह है कि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आंकड़े के अनुसार, अब तक 34 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,172 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 75,062 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 44,65,864 हो गए हैं, जिनमें से 9,19,018 लोगों का उपचार चल रहा है और 34,71,784 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here