famoud shooter chandro tomar died

शूटर दादी के नाम से मशहूर बुजुर्ग निशानेबाज चंद्रो तोमर का कोरोना की वजह से आज निधन हो गया। 27 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनका मेरठ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

बागपत में बिनौली के जौहड़ी की वयोवृद्ध शूटर दादी चंद्रो तोमर का शुक्रवार को मेरठ मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं और उनको गुरुवार रात को ही बागपत के आनंद हॉस्पिटल से मेरठ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। दादी के स्वजनों ने उनकी मौत का कारण ब्रेन हेम्ब्रेज बताया है।

बता दें चंद्रो ने उम्र के छठे दशक में निशानेबाजी की शुरुआत की और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहीं। उनके जीवन पर बॉलीवुड फिल्म भी बनी है।