एक ओर जहां लोग ब्लैक फंगस के इलाज के लिए अस्पतालों का रुख कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ब्लैक फंगस और उसके उत्पन्न होने की वजहों को लेकर कई किस्म के दावे किए जा रहे हैं। (fact check of black fungus in onino)
कुछ दावे तो ऐसे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि घर में रखे फ्रिज और प्याज से भी ब्लैक फंगस हो सकता है। तो बता दें कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा झूठा है।
ये भी पढ़ें—
- तूफान यास को लेकर यूपी के इन जिलों में अलर्ट, भारी बारिश की संभावना
- भारत में बैन हो जाएंगे Facebook, WhatsApp और Instagram? जानें क्या हैं भारत सरकार के नए नियम
- यूपी पुलिस भर्ती : सब इंस्पेक्टर के 9027 पदों पर 15 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
क्या है फेसबुक पोस्ट में!
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा- ‘घरेलू ब्लैक फंगस से सावधान रहें। अक्सर जब आप प्याज खरीदते हैं, तो आपने उस पर एक काली परत जरूर देखी होगी। दरअसल, ये ब्लैक फंगस है। रेफ्रिजरेटर के अंदर रबर पर दिखाई देने वाली काली फिल्म भी ब्लैक फंगस है। fact check of black fungus in onino
आपको बता दें कि इस फेसबुक पोस्ट में किया गया हर दावा पूरी तरह से झूठा है। रेफ्रिजरेटर के अंदर एक काला मोल्ड बनाने वाला फंगस और प्याज पर काली परत बनाने वाला फंगस, म्यूकोरमाइकोसिस का कारण बनने वाले फंगस से बिल्कुल अलग है। इसलिए दावा झूठा है।
- तूफान यास को लेकर यूपी के इन जिलों में अलर्ट, भारी बारिश की संभावना
- भारत में बैन हो जाएंगे Facebook, WhatsApp और Instagram? जानें क्या हैं भारत सरकार के नए नियम
- यूपी पुलिस भर्ती : सब इंस्पेक्टर के 9027 पदों पर 15 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
Samachar up की अपील
समाचार यूपी ( samachar up ) भी आप सभी से अपील करता है कि फेक खबरों को शेयर करने से बचें। अगर ऐसी कोई खबर सोशल मीडिया पर दिख रही है तो उसकी जांच पड़ताल कर लें। ( fact check of black fungus in oninon)