Sunday, April 28, 2024

एयर इंडिया में नौकरी का सुनहरा मौका, सिर्फ इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

जो युवा एविएशन सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए ये एक सुनहरा अवसर है. एयर इंडिया लिमिटेड ने फ्लाइट ऑपरेशन्स ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. एविएशन सेक्टर में आपको ग्लैमर के साथ काम करने का मौका मिलता है. अगर ये अवसर एयर इंडिया से जुड़ी हो तो उम्मीदवारों की लाइन दोगुनी हो जाती है.

जानिये इन पदों की पूरी जानकारी-

(ये भी पढ़ें- खुशखबरी- एसएससी ने निकाली 57,000 रिक्तियां, 10वीं पास भी करें अप्लाई)

  • पद नाम– फ्लाइट ऑपरेशन्स ऑपरेटर
  • कुल पद-06
  • उम्मीदवारों की आयु सीमा-1 सितंबर 2017 तक आवेदकों की ऊपरी उम्र सीमा 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदन शुल्क- जनरल विद्यार्थियों के लिए 1000 रूपए व अन्य श्रेणी के उम्मीदवार निः शुल्क आवेदन कर सकते हैं.
  • शैक्षणिक योग्यता– उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए.
  • साथ ही, दसवीं और बारहवीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स में पास होना चाहिए. (ये भी पढ़ें-प्यार करने से घटता है वजन, यकीन नहीं हो रहा तो इसे पढ़िए !)
  • यहाँ होगी इंटरव्यू–  एयर इंडिया कम्युनिटी हॉल, एयर इंडिया स्टाफ हाउसिंग कॉलोनी, मीनंबक्कम, चेन्नई-600027
  • इंटरव्यू की तारीख– 07 सितंबर 2017, 9 बजे से 11 बजे तक
  • ऐसे करें आवेदन– इच्छुक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट ( www.airindia.com) पर जाकर आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर,ध्यान से भरकर निम्नलिखित पतें पर जायें- एयर इंडिया कम्युनिटी हॉल, एयर इंडिया स्टाफ हाउसिंग कॉलोनी, मीनंबक्कम, चेन्नई-600027
  • आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.
  • ये है सैलरी– 20,000 रूपए (ये भी पढ़ें-CAT काउंटडाउन- इन महत्वपूर्ण टॉपिक्स की तैयारी कर पहले प्रयास में ही क्रैक करें कैट…)

आपको बता दें, उपर्युक्त पद कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर है. जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें 5 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी दी जायेगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Latest Articles