Saturday, July 27, 2024

आखिरकार अखिलेश यादव ने इस सीट से भरा पर्चा

काफी विचार-विमर्श करने के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज से नामांकन कर दिया है। अखिलेश के लिए यह सीट इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत कन्नौज लोकसभा से ही की थी। उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सुब्रत पाठक से होगा।

नामांकन से पहले अखिलेश का ट्वीट

नामांकन से पहले अखिलेश ने कन्नौज से नामांकन की 24 साल पुरानी तस्वीर शेयर की। लिखा-फिर इतिहास दोहराया जाएगा, अब नया भविष्य बनाया जाएगा। इस पोस्ट पर शिवपाल ने लिखा-विजय भव: सर्वदा।

 

मुलायम सिंह के इस्तीफे के बाद मैदान में आए थे अखिलेश

साल 2000 में जब मुलायम सिंह यादव ने कन्नौज से इस्तीफा दिया था, तब उन्होंने अखिलेश को यहां से मैदान में उतार दिया था। मुलायम सिंह ने एक रैली में लोगों से अखिलेश को नेता बनाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था- कन्नौज वालों, मैं अपना बेटा आपको दे रहा हूं, इसे नेता बना देना। इस वाकये के 24 साल बाद अखिलेश फिर से कन्नौज के मैदान में हैं।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News