यूपी में भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। लगातार तापमान बढ़ रही है और इसके साथ ही लू से हाल-बेहाल है। बच्चों के लिए ये काफी परेशानी भरा है। इस गर्मी में बच्चे बीमार भी हो रहे हैं। इन सबको देखते हुए अब स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
यूपी में स्कूलों का समय बदला ( UP school time changed )
भीषण गर्मी को देखते हुए अब सभी विद्यालय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेंगे। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूलों में यह फैसला लागू किया जाएगा। अभी विद्यालयों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का है। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक व अभिभावक विद्यालयों का समय बदलने की मांग कर रहे थे।