Friday, July 26, 2024

BIG BREAKING: UP TET की एग्जाम 26 दिसंबर को

UP शिक्षक पात्रता परीक्षा UP TET 26 दिसंबर को होगी। एक दिन पहले पेपर लीक होने के कारण परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी। शिक्षा मंत्री डॉ. सतीष द्विवेदी ने कहा है कि छात्रों को दोबारा परीक्षा फॉर्म नहीं भरना होगा। उनके परीक्षा केंद्र भी वही रहेंगे। सिर्फ परीक्षा की तारीख घोषित होगी।

इस मामले में अब तक 23 लोग गिरफ्तार
UP TET पेपर लीक मामले में मेरठ-प्रयागराज से 23 लोग गिरफ्तार। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में STF की छापेमारी। पेपर कराने वाली कंपनी ब्लेक लिस्टेड होगी। कंपनी के कई लोग शक के घेरे में आए।यूपी के 21 लाख परीक्षार्थियों को झटका।
दो पारियों में होना था एग्जाम

बता दें, ये एग्जाम दो पारियों में होना था। पहली पारी सुबह 10 बजे से साढ़े बारह बजे तक थी। वहीं दूसरी पारी दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी। इस बार यूपी टीईटी के लिए 21,62,287 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News